पटना: जिले में वरीय अधिकारियों के आदेश पर पटना पुलिस शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है. तस्करों के धड़-पकड़ के लिए जगह-जगह छापामारी की जा रही है. इसी कड़ी में पटनासिटी अंतर्गत आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी इलाके में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार तस्कर की पहचान दक्षिणी गली निवासी ओम कुमार के रूप में हुई है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. गिरफ्तार तस्कर को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः प्रतिष्ठा पर चोट! इतिहास में पहली बार मंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष को चेताया, कहा- ज्यादा व्याकुल मत होइये
बता दें कि प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी कानून लागू है. यहां शराब का निर्माण, बिक्री और सेवन पर पूरी तरह से रोक है. फिर भी आए दिन शराब के अवैध धंधे का मामला सामने आते रहते हैं. प्रशासन और सरकार इस पर पूरी तरह से अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है.