पटना: बांकीपुर विधानसभा सीट से इस बार सिने स्टार शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा को टिकट दिया गया है. लव सिन्हा पटना स्थित पार्टी कार्यालय से नामांकन के लिए अपने समर्थकों के साथ निकले. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले अपनी मां पूनम सिन्हा का आशीर्वाद लिया, जिसके बाद वे कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने शक्ति सिंह गोहिल और अखिलेश सिंह से मुलाकात की और उनके साथ ही नामांकन दाखिल करने के लिए निकले.
प्रचार अभियान के लिए पटना आएंगी सोनाक्षी
नामांकन के बाद लव सिन्हा ने विधानसभा क्षेत्र में प्रचार और जनसंपर्क अभियान को और भी तेज कर दिया है. अपने भाई के प्रचार अभियान में शामिल होने के लिए जल्द ही बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा भी पटना पहुंचेगी. इस बात की जानकारी सोनाक्षी की मां पूनम सिन्हा ने दी है.
'परिवारवाद के सवाल पर दिया जबाव'
परिवारवाद के सवाल पर लव सिन्हा ने कहा कि बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक नितिन नवीन के पिता ने अपने बेटे को राजनीतिक विरासत सौंपी. उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि बीजेपी से परिवारवाद मामले पर सवाल नहीं पूछे जाते हैं. परिवारवाद के आरोप को नकारते हुए लव सिन्हा ने कहा कि उन्होंने अपने पिता के साथ मिलकर कंधे से कंधा मिलाकर जमीनी स्तर पर लोगों के लिए कार्य किये हैं. इस वजह से उनको पार्टी ने टिकट दिया है.
पैराशूट प्रत्याशी के सवाल पर लव सिन्हा ने कहा कि वर्तमान हालात के बारे में सोचा नहीं जा रहा है. विकास के मामले पर सब मौन हैं. उन्होंंने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौपठ हो चुका है. स्कूली बच्चे शराब की होम डिलिवरी कर रहे हैं. इसलिए वर्तमान हालात को बदलने के लिए ही वे अपने पिता से शिक्षा लेकर चुनावी मैदान में उतरे हैं.
तीन चरण में होंगे चुनाव
बता दें कि बिहार विधानसभा के 243 सीट के लिए तीन चरणों में मतदान होने हैं. मतदान 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को होगा. जबकि, मतों की गणना 10 नवंबर को होगी. पहले चरण के चुनाव में 16 जिले के 71 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि 3 नवंबर को दूसरे चरण के लिए 17 जिले के 94 सीट और 7 नवंबर को तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान होगा.