ETV Bharat / state

राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने लिया तैयारियों का जायजा, कहा- यादगार होगा समारोह - बोधि वृक्ष का पेड़

बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Bihar Assembly Speaker Vijay Sinha) ने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) का यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. उन्होंने विधानसभा के शताब्दी वर्ष समारोह (Centenary Year Celebration of Bihar Assembly) की तैयारियों का अंतिम रूप से जायजा लिया और उस पर संतोष जताया.

विधानसभा अध्यक्ष
विधानसभा अध्यक्ष
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 7:33 PM IST

पटना: गुरुवार को बिहार विधानसभा का शताब्दी वर्ष समारोह (Centenary Year Celebration of Bihar Assembly) होगा. इसको लेकर भव्य तैयारी की जा रही है. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Bihar Assembly Speaker Vijay Sinha) ने बुधवार को तैयारियों का अंतिम रूप से जायजा लिया. उन्होंने भवन निर्माण विभाग के सचिव और राष्ट्रपति कार्यालय के अधिकारियों के साथ एक-एक चीज के बारे में जानकारी ली.

ये भी पढ़ें: तीन दिवसीय दौर पर पटना पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक हुआ भव्य स्वागत

इस दौरान बिहार विधानसभा अध्यक्ष के विजय सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) गुरुवार को समारोह में शिरकत करेंगे. ऐसे में उससे पहले तमाम तरह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विधानसभा परिसर में कई तरह के कार्यक्रम होने हैं. पिछले कई दिनों से उसकी तैयारियां चल रही थी, अब विधानसभा पूरी तरह से सजधज कर तैयार हो गया है.

देखें रिपोर्ट

स्पीकर ने कहा कि राष्ट्रपति विधानसभा परिसर में बोधि वृक्ष (Bodhi Tree) लगाएंगे और शताब्दी स्तंभ का निर्माण का शिलान्यास करेंगे. पूरी तैयारी तय कार्यक्रम के अनुसार ही हो रही है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का कार्यक्रम यादगार बनेगा. लिहाजा हर बात का बहुत अधिक ध्यान रखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: 100 साल का इतिहास समेटे है बिहार विधानसभा भवन, जानें इतावली पुनर्जागरण शैली से निर्माण और अब तक का सफर

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बुधवार को ही पटना पहुंच चुके हैं. उनकी अगवानी के लिए सभी बड़े नेता पटना एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी, विधान परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणू देवी, भवन निर्माण मंत्री नितिन नवीन, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू पटना एयरपोर्ट पहुंचे. सभी नेताओं ने राष्ट्रपति के पटना एयरपोर्ट पहुंचने पर उनका स्वागत किया.

आपको बताएं कि विधानसभा भवन 100 साल की उपलब्धियों का इतिहास संजोए हुए है. ब्रिटिश सम्राट किंग जॉर्ज पंचम के 12 दिसंबर 1911 को दिल्ली दरबार में घोषणा के बाद 22 मार्च 2012 को बंगाल से अलग होकर बिहार और ओडिशा राज्य अस्तित्व में आया था. सर चार्ल्स स्टुअर्ट बेली पहले उप राज्यपाल बने थे. नए राज्य के विधायी प्राधिकार (Legislative Authority) के रूप में 43 सदस्यों के विधान परिषद का गठन किया गया था. इसमें 24 सदस्य निर्वाचित और 19 सदस्य राज्यपाल द्वारा मनोनीत होते थे. यही परिषद संख्या बल में बढ़ते घटते हुए 243 सदस्यों के साथ आज बिहार विधानसभा के रूप में हम लोगों के सामने है.

पटना: गुरुवार को बिहार विधानसभा का शताब्दी वर्ष समारोह (Centenary Year Celebration of Bihar Assembly) होगा. इसको लेकर भव्य तैयारी की जा रही है. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Bihar Assembly Speaker Vijay Sinha) ने बुधवार को तैयारियों का अंतिम रूप से जायजा लिया. उन्होंने भवन निर्माण विभाग के सचिव और राष्ट्रपति कार्यालय के अधिकारियों के साथ एक-एक चीज के बारे में जानकारी ली.

ये भी पढ़ें: तीन दिवसीय दौर पर पटना पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक हुआ भव्य स्वागत

इस दौरान बिहार विधानसभा अध्यक्ष के विजय सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) गुरुवार को समारोह में शिरकत करेंगे. ऐसे में उससे पहले तमाम तरह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विधानसभा परिसर में कई तरह के कार्यक्रम होने हैं. पिछले कई दिनों से उसकी तैयारियां चल रही थी, अब विधानसभा पूरी तरह से सजधज कर तैयार हो गया है.

देखें रिपोर्ट

स्पीकर ने कहा कि राष्ट्रपति विधानसभा परिसर में बोधि वृक्ष (Bodhi Tree) लगाएंगे और शताब्दी स्तंभ का निर्माण का शिलान्यास करेंगे. पूरी तैयारी तय कार्यक्रम के अनुसार ही हो रही है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का कार्यक्रम यादगार बनेगा. लिहाजा हर बात का बहुत अधिक ध्यान रखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: 100 साल का इतिहास समेटे है बिहार विधानसभा भवन, जानें इतावली पुनर्जागरण शैली से निर्माण और अब तक का सफर

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बुधवार को ही पटना पहुंच चुके हैं. उनकी अगवानी के लिए सभी बड़े नेता पटना एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी, विधान परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणू देवी, भवन निर्माण मंत्री नितिन नवीन, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू पटना एयरपोर्ट पहुंचे. सभी नेताओं ने राष्ट्रपति के पटना एयरपोर्ट पहुंचने पर उनका स्वागत किया.

आपको बताएं कि विधानसभा भवन 100 साल की उपलब्धियों का इतिहास संजोए हुए है. ब्रिटिश सम्राट किंग जॉर्ज पंचम के 12 दिसंबर 1911 को दिल्ली दरबार में घोषणा के बाद 22 मार्च 2012 को बंगाल से अलग होकर बिहार और ओडिशा राज्य अस्तित्व में आया था. सर चार्ल्स स्टुअर्ट बेली पहले उप राज्यपाल बने थे. नए राज्य के विधायी प्राधिकार (Legislative Authority) के रूप में 43 सदस्यों के विधान परिषद का गठन किया गया था. इसमें 24 सदस्य निर्वाचित और 19 सदस्य राज्यपाल द्वारा मनोनीत होते थे. यही परिषद संख्या बल में बढ़ते घटते हुए 243 सदस्यों के साथ आज बिहार विधानसभा के रूप में हम लोगों के सामने है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.