ETV Bharat / state

सोना सिंह का 'कमर मुचुकईले ए ईयरउ' होली गाना मचा रहा धूम, रिलीज होते ही लाखों लोगों ने देखा - सोना सिंह का होली गाना

लोकप्रिय सिंगर सोना सिंह ने भोजपुरी दर्शकों को नया तोहफा दिया है. गाने के बोल है ,'कमर मुचुकईले ए ईयरउ'. ये गाना 26 मार्च को रिलीज हुआ है और सिर्फ एक ही दिन में गाने के लाखों व्यूज हो चुके हैं. शानदार रिस्पॉन्स पर सोना सिंह ने कहा- "यह सब मेरे फैन्स और भोजपुरिया दर्शकों का प्यार है.

सोना सिंह का 'कमर मुचुकईले ए ईयरउ' होली गाना
सोना सिंह का 'कमर मुचुकईले ए ईयरउ' होली गाना
author img

By

Published : Mar 29, 2021, 9:23 AM IST

पटनाः होली का जश्न आज के दौर में कहीं न कहीं भोजपुरी गानों के बिना अधूरा है. आज पूरा देश होली के रंगों में सराबोर है. भोजपुरी जगत के तमाम गायकों के होली के गाने इस त्योहार में दम भर रहा है. इस बीच लोकप्रिय सिंगर सोना सिंह ने भी भोजपुरी दर्शकों को नया तोहफा दिया है. गाने के बोल है , 'कमर मुचुकईले ए ईयरउ'. लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः गरदा उड़ा रहा पवन सिंह का 'छोटकी ननदी रे', फैंस बोले- मजा आ गया भाई

26 मार्च को रिलीज हुआ गाना
भोजपुरी सिनेमा की चर्चित गायिका सोना सिंह अपना नया होली गान लेकर आई हैं, जिसका नाम, 'कमर मुचुकईले ए ईयरउ' है. सोना सिंह का ये गाना 26 मार्च को रिलीज हुआ है और सिर्फ एक ही दिन में गाने के लाखों व्यूज हो चुके हैं. इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

"यह सब दर्शकों का प्यार"
अपने इस गीत पर मिल रहे शानदार रिस्पॉन्स पर सोना सिंह ने कहा- "यह सब मेरे फैन्स और भोजपुरिया दर्शकों का प्यार है. यह होली गीत मेरे लिए बहुत खास है जिसकी शूटिंग पर भी हमने खूब एन्जॉय किया था और अब दर्शक इस गाने को एन्जॉय कर रहे हैं."

सोना सिंह का जबरदस्त गाना
सोना सिंह का जबरदस्त गाना

इसे भी पढे़ंः रोहतास: भोजपुरी के दिग्गजों ने ETV भारत पर बांधा समा, सुनाए गीत

आप यहां सुन सकते हैं गाना
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत सोना सिंह का ये गीत सोशल मीडिया पर रिलीज होने के साथ ही धूम मचा रहा है. इस गीत के गीतकार हैं कन्हैया पांडे और संगीतकार रौशन सिंह हैं. इस वीडियो सॉन्ग के डायरेक्टर राहुल यादव हैं और इसके संयोजक गोलू सिंह हैं जबकि म्यूजिक राइट्स वर्ल्डवाईड रिकॉर्डस भोजपुरी के पास है.

पटनाः होली का जश्न आज के दौर में कहीं न कहीं भोजपुरी गानों के बिना अधूरा है. आज पूरा देश होली के रंगों में सराबोर है. भोजपुरी जगत के तमाम गायकों के होली के गाने इस त्योहार में दम भर रहा है. इस बीच लोकप्रिय सिंगर सोना सिंह ने भी भोजपुरी दर्शकों को नया तोहफा दिया है. गाने के बोल है , 'कमर मुचुकईले ए ईयरउ'. लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः गरदा उड़ा रहा पवन सिंह का 'छोटकी ननदी रे', फैंस बोले- मजा आ गया भाई

26 मार्च को रिलीज हुआ गाना
भोजपुरी सिनेमा की चर्चित गायिका सोना सिंह अपना नया होली गान लेकर आई हैं, जिसका नाम, 'कमर मुचुकईले ए ईयरउ' है. सोना सिंह का ये गाना 26 मार्च को रिलीज हुआ है और सिर्फ एक ही दिन में गाने के लाखों व्यूज हो चुके हैं. इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

"यह सब दर्शकों का प्यार"
अपने इस गीत पर मिल रहे शानदार रिस्पॉन्स पर सोना सिंह ने कहा- "यह सब मेरे फैन्स और भोजपुरिया दर्शकों का प्यार है. यह होली गीत मेरे लिए बहुत खास है जिसकी शूटिंग पर भी हमने खूब एन्जॉय किया था और अब दर्शक इस गाने को एन्जॉय कर रहे हैं."

सोना सिंह का जबरदस्त गाना
सोना सिंह का जबरदस्त गाना

इसे भी पढे़ंः रोहतास: भोजपुरी के दिग्गजों ने ETV भारत पर बांधा समा, सुनाए गीत

आप यहां सुन सकते हैं गाना
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत सोना सिंह का ये गीत सोशल मीडिया पर रिलीज होने के साथ ही धूम मचा रहा है. इस गीत के गीतकार हैं कन्हैया पांडे और संगीतकार रौशन सिंह हैं. इस वीडियो सॉन्ग के डायरेक्टर राहुल यादव हैं और इसके संयोजक गोलू सिंह हैं जबकि म्यूजिक राइट्स वर्ल्डवाईड रिकॉर्डस भोजपुरी के पास है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.