पटना: बिहार के पटना मे संपत्ति विवाद (Property Dispute In Patna) में कलयुगी बेटे और बहू ने अपने मां-बाप की पिटाई कर दी है. जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र में संपत्ति विवाद में मां-बाप की पिटाई कर दी गई है. घायल मां ने थाने में आवेदन देकर अपने बेटे और बहु के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में छानबीन में जुटी है. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- एक इंच जमीन के विवाद में युवक को बिजली के तारों पर फेंका, झुलसकर दर्दनाक मौत
दरअसल यह मामला जिले के नौबतपुर थाना इलाके (Naubatpur Police Station Area) का है. जहां आपसी पारिवारिक विवाद में बेटे और बहु ने मिलकर अपने मां-बाप की जमकर पिटाई कर दी है. इस घटना में मां संगीता देवी बुरी तरह घायल हो गयी है. जिसे इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. इस मारपीट का वीडियो को स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जिसके बाद यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
मां ने किया बेटे के खिलाफ एफआईआर: घायल हुई महिला का नाम संगीता देवी बताया जा रहा है. जिसने नौबतपुर थाने में अपने बेटे और बहू के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि वृद्ध व्यक्ति कमलेश कुमार के दो बेटे हैं. जिसमें राहुल कुमार और डब्लू शामिल है. इस मामले की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि घर में बड़ा बेटा राहुल कुमार संपत्ति विवाद को लेकर हमेशा झगड़ा करता है. इसी बीच बेटे राहुल के साथ मां संगीता देवी और हमसे विवाद शुरू हो गया. इसी विवाद में बात इतना बढ़ गया कि उसने और उसकी पत्नी ने मां पर हमला कर दिया. जिसके बाद हमने छुड़ाने की कोशिश की तब उसने हमें भी बेरहमी से पीटा है. जिसके बाद मां संगीता देवी बुरी तरह घायल हो गई जिन्हें इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ेंः रोहतास में दो पक्षों में मारपीट, जमकर चले ईंट-पत्थर, घायल महिला की मौत
"मोहम्मदपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर बेटे का मां बाप के साथ बहस हुआ जिसके बाद मारपीट का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वीडियो की जांच पड़ताल चल रही है. वहीं घायल संगीता देवी ने अपने बेटे बहू के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस इस वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी हुई है."- मो. रफीकुल रहमान, थानाअध्यक्ष, नौबतपुर