पटना: कोरोना के बढ़ रहे मामले और लागू लॉकडाउन को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बिहार के विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है. यह बैठक 22 मार्च को आयोजित की जाएगी. बैठक में बिहार महागठबंधन की सहयोगी पार्टियां आरजेडी, हम और रालोसपा के शीर्ष नेता शामिल होंगे.
सोनिया गांधी की बुलाई गई बैठक में आरजेडी से तेजस्वी यादव, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा से जीतनराम मांझी और रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा शामिल होंगे. सभी नेता अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिस्सा लेंगे. हालांकि, वीआईपी से मुकेश सहनी को इस बैठक के बारे में जानकारी नहीं दी गई है.
-
बिहार चुनाव: बोले सुशील मोदी- इस बार संभव है वोटरों को बूथ पर न जाना पड़े#BiharElection @CEOBihar @SushilModi
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) May 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/ngUO7F2Fh0
">बिहार चुनाव: बोले सुशील मोदी- इस बार संभव है वोटरों को बूथ पर न जाना पड़े#BiharElection @CEOBihar @SushilModi
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) May 20, 2020
https://t.co/ngUO7F2Fh0बिहार चुनाव: बोले सुशील मोदी- इस बार संभव है वोटरों को बूथ पर न जाना पड़े#BiharElection @CEOBihar @SushilModi
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) May 20, 2020
https://t.co/ngUO7F2Fh0
प्रवासी मजदूरों को लेकर नीतीश को घेरने की तैयारी!
ऐसी जानकारी है कि बैठक में नीतीश सरकार को घेरने पर भी रणनीति बनायी जाएगी. प्रवासी मजदूरों को प्रदेश वापसी में जिस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है उसको लेकर चर्चा की जाएगी. ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका फायदा उठाया जा सके.
बिहार में इसी साल चुनाव होने हैं. ऐसे में महागठबंधन सक्रिय हो गया है. वहीं, चुनावों को लेकर यह बैठक अहम मानी जा रही है.