पटना: मसौढ़ी थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने होली के अवसर पर शराब की तस्करी के लिए ले जा रहे शराब की बड़ी खेप बरामद की है. साथ ही पुलिस ने 2 शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- रोहतास: मुंबई हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन से अंग्रेजी शराब बरामद
जब्त शराब की कीमत लाखों में बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एनएच-83 के रास्ते से नादौल होते हुए एक ऑटो से भारी मात्रा में शराब की खेप ले जाई जा रही है. इसी सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते पुलिस ने एनएच पर घेराबंदी की और ऑटो को देखने के बाद रूकने का इशारा किया गया. लेकिन ऑटो ड्राइवर रूकने के बजाय तेज रफ्तार से भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने पीछा कर उसे धनरुआ थाना क्षेत्र में पकड़ा. हालांकि ऑटो पर सवार दोनों तस्कर भी गिरफ्तार किए गए.
निशानदेही पर की गई छापेमारी
इस कार्रवाई के लिए मसौढ़ी थाना के एसआई जावेद अहमद खान के नेतृव में एक टीम का गठन किया गया था. वहीं, मसौढ़ी थानाध्यक्ष रंजीत रजक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस को कामयाबी मिली है. गिरफ्तार तस्करों की निशानदेही पर इलाके में देर रात छापेमारी की गई. हालांकि इन दोनों से पूछताछ जारी है.