ETV Bharat / state

22 को सोनिया गांधी ने बुलाई बैठक, तेजस्वी, कुशवाहा और मांझी होंगे शामिल

कोरोना के बढ़ रहे मामलों को लेकर सोनिया गांधी बिहार महागठबंधन की सभी सहयोगी पार्टियों के साथ बैठक करेंगी. यह बैठक वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की जाएगी.

बिहार की खबर
बिहार की खबर
author img

By

Published : May 20, 2020, 8:59 PM IST

पटना: कोरोना के बढ़ रहे मामले और लागू लॉकडाउन को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बिहार के विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है. यह बैठक 22 मार्च को आयोजित की जाएगी. बैठक में बिहार महागठबंधन की सहयोगी पार्टियां आरजेडी, हम और रालोसपा के शीर्ष नेता शामिल होंगे.

सोनिया गांधी की बुलाई गई बैठक में आरजेडी से तेजस्वी यादव, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा से जीतनराम मांझी और रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा शामिल होंगे. सभी नेता अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिस्सा लेंगे. हालांकि, वीआईपी से मुकेश सहनी को इस बैठक के बारे में जानकारी नहीं दी गई है.

प्रवासी मजदूरों को लेकर नीतीश को घेरने की तैयारी!
ऐसी जानकारी है कि बैठक में नीतीश सरकार को घेरने पर भी रणनीति बनायी जाएगी. प्रवासी मजदूरों को प्रदेश वापसी में जिस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है उसको लेकर चर्चा की जाएगी. ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका फायदा उठाया जा सके.

बिहार में इसी साल चुनाव होने हैं. ऐसे में महागठबंधन सक्रिय हो गया है. वहीं, चुनावों को लेकर यह बैठक अहम मानी जा रही है.

पटना: कोरोना के बढ़ रहे मामले और लागू लॉकडाउन को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बिहार के विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है. यह बैठक 22 मार्च को आयोजित की जाएगी. बैठक में बिहार महागठबंधन की सहयोगी पार्टियां आरजेडी, हम और रालोसपा के शीर्ष नेता शामिल होंगे.

सोनिया गांधी की बुलाई गई बैठक में आरजेडी से तेजस्वी यादव, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा से जीतनराम मांझी और रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा शामिल होंगे. सभी नेता अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिस्सा लेंगे. हालांकि, वीआईपी से मुकेश सहनी को इस बैठक के बारे में जानकारी नहीं दी गई है.

प्रवासी मजदूरों को लेकर नीतीश को घेरने की तैयारी!
ऐसी जानकारी है कि बैठक में नीतीश सरकार को घेरने पर भी रणनीति बनायी जाएगी. प्रवासी मजदूरों को प्रदेश वापसी में जिस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है उसको लेकर चर्चा की जाएगी. ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका फायदा उठाया जा सके.

बिहार में इसी साल चुनाव होने हैं. ऐसे में महागठबंधन सक्रिय हो गया है. वहीं, चुनावों को लेकर यह बैठक अहम मानी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.