ETV Bharat / state

Bihar News: स्पीकर विजय सिन्हा का निर्देश, मानसून सत्र से पहले MLA लगवा लें CORONA VACCINE

बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Speaker Vijay Sinha) ने निर्देश जारी करते हुए सभी 243 एमएलए को मानसून सत्र से पहले कोरोना टीका (COVID-19 Vaccination) लगवाने की अपील की है.

author img

By

Published : Jun 24, 2021, 4:49 AM IST

Updated : Jun 24, 2021, 12:01 PM IST

बिहार विधानसभा
बिहार विधानसभा

पटना: बिहार (Bihar) में कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) अभियान को लेकर स्पीकर विजय सिन्हा (Speaker Vijay Sinha) ने निर्देश जारी किया है. उन्होंने बिहार के सभी 243 विधायकों से अपील की है कि वे मानसून सत्र (Monsoon Session) के पहले कोरोना का टीका ले लें. तभी सत्र में शामिल होकर अपने आप को सुरक्षित महसूस कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा में खुला कोरोना नियंत्रण कक्ष, जानिए किन्हें और कैसे मिलेंगी सुविधाएं

विधायक समाज के प्रहरी
कोरोना संक्रमण के इस दौर में लोगों की मदद करना और उनके बीच जागरूकता फैलाने में जनप्रतिनिधियों की अहम भूमिका रहती है. इसी को देखते हुए बिहार विधानसभा अध्यक्ष सिन्हा ने सूबे के सभी विधायकों को मानसून सत्र के पहले कोरोना का टीका लेने को कहा है.

स्पीकर विजय सिन्हा का मानना है कि विधायक समाज के प्रहरी होते हैं. अगर वे कोरोना का टीका ले लेंगे तो लोगों में टीकाकरण को लेकर जो भय है वह खत्म हो जाएगा. आम लोग टीकाकरण के प्रति जागरूक भी होंगे.

उनका मानना है कि लगभग 80 फीसदी विधायकों ने कोरोना का टीका ले लिया है. उम्मीद है कि बाकी विधायक भी जल्द ही खुद और अपने परिजनों का टीकाकरण कराएंगे. विजय सिन्हा ने कहा कि जो कोरोना का टीका नहीं लगवा रहे हैं वे समाज के अंदर भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: पटनाः बिहार विधानसभा में कंट्रोल रूम बनकर तैयार, जानिए कैसे करेगा काम ?

विधायकों से अपील
विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने सभी विधायकों से अपने क्षेत्र में भी टीकाकरण अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जिस विधानसभा क्षेत्र में 80 फीसदी लोगों का टीकाकरण हो जाएगा. वहां के विधायकों को बिहार विधानसभा के द्वारा सम्मानित किया जाएगा. इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा.

पटना: बिहार (Bihar) में कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) अभियान को लेकर स्पीकर विजय सिन्हा (Speaker Vijay Sinha) ने निर्देश जारी किया है. उन्होंने बिहार के सभी 243 विधायकों से अपील की है कि वे मानसून सत्र (Monsoon Session) के पहले कोरोना का टीका ले लें. तभी सत्र में शामिल होकर अपने आप को सुरक्षित महसूस कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा में खुला कोरोना नियंत्रण कक्ष, जानिए किन्हें और कैसे मिलेंगी सुविधाएं

विधायक समाज के प्रहरी
कोरोना संक्रमण के इस दौर में लोगों की मदद करना और उनके बीच जागरूकता फैलाने में जनप्रतिनिधियों की अहम भूमिका रहती है. इसी को देखते हुए बिहार विधानसभा अध्यक्ष सिन्हा ने सूबे के सभी विधायकों को मानसून सत्र के पहले कोरोना का टीका लेने को कहा है.

स्पीकर विजय सिन्हा का मानना है कि विधायक समाज के प्रहरी होते हैं. अगर वे कोरोना का टीका ले लेंगे तो लोगों में टीकाकरण को लेकर जो भय है वह खत्म हो जाएगा. आम लोग टीकाकरण के प्रति जागरूक भी होंगे.

उनका मानना है कि लगभग 80 फीसदी विधायकों ने कोरोना का टीका ले लिया है. उम्मीद है कि बाकी विधायक भी जल्द ही खुद और अपने परिजनों का टीकाकरण कराएंगे. विजय सिन्हा ने कहा कि जो कोरोना का टीका नहीं लगवा रहे हैं वे समाज के अंदर भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: पटनाः बिहार विधानसभा में कंट्रोल रूम बनकर तैयार, जानिए कैसे करेगा काम ?

विधायकों से अपील
विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने सभी विधायकों से अपने क्षेत्र में भी टीकाकरण अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जिस विधानसभा क्षेत्र में 80 फीसदी लोगों का टीकाकरण हो जाएगा. वहां के विधायकों को बिहार विधानसभा के द्वारा सम्मानित किया जाएगा. इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा.

Last Updated : Jun 24, 2021, 12:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.