पटना: देश में जहां कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन है और लोग अपने-अपने घरों में रह रहे हैं. वहीं, पुलिसकर्मी लगातार चौक-चौराहों पर ड्यूटी करते नजर आ रहे हैं. वो अपने कर्तव्य का निर्वहन करते नजर आ रहे हैं. लेकिन सबसे बड़ी समस्या ये है कि यह पुलिस वाले कोरोना संक्रमण को लेकर किस तरह से सावधानियां बरत रहे हैं. साथ ही सरकार की ओर से उन्हें क्या सुविधा प्रदान की गई है.
ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी
ओरल सर्जन डॉ. अमित राम ने बताया कि पुलिस वाले हमेशा रोड पर अपनी ड्यूटी में तैनात रहते हैं. साथ ही साथ ये बेसहारा और बेघर लोगों को खाना खिलाने में भी बढ़-चढ़कर सहयोग करते हैं. पुलिसकर्मी लगातार चौक-चौराहों पर ड्यूटी में भी लगे हुए हैं. लोगों को लॉकडाउन का पालन कराने में जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस वालों को सबसे पहले सोशल डिस्टेंस का पालन करना चाहिए. साथ ही मास्क और सैनिटाइजर के साथ-साथ हैंडवाश का प्रयोग करना चाहिए.
पुलिसकर्मियों को सावधानी बरतने की जरुरत
बता दें कि पुलिस हमेशा अपनी ड्यूटी में लगी रहती है. खासकर ट्रैफिक ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता है. इसी कड़ी में जब ट्रैफिक पुलिस से बात की गई तो उन लोगों ने बताया कि हम लोग अपना पूरा ख्याल रखते हैं. मास्क लगाते हैं और समय-समय पर सैनिटाइजर का उपयोग करते हैं. उन्होंने बताया कि सामाजिक कार्यकर्ता आते हैं मास्क और सैनिटाइजर के साथ हैंडवाश भी देकर जाते हैं.