पटना: मसौढ़ी में कोरोना संक्रमित मरीजों की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में रविवार को हुई जांच में 67 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 402 पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: मसौढ़ी में मिले कोरोना वायरस के 32 नए मरीज, वैक्सीनेशन युद्ध स्तर पर जारी
मास्क लगाने की हिदायत
जिले में लगातार मिल रहे नए संक्रमित मरीजों को देखते हुए प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ा दी है. माइक्रो कंटेनमेंट जोन भी बनाए जा रहे हैं. संक्रमित मरीजों के घर पर स्टीकर लगा कर उनके गांव को सैनिटाइज किया जा रहा है. लोगों को सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाने की सख्त हिदायत दी जा रही है. जन जागरण अभियान किया जा रहा है.
मसौढी प्रखंड:
आरटीपीसीआर टेस्ट -25
एंटीजन टेस्ट- 71
टीकाकरण- 60
पॉजिटिव केस-14
धनरूआ प्रखंड:
आरटीपीसीआर टेस्ट-0
एंटीजन टेस्ट-147
टीकाकरण-20
पॉजिटिव केस-31
पुनपुन प्रखंड:
आरटीपीसीआर टेस्ट-0
एंटीजन टेस्ट-75
टीकाकरण-08
पॉजिटिव केस-22
अनुमंडल अस्पताल:
आरटीपीसीआर टेस्ट-62
एंटीजन टेस्ट-0
टीकाकरण टेस्ट-20
पॉजिटिव केस-0