पटना. राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Patna) के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्ती बरतने की तैयारी शुरू कर दी है. पटना में अब बिना मास्क के घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी. इसको लेकर धावा दल का गठन किया गया है. जो बाजार, बसों और सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के चलने वालों पर जुर्माना लगाएंगे.
ये भी पढ़ें:बोले प्रत्यय अमृत- अब बिहार में ही होगा जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट, IGIMS को दिया गया फंड
बता दें कि पटना में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. पटना में सोमवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या 61 तक पहुंच गई है. इसे देखते हुए प्रशासन की ओर आम नागरिकों के लिए जिला नियंत्रण कक्ष का हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. वहीं बिना मास्क के घर से निकलने वालों पर कार्रवाई को लेकर पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ( Patna DM Dr. Chandrashekhar Singh ) और एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने पांच धावा दल को रवाना किया.
जिलाधिकारी ने बताया कि संक्रमण के आंकड़ों की वास्तविक स्थिति की रोजाना जानकारी देने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही प्राइवेट लैब से होने वाले जांच रिपोर्ट को भी पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, पटना में अभी 9 प्राइवेट लैब को जांच की अनुमति दी गई है.
वहीं जिला निबंधन और परामर्श केंद्र में कोरोना केयर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. दूरभाष संख्या 0612-22 1908 और 0612 2249964 पर 24 घण्टे कर्मी तैनात हैं. जिले भर में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के 52 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोई भी लोग आकर जांच के लिए अपना सैंपल दे सकता है. 24 घंटे में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ें:हाल-ए-बिहार: अस्पताल में जवान बेटे को पीठ पर लादकर घूमती रही मां, नहीं मिला स्ट्रेचर-व्हीलचेयर
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP