पटनाः जयप्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर आयोजित बापू सभागार के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान एक बार फिर से 'देश का प्रधानमंत्री कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो' नारे (slogans By JDU Workers In Bapu Sabhagar)लगने लगे. जदयू के पूर्व विधान पार्षद रणवीर नंदन की ओर से बापू सभागार में जेपी की कहानी नीतीश की जुबानी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जहां मुख्यमंत्री नीतीश ने नागालैंड से लौटने के बाद कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने गांधी मैदान में जेपी के आंदोलन से लेकर उनके जीवन की कई बातें लोगों के सामने रखीं
ये भी पढ़ेंः 'बीजेपी झगड़ा लगाने वाली पार्टी'.. नागालैंड से लौटते ही अमित शाह और पीएम मोदी पर बरसे नीतीश
सीएम ने जेपी आंदोलन की सुनाई कहानीः बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार ने जेपी की इच्छा के अनुरूप ही बिहार में काम करने का दावा किया. वहीं, देश में बीजेपी के नेतृत्व को लेकर उन्होंने कहा कि जिनकी आजादी के आंदोलन या किसी भी आंदोलन में कोई भूमिका नहीं रही, आज सब कुछ पर उनका कब्जा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 5 जून को जेपी ने गांधी मैदान में बड़ी सभा की थी. उस दिन जेपी की बोली गई बातों को लोगों तक पहुंचाने की जरूरत है, उस समय गांधी मैदान में 5 लाख लोग मौजूद थे.
"हमलोग जेपी आंदोलन में रहे थे, 1974 आंदोलन में जेपी से हमलोगों ने अनुरोध किया था, उस समय जो 14 लोगों की कमिटी बनी थी, उन 14 लोगों में मैं भी शामिल था. जब मैं जेल गया उसके बाद जेपी मुझे बहुत मानने लगे. जिनकी आजादी के आंदोलन या किसी भी आंदोलन में कोई भूमिका नहीं रही, आज सब कुछ पर उनका कब्जा है"- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
नीतीश ने बिहार में किए गए कामों को गिनायाः नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए जो सरकार ने काम किया उसका भी जिक्र किया. लड़कियों के लिए साइकिल योजना से लेकर सशक्तिकरण के लिए जो काम किए गए उसका जिक्र किया. पंचायतों में जो 50% आरक्षण महिलाओं को दिया गया, उसका भी जिक्र किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि हर काम तो हम लोग कर ही रहे हैं. कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, मंत्री विजय चौधरी, मंत्री संजय झा और मंत्री अशोक चौधरी सहित कई नेता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- सीमांचल के बाद जेपी के सिताब दियारा में शाह की हुंकार, जानें योगी आदित्यनाथ को साथ लाने का मकसद