ETV Bharat / state

पटना: 9 जून से कमेटियों की बैठक का विधानसभा अध्यक्ष ने दिया निर्देश

बिहार विधानसभा की समितियों की बैठक 9 जून से निर्धारित करने का निर्देश बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने समितियों के सभापतियों को दिया है. एक दिन में 7-8 समितियों की बैठक ही एक-दूसरे से निश्चित समयांतराल पर रखने का निर्दश दिया गया है.

9 जून से कमेटियों की बैठक का विधान सभा अध्यक्ष ने दिया निर्देश
9 जून से कमेटियों की बैठक का विधान सभा अध्यक्ष ने दिया निर्देश
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 8:10 AM IST

पटना: आठ जून के बाद बिहार विधानसभा ( Bihar Assembly ) की समितियों की बैठक 9 जून से निर्धारित करने का निर्देश बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने समितियों के सभापतियों को दिया है.

बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार नियंत्रित होने के बाद लाॅकडाउन में संभावित छूट को देखते हुए 8 जून के बाद बिहार विधानसभा की समितियों की बैठक 9 जून से निर्धारित करने का निर्देश बिहार विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने समितियों के सभापतियों को दिया है.

उन्होंने एक दिन में 7-8 समितियों की बैठक ही एक-दूसरे से निश्चित समयांतराल पर रखने का निर्दश दिया, जिससे एक ही समय में काफी भीड़-भाड़ की स्थिति न हो. विजय सिन्हा ने विभिन्न समितियों के सभापतियों के साथ वर्चुअल बैठक के बाद उनसे प्राप्त सुझावों पर विचारोपरांत यह निर्णय लिया.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: हजारों शिक्षकों की वर्षों पुरानी मांग पूरी, शिक्षा विभाग ने लागू की ट्रांसफर पॉलिसी

काफी समय से समितियों की बैठक है लंबित

'कोरोना नियंत्रित जरूर हुआ है, अभी खत्म नहीं हुआ है. ऐसे में जनप्रतिनिधि होने के कारण हमारी सामाजिक जिम्मेदारी औरों से कहीं ज्यादा है. हमें अपने दायित्वों को सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए बड़ी सजगता से निभाना होगा. ताकि जनता की आकांक्षाओं पर हम खड़ा उतर सकें और अपनी विधायिका संबंधी कार्यों को भी गति दे सकें.' : विजय कुमार सिन्हा, अध्यक्ष, बिहार विधान सभा

'लाॅकडाउन के कारण काफी समय से समितियों की बैठकें लंबित हैं. कोरोना के कारण अभी हमें सतर्क, सावधान और जागरूक रहना होगा और कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन भी करना होगा.' : विजय कुमार सिन्हा, अध्यक्ष, बिहार विधान सभा

ये भी पढ़ें- Patna Corona Update: कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लगी ब्रेक, जानें कुल एक्टिव मरीजों की संख्या

कक्ष को सैनिटाइज करने का आदेश
उन्होने सभी सभापतियों के कक्ष को सैनिटाइज करने का भी निर्देश सभा सचिवालय को दिया. इस बैठक में बिहार विधानसभा की समितियों के सभापतिगण जीतन राम माॅंझी, हरि नारायण सिंह, नंद किशोर यादव, प्रेम कुमार, नरेन्द्र नारायण यादव, रामप्रवेश राय, अजीत शर्मा, कृष्ण कुमार ऋषि, बिनोद नारायण झा, सुदामा प्रसाद, चंद्रहास चैपाल, शमीम अहमद, शशिभूषण हजारी एवं आफाक आलम उपस्थित थे. साथ ही बिहार विधान सभा के प्रभारी सचिव भूदेव राय सहित सभा सचिवालय के वरीय पदाधिकारी भी बैठक में मौजूद थे.

पटना: आठ जून के बाद बिहार विधानसभा ( Bihar Assembly ) की समितियों की बैठक 9 जून से निर्धारित करने का निर्देश बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने समितियों के सभापतियों को दिया है.

बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार नियंत्रित होने के बाद लाॅकडाउन में संभावित छूट को देखते हुए 8 जून के बाद बिहार विधानसभा की समितियों की बैठक 9 जून से निर्धारित करने का निर्देश बिहार विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने समितियों के सभापतियों को दिया है.

उन्होंने एक दिन में 7-8 समितियों की बैठक ही एक-दूसरे से निश्चित समयांतराल पर रखने का निर्दश दिया, जिससे एक ही समय में काफी भीड़-भाड़ की स्थिति न हो. विजय सिन्हा ने विभिन्न समितियों के सभापतियों के साथ वर्चुअल बैठक के बाद उनसे प्राप्त सुझावों पर विचारोपरांत यह निर्णय लिया.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: हजारों शिक्षकों की वर्षों पुरानी मांग पूरी, शिक्षा विभाग ने लागू की ट्रांसफर पॉलिसी

काफी समय से समितियों की बैठक है लंबित

'कोरोना नियंत्रित जरूर हुआ है, अभी खत्म नहीं हुआ है. ऐसे में जनप्रतिनिधि होने के कारण हमारी सामाजिक जिम्मेदारी औरों से कहीं ज्यादा है. हमें अपने दायित्वों को सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए बड़ी सजगता से निभाना होगा. ताकि जनता की आकांक्षाओं पर हम खड़ा उतर सकें और अपनी विधायिका संबंधी कार्यों को भी गति दे सकें.' : विजय कुमार सिन्हा, अध्यक्ष, बिहार विधान सभा

'लाॅकडाउन के कारण काफी समय से समितियों की बैठकें लंबित हैं. कोरोना के कारण अभी हमें सतर्क, सावधान और जागरूक रहना होगा और कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन भी करना होगा.' : विजय कुमार सिन्हा, अध्यक्ष, बिहार विधान सभा

ये भी पढ़ें- Patna Corona Update: कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लगी ब्रेक, जानें कुल एक्टिव मरीजों की संख्या

कक्ष को सैनिटाइज करने का आदेश
उन्होने सभी सभापतियों के कक्ष को सैनिटाइज करने का भी निर्देश सभा सचिवालय को दिया. इस बैठक में बिहार विधानसभा की समितियों के सभापतिगण जीतन राम माॅंझी, हरि नारायण सिंह, नंद किशोर यादव, प्रेम कुमार, नरेन्द्र नारायण यादव, रामप्रवेश राय, अजीत शर्मा, कृष्ण कुमार ऋषि, बिनोद नारायण झा, सुदामा प्रसाद, चंद्रहास चैपाल, शमीम अहमद, शशिभूषण हजारी एवं आफाक आलम उपस्थित थे. साथ ही बिहार विधान सभा के प्रभारी सचिव भूदेव राय सहित सभा सचिवालय के वरीय पदाधिकारी भी बैठक में मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.