ETV Bharat / state

पटनाः साइकिल से घूम-घूमकर सस्ते दाम पर प्याज बेच रहे हैं विनय कुमार - सस्ते दाम पर प्याज बेच रहे समाजसेवी

प्याज महंगा होने के बाद राजधानी पटना में सबसे पहले बिस्कोमान ने ₹35 किलो प्याज बेचना शुरू किया. हालांकि काउंटर पर ज्यादा भीड़ होने के कारण जिला प्रशासन ने यातायात का हवाला देकर बिस्कोमान को प्याज बेचना बंद करवा दिया.

patna
साइकिल से घूम-घूम कर सस्ते दाम पर प्याज बेच रहे समाजसेवी
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 10:59 AM IST

पटनाः पूरे देश में प्याज की कीमतें आसमान छू रही है. वहीं, इस पर जमकर सियासत भी हो रही है. सियासी चेहरे से लेकर कई समाजसेवी पटना में सस्ते दाम पर प्याज बेचते नजर आये. हालांकि राजधानीवासियों को अभी भी 100 रुपये प्रति किलो प्याज खरीदना पड़ रहा है. वहीं, पटना की सड़कों पर एक समाजसेवी साइकिल से घूम-घूमकर सस्ते दाम पर प्याज बेच रहे हैं.

कवि विनय कुमार साव राजधानी के मीठापुर मंडी में दुकान चलाते हैं. जो फिलहाल साइकिल से घूम-घूमकर मात्र ₹50 किलो प्याज बेच रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह एक सप्ताह से मीठापुर मंडी में प्याज बेच रहे हैं. विनय कुमार का कहना है कि महंगा होने के कारण कई घरों में बिना प्याज की सब्जियां बन रही हैं. उन्होंने बताया कि सस्ते दाम पर प्याज बेचकर नुकसान जरूर उठा रहे हैं, लेकिन लोगों की दुआएं भी मिल रही है.

patna
कवि विनय कुमार साव

इस मुहिम की लोग कर रहे प्रशंसा
विनय कुमार ने बताया कि जब तक प्याज की कीमत कम नहीं होती, तब तक साइकिल पर घूम-घूम कर वो कम कीमत पर प्याज बेचते रहेंगे. वो इसे एक मिशन की तरह देख रहे हैं. उनकी इस पहल की लोग प्रशंसा कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि उनके घरों में कई दिनों में बिना प्याज के सब्जी बन रही थी. कम कीमत पर प्याज मिलने के बाद वो इसका सेवन करेंगे.

प्याज बेचते समाजसेवी

कम कीमत पर पप्पू यादव बेच चुके हैं प्याज
बता दें कि प्याज महंगा होने के बाद राजधानी पटना में सबसे पहले बिस्कोमान ने ₹35 किलो प्याज बेचना शुरू किया. हालांकि काउंटर पर ज्यादा भीड़ होने के कारण जिला प्रशासन ने यातायात का हवाला देकर बिस्कोमान को प्याज बेचना बंद करवा दिया. उसके बाद जाप संरक्षक पप्पू यादव ने सड़क पर उतरकर प्याज बेचना शुरू किया. उन्होंने बीजेपी कार्यालय, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के आवास के बाहर फिर लोक जनशक्ति पार्टी कार्यालय के सामने प्याज बेचकर सरकार को आईना दिखाया था.

पटनाः पूरे देश में प्याज की कीमतें आसमान छू रही है. वहीं, इस पर जमकर सियासत भी हो रही है. सियासी चेहरे से लेकर कई समाजसेवी पटना में सस्ते दाम पर प्याज बेचते नजर आये. हालांकि राजधानीवासियों को अभी भी 100 रुपये प्रति किलो प्याज खरीदना पड़ रहा है. वहीं, पटना की सड़कों पर एक समाजसेवी साइकिल से घूम-घूमकर सस्ते दाम पर प्याज बेच रहे हैं.

कवि विनय कुमार साव राजधानी के मीठापुर मंडी में दुकान चलाते हैं. जो फिलहाल साइकिल से घूम-घूमकर मात्र ₹50 किलो प्याज बेच रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह एक सप्ताह से मीठापुर मंडी में प्याज बेच रहे हैं. विनय कुमार का कहना है कि महंगा होने के कारण कई घरों में बिना प्याज की सब्जियां बन रही हैं. उन्होंने बताया कि सस्ते दाम पर प्याज बेचकर नुकसान जरूर उठा रहे हैं, लेकिन लोगों की दुआएं भी मिल रही है.

patna
कवि विनय कुमार साव

इस मुहिम की लोग कर रहे प्रशंसा
विनय कुमार ने बताया कि जब तक प्याज की कीमत कम नहीं होती, तब तक साइकिल पर घूम-घूम कर वो कम कीमत पर प्याज बेचते रहेंगे. वो इसे एक मिशन की तरह देख रहे हैं. उनकी इस पहल की लोग प्रशंसा कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि उनके घरों में कई दिनों में बिना प्याज के सब्जी बन रही थी. कम कीमत पर प्याज मिलने के बाद वो इसका सेवन करेंगे.

प्याज बेचते समाजसेवी

कम कीमत पर पप्पू यादव बेच चुके हैं प्याज
बता दें कि प्याज महंगा होने के बाद राजधानी पटना में सबसे पहले बिस्कोमान ने ₹35 किलो प्याज बेचना शुरू किया. हालांकि काउंटर पर ज्यादा भीड़ होने के कारण जिला प्रशासन ने यातायात का हवाला देकर बिस्कोमान को प्याज बेचना बंद करवा दिया. उसके बाद जाप संरक्षक पप्पू यादव ने सड़क पर उतरकर प्याज बेचना शुरू किया. उन्होंने बीजेपी कार्यालय, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के आवास के बाहर फिर लोक जनशक्ति पार्टी कार्यालय के सामने प्याज बेचकर सरकार को आईना दिखाया था.

Intro:एंकर पूरे देश में जहां प्याज का कीमत आसमान छू रहा है राजधानी पटना में अभी भी प्याज ₹100 किलो मिल रहा है वही पटना के सड़कों पर एक समाजसेवी साइकिल से घूम घूम कर लोगों के बीच ₹50 किलो ही प्याज बेच रहे हैं प्याज महंगा होने के बाद राजधानी पटना में सबसे पहले बिस्कोमान ने ₹35 किलो प्याज बेचना शुरू किया लेकिन काउंटर पर ज्यादा भीड़ होने के कारण प्रशासन के द्वारा यातायात का हवाला देकर बिस्कोमान को प्याज बेचना बंद करवा दिया गया उसके बाद जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव सड़क पर उतरकर प्याज बेचना शुरू किया सबसे पहले भाजपा कार्यालय उसके बाद उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के आवास के बाहर उसके बाद लोक जनशक्ति पार्टी कार्यालय के सामने उन्होंने प्याज बेचकर सरकार को आईना दिखाया और प्याज पॉलिटिक्स की अब पटना के सड़कों पर समाजसेवी साइकिल से घर-घर कि आज बेचते नजर आते हैं


Body:जी हां पटना के मीठापुर मंडी में ही अपने दुकान चला रहे कवि विनय कुमार साव आजकल साइकिल से मात्र ₹50 किलो प्याज बेचते नजर आते हैं उनका दावा है कि वह 1 सप्ताह से मीठापुर मंडी में घूम-घूम कर ₹50 किलो प्याज बेचते हैं उनका कहना है कि नुकसान सहकर भी हम लोगों तक प्याज इसीलिए पहुंचा रहे हैं क्योंकि यह एक समाज सेवा है और लोगों की दुआएं हमें काम आएगी उन्होंने कहा कि प्याज खाने के लिए महंगाई के कारण लोग तरस रहे हैं और इस समय में हमने सोचा कि नुकसान सहकर के ही अगर हम लोगों के पास मात्र एक 1 किलो प्याज ₹50 के हिसाब से पहुंचाएंगे निश्चित तौर पर लोग हमें दुआएं देंगे वह अपने इस काम को समाजसेवा मानते हैं और साफ-साफ यह कहते नजर आते हैं कि भले ही हमें ऐसा करने में नुकसान होता हो लेकिन उनके दुआओं से हमें काफी लाभ पहुंच रहा है और जब तक प्याज का दाम कम नहीं होगा हम आधी कीमत में इसी तरह साइकिल से प्याज बेचते रहेंगे उनका यह भी मानना है कि अगर हम साइकिल से एक 1 किलो प्याज लोगों के बीच जाकर भेजते हैं तो उसमें प्रशासन को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी और हमारा जो मिशन है लोगों के सेवा करने का वह भी पूरा हो जाएगा


Conclusion:विनायक कुमार साहू से प्याज खरीद कर भी लोग काफी खुशी महसूस करते हैं आम नागरिक जिन्हें ₹50 किलो के हिसाब से प्याज मिलता है उनका साफ साफ कहना है कि निश्चित तौर पर यह एक समाज सेवा है और जिस दिन से प्याज महंगा हुआ था आज हम पहली बार प्याज खरीदे हैं भले ही पटना के सड़कों पर राजनेता या बिस्कोमान सस्ते दर पर प्याज बेचा हो लेकिन जिस तरह एक समाजसेवी पटना के सड़कों पर साइकिल से सस्ता प्याज बेचते नजर आते हैं निश्चित तौर पर उन्हें देखने से ऐसा लगता है कि उनमें समाज सेवा का जुनून है क्योंकि वह मानते हैं कि लोगों की दुआओं से ही हमें लाभ मिलेगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.