ETV Bharat / state

Bihar News: शिक्षकों के 15% वेतन वृद्धि के लिए सॉफ्टवेयर तैयार, लागू होने में लगेगा इतना समय

शिक्षकों के 15 फीसदी वेतन वृद्धि के लिए सॉफ्टवेयर तैयार कर लिया गया है. उम्मीद है कि अगले एक से दो महीने में इसे लागू भी कर दिया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर..

शिक्षा विभाग
शिक्षा विभाग
author img

By

Published : Dec 18, 2021, 10:44 AM IST

Updated : Dec 18, 2021, 11:52 AM IST

पटनाः बिहार में लाखों शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने और वेतन वृद्धि (Pay Raise of Bihar Teacher) लागू करने की तैयारी अब आखिरी चरण में है. अगले एक या दो महीने में इसे लागू करने की संभावना है. 15 प्रतिशत वेतन वृद्धि (15 Percent Salary Hike For Teachers) के लिए ऑनलाइन सॉफ्टवेयर का प्रजेंटेशन सफल रहा है और अब इस पर सभी जिलों से सलाह मांगी गई है.

इसे भी पढ़ें- नीतीश सरकार के 15 साल.. फिर भी शिक्षा बदहाल, कॉमन स्कूल सिस्टम से सुधरेगी व्यवस्था?

शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कक्षा एक से 12 तक के करीब साढ़े तीन लाख शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतन में नए साल में 2010 रुपये से लेकर 5120 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी. शुक्रवार को शिक्षा विभाग में नियोजित शिक्षकों (15 Percent Salary Hike For Teachers ) के मूल वेतन में 15 फीसदी की गणना के लिए कैलकुलेटर का प्रेजेंटेशन हुआ.

माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार के साथ प्रदेश के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित अफसर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े. कैलकुलेटर के साथ समूचा डाटा जिलावार जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भी दे दिया गया है, ताकि वे वेतन का सत्यापन अपने स्तर पर कर लें. सभी जिलों को 7 दिन में केलकुलेटर के जरिए डाटा क्रॉस चेक करने का निर्देश दिया गया है, ताकि कहीं कोई परेशानी नहीं हो. 7 दिनों के बाद इस पर काम शुरू हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें- 4 साल से नहीं मिला वेतन.. डिप्टी CM के गार्ड ने पैरवी के लिए मांगे डेढ़ लाख, बदतमीजी भी की: शिक्षिका

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक तैयार किया गया कैलकुलेटर बहु-विकल्पीय है. इसका संख्यात्मक विस्तार सामान्य कैलकुलेटर से अधिक होगा. इस कैलकुलेटर में शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के मूल वेतन में 1.15 से गुणा कर जो राशि आयेगी, उसे पे मैट्रिक्स के सापेक्ष अथवा ठीक ऊपर के लेवल के अनुसार निर्धारित करते हुए वेतन जारी किया जायेगा. इस तरह कैलकुलेटर में निर्धारित पे मैट्रिक्स फीड कर दिया जायेगा.

आपको बता दें कि बिहार सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले ही बिहार के नियोजित शिक्षकों को 15 फीसदी वेतन वृद्धि देने की घोषणा की थी और इसका अनुपालन एक अप्रैल 2021 से होना था लेकिन कैलकुलेटर तैयार नहीं होने की वजह से इसमें लगातार देरी होती गई. लेकिन इसके अगले एक से दो महीने में लागू होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- 25 साल के बकाए वेतन में से सिल्क मिलकर्मियों को मिला 6 माह का वेतन, शाहनवाज हुसैन बोले- पाई-पाई चुकाएगी सरकार

हाल ही शिक्षा विभाग ने प्राथमिक विद्यालयों से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 3.5 लाख शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के 15 प्रतिशत बढ़े वेतन भुगतान के लिए वेतन निर्धारित करने का गजट जारी किया था. इसकी अधिसूचना 12 नवंबर को ही जारी हो चुकी है. उल्लेखनीय है कि पंचायती राज एवं नगर निकाय शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए 5200 से 20200 के वेतनमान के साथ ग्रेड पे क्रमशः 2000, 2400 एवं 2800 लागू है. वेतनमान 5200-20200 की स्केल के आधार पर पूर्व में निर्धारित पे मैट्रिक्स को अब इस प्रकार निर्धारित किया गया है.

ग्रेड पे00200024002800
इंट्री पे5200720076008000
115380212902248023650
215850219402315024360
316330226002386025100
416830232802458025860
517340239802533026640
617860247102610027440
7
18400254502689028270
8
18960262102771029120
9
19530270102855030000
10
20120278202941030910
1120730286603030031840
1221360
295303122032790
13
22000304203216033780
14
22670313403312034800
15
23360322903413035850
16
24060332603516036930
1724790
342603622038050
1825530353003731039200


ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः बिहार में लाखों शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने और वेतन वृद्धि (Pay Raise of Bihar Teacher) लागू करने की तैयारी अब आखिरी चरण में है. अगले एक या दो महीने में इसे लागू करने की संभावना है. 15 प्रतिशत वेतन वृद्धि (15 Percent Salary Hike For Teachers) के लिए ऑनलाइन सॉफ्टवेयर का प्रजेंटेशन सफल रहा है और अब इस पर सभी जिलों से सलाह मांगी गई है.

इसे भी पढ़ें- नीतीश सरकार के 15 साल.. फिर भी शिक्षा बदहाल, कॉमन स्कूल सिस्टम से सुधरेगी व्यवस्था?

शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कक्षा एक से 12 तक के करीब साढ़े तीन लाख शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतन में नए साल में 2010 रुपये से लेकर 5120 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी. शुक्रवार को शिक्षा विभाग में नियोजित शिक्षकों (15 Percent Salary Hike For Teachers ) के मूल वेतन में 15 फीसदी की गणना के लिए कैलकुलेटर का प्रेजेंटेशन हुआ.

माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार के साथ प्रदेश के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित अफसर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े. कैलकुलेटर के साथ समूचा डाटा जिलावार जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भी दे दिया गया है, ताकि वे वेतन का सत्यापन अपने स्तर पर कर लें. सभी जिलों को 7 दिन में केलकुलेटर के जरिए डाटा क्रॉस चेक करने का निर्देश दिया गया है, ताकि कहीं कोई परेशानी नहीं हो. 7 दिनों के बाद इस पर काम शुरू हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें- 4 साल से नहीं मिला वेतन.. डिप्टी CM के गार्ड ने पैरवी के लिए मांगे डेढ़ लाख, बदतमीजी भी की: शिक्षिका

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक तैयार किया गया कैलकुलेटर बहु-विकल्पीय है. इसका संख्यात्मक विस्तार सामान्य कैलकुलेटर से अधिक होगा. इस कैलकुलेटर में शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के मूल वेतन में 1.15 से गुणा कर जो राशि आयेगी, उसे पे मैट्रिक्स के सापेक्ष अथवा ठीक ऊपर के लेवल के अनुसार निर्धारित करते हुए वेतन जारी किया जायेगा. इस तरह कैलकुलेटर में निर्धारित पे मैट्रिक्स फीड कर दिया जायेगा.

आपको बता दें कि बिहार सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले ही बिहार के नियोजित शिक्षकों को 15 फीसदी वेतन वृद्धि देने की घोषणा की थी और इसका अनुपालन एक अप्रैल 2021 से होना था लेकिन कैलकुलेटर तैयार नहीं होने की वजह से इसमें लगातार देरी होती गई. लेकिन इसके अगले एक से दो महीने में लागू होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- 25 साल के बकाए वेतन में से सिल्क मिलकर्मियों को मिला 6 माह का वेतन, शाहनवाज हुसैन बोले- पाई-पाई चुकाएगी सरकार

हाल ही शिक्षा विभाग ने प्राथमिक विद्यालयों से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 3.5 लाख शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के 15 प्रतिशत बढ़े वेतन भुगतान के लिए वेतन निर्धारित करने का गजट जारी किया था. इसकी अधिसूचना 12 नवंबर को ही जारी हो चुकी है. उल्लेखनीय है कि पंचायती राज एवं नगर निकाय शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए 5200 से 20200 के वेतनमान के साथ ग्रेड पे क्रमशः 2000, 2400 एवं 2800 लागू है. वेतनमान 5200-20200 की स्केल के आधार पर पूर्व में निर्धारित पे मैट्रिक्स को अब इस प्रकार निर्धारित किया गया है.

ग्रेड पे00200024002800
इंट्री पे5200720076008000
115380212902248023650
215850219402315024360
316330226002386025100
416830232802458025860
517340239802533026640
617860247102610027440
7
18400254502689028270
8
18960262102771029120
9
19530270102855030000
10
20120278202941030910
1120730286603030031840
1221360
295303122032790
13
22000304203216033780
14
22670313403312034800
15
23360322903413035850
16
24060332603516036930
1724790
342603622038050
1825530353003731039200


ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 18, 2021, 11:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.