पटना: राजधानी में कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं को डिलिवरी के लिए राहत भरी खबर सामने आयी है. अब एनएमसीएच में ही कोविड पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं की डिलिवरी और इलाज किया जाएगा. इसके लिए विशेष वार्ड बनाया गया है और विशेष रूप से चिकित्सीय व्यवस्था बहाल की गई है. जिसको लेकर प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने शनिवार को एनएमसीएच का निरीक्षण किया. इस दौरान कोविड- ईलाज, विधि व्यवस्था, सुरक्षा, ब्लड बैंक की समीक्षा कर एनएमसीएच के प्राचार्य और अधीक्षक को मॉनिटरिंग का निर्देश दिया.
एनएमसीएच में प्रसव की व्यवस्था
प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि कोविड पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं की सुविधा के लिए एनएमसीएच में डिलेवरी की समुचित व्यवस्था की गई है. इसके लिए महिला चिकित्सकों की विशेष रूप से तैनाती की गई है. साथ ही नवजात बच्चों की देखभाल के लिए अतिरिक्त व्यवस्था का निर्देश दिया गया है. नॉर्मल और सिजेरियन दोनों तरह की डिलेवरी की यहां सुविधा दी जाएगी. उन्कोहोंने कहा कि रोना पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं की डिलिवरी में काफी परेशानी हो रही थी. इसके लिए समुचित चिकित्सीय व्यवस्था के लिए प्रशासन के पास कई लोगों के कॉल आ रहे थे. लोगों की सुविधा का ख्याल रखते हुए कोविड पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष वार्ड की व्यवस्था की गई है. निरीक्षण के दौरान मरीज के परिजनों ने बताया कि व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है. शिकायतों पर कार्रवाई की जा रही है. कंट्रोल रूम के जरिये भी शिकायतों का निदान किया जा रहा है और अन्य व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जा रही है.
विधि व्यवस्था के लिए पुलिस चौकी स्थापित
निरीक्षण के दौरान एनएमसीएच के प्राचार्य, अधीक्षक के अलावा तीनों उपाधीक्षक, विभागाध्यक्ष, अनुमंडल अधिकारी, उप विकास आयुक्त सहित अन्य चिकित्सक, प्रशिक्षु आईएस सुमित कुमार और आईपीएस अधिकारी मानवजित सिंह भी मौजूद रहे. प्रमंडलीय आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान विभिन्न प्रशासनिक कार्यालय का भी निरीक्षण किया. वहां की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली. मरीजों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता के संबंध में भी निर्देश दिए. इसके साथ ही मरीजों को आवश्यकतानुसार अंकुरित चने और काढ़ा देने का भी निर्देश दिया. प्रमंडलीय आयुक्त ने बताया कि एनएमसीएच पटना में विधि व्यवस्था के लिए पुलिस चौकी स्थापित की गई है. वहां 24 घंटे पुलिस अधिकारियों और कर्मियों की तैनाती है. प्रमंडलीय आयुक्त ने हेल्प डेस्क काउंटर को प्रभावी रूप से क्रियान्वयन का निर्देश दिया.