पटना: देशभर में कोरोनावायरस को लेकर लॉकडाउन है लेकिन पोस्टल डिपार्टमेंट अपना काम कर रहा है और जीपीओ लगातार ग्राहकों को अपनी सेवा दे रहा है. हालांकि जीपीओ में जाने वाले सभी कर्मचारी और ग्राहक सोशल डिस्टेंसिंग मेन्टेन कर रहे हैं.
यहां ग्राहकों के बैठने के लिए पहले से ही दूरी बनाकर कुर्सियां लगाई गई हैं. उन्हें एक-एक कर काउंटर पर भेजा जाता है. जीपीओ परिसर में ग्राहकों के लिए साबुन और सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. पहले उनका हाथ धुलाया जाता है और उसके बाद ही उन्हें सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए कुर्सी पर बैठने दिया जाता है.
सभी पोस्ट ऑफिस में सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन
बिहार के चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार का कहना है कि प्रधानमंत्री ने जिस तरह लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंस की बात कही है उसका पालन निश्चित तौर पर हमारा विभाग कर रहा है. जहां जहां भी पोस्ट ऑफिस खुले हुए हैं, सभी जगहों पर इस तरह की व्यवस्था हम लोगों ने कर रखी है.