ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव: छठे चरण के चुनाव में 8 सीटों पर मतदान, चुनावी मैदान में 127 उम्मीदवार

छठे चरण में वैशाली, गोपालगंज, सिवान, महाराजगंज, वाल्मीकि नगर, पश्चिमी चंपारण ( बेतिया ), पूर्वी चंपारण ( मोतिहारी ) और शिवहर लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. वहीं, कुल 127 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है.

author img

By

Published : May 10, 2019, 5:34 PM IST

डिजाइन इमेज

पटना: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 8 सीटों पर चुनाव होना है. इस चुनाव में उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है. चुनावी मैदान में पुराने चेहरों के अलावे इस बार कुछ नये चेहरे भी अपने किस्मत को अजमा रहे है. वहीं, 2014 लोकसभा चुनाव में छठे चरण के चुनाव में कुल सीटो में से 7 सीटों पर बीजेपी और 1 सीट पर एलजेपी ने जीत दर्ज की थी.

बिहार में पांच चरण के चुनाव बीत चुके हैं. अब तक कुल 24 सीटों पर बिहार की जनता ने बेहद उत्साह के साथ वोट किए हैं. छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो कहीं कोई भी बड़ी घटना नहीं हुई है. जिससे पुलिस प्रशासन और चुनाव आयोग भी काफी संतोषजनक स्थिति में हैं. रविवार 12 मई को अब छठे चरण का चुनाव होना है. मतदाताओं के सामने स्थानीय मुद्दों से लेकर देश की सुरक्षा तक के नारों के साथ नेतागण अपनी-अपनी बातों को पहुंचा रहे हैं. छठे चरण में वैशाली, गोपालगंज, सिवान, महाराजगंज, वाल्मीकि नगर, पश्चिमी चंपारण ( बेतिया ), पूर्वी चंपारण ( मोतिहारी ) और शिवहर लोकसभा सीटो पर चुनाव होने हैं. कुल 127 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है.

जानकारी देते संवाददाता

छठे चरण के चुनाव में 8 सीटों के लिए होने वाले मुकाबले पर ईटीवी भारत की खास रिर्पोट

  • 1.सिवान संसदीय क्षेत्र... ( वर्तमान सांसद - ओम प्रकाश यादव, बीजेपी)

कविता सिंह - जेडीयू प्रत्याशी
हिना शहाब - राजद प्रत्याशी
सिवान लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला राजद की हिना शहाब और जदयू की कविता सिंह के बीच है. हिना शहाब बाहुबली नेता शहाबुद्दीन की पत्नी है तो कविता सिंह बाहुबली अजय सिंह की पत्नी है. इस मामले में स्थानीय मतदाताओं के साथ-साथ चुनाव आयोग और पुलिस प्रशासन की नजर सिवान लोकसभा सीट पर ज्यादा पैनी बनी हुई है. राजद के टिकट पर जेल में बंद शहाबुद्दीन की पत्नी 2 बार इस क्षेत्र से चुनाव लड़ चुकी है और दोनों बार हिना शहाब चुनाव हार चुकी हैं. वहीं, कविता सिंह पहली बार सांसद बनने के लिए चुनावी मैदान में हैं. 2014 लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर ओम प्रकाश यादव चुनाव जीते थे. लेकिन इस बार जदयू के खाते में सिवान सीट जाने पर कविता सिंह जदयू की उम्मीदवार है. 2014 के लोकसभा चुनाव में 1 लाख से अधिक वोटों के अंतर से बीजेपी प्रत्याशी ओम प्रकाश यादव ने यहां जीत दर्ज की थी.

  • 2.महाराजगंज संसदीय क्षेत्र...( वर्तमान सांसद - जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, बीजेपी)

जनार्दन सिंह सिग्रीवाल - बीजेपी प्रत्याशी
रणधीर सिंह - राजद प्रत्याशी
साधु यादव - बीएसपी प्रत्याशी
महाराजगंज लोकसभा सीट कई मायनों में अहम है. महाराजगंज लोकसभा सिवान और छपरा के अधिकतर क्षेत्रों से प्रभावित विधानसभा का हिस्सा है. पिछले कई चुनावों से महाराजगंज सीट बीजेपी के खाते में जाती रही है. 2014 में महाराजगंज सीट से बीजेपी के जनार्दन सिंह सिग्रीवाल चुनाव जीते थे. वहीं, इनके विरोध में राजद के टिकट पर प्रभुनाथ सिंह चुनाव लड़े थे. वर्तमान में प्रभुनाथ सिंह सजायाफ्ता होकर जेल में बंद है लेकिन राजद अपनी परंपरा निभाते हुए प्रभुनाथ सिंह के बेटे रणधीर सिंह को यहां से उम्मीदवार बनाया है. महाराजगंज सीट से लालू प्रसाद के बड़े साले साधु यादव द्वारा दावेदारी से मुकाबला काफी दिलचस्प बन गया है. साधु यादव बसपा से के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. पिछली बार महाराजगंज से जेडीयू ने धूमल सिंह को चुनावी मैदान में उतारा था. हालांकि इस बार जेडीयू और बीजेपी एक साथ है. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि जीत का अंतर भी ज्यादा बड़ा होगा. 2014 में जनार्दन सिंह सिग्रीवाल 1.5 लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज किए थे.

  • 3.शिवहर संसदीय क्षेत्र.... ( वर्तमान सांसद - रामा देवी, बीजेपी )

रमा देवी - भाजपा प्रत्याशी
सैयद फैसल - राजद प्रत्याशी
शमीम आलम - एनसीपी प्रत्याशी
शिवहर संसदीय क्षेत्र पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी और शिवहर जिलों के 6 विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर बनाया गया है. छठे चरण के चुनाव तक पुराने मुद्दे यहां दरकिनार हो चुके हैं. इस लोकसभा क्षेत्र का रमादेवी लगातार प्रतिनिधित्व करती आ रही हैं. रमा देवी वैश्य समाज के बड़े नेता स्व. बृज बिहारी की पत्नी है. 2014 के चुनाव में रमा देवी 1 लाख से अधिक वोटों के अंतर से विजय हुई थी.

  • 4.पूर्वी चंपारण ( मोतिहारी) संसदीय क्षेत्र.... ( वर्तमान सांसद- राधा मोहन सिंह, भाजपा )

राधा मोहन सिंह - भाजपा प्रत्याशी
आकाश सिंह - रालोसपा प्रत्याशी
पूर्वी चंपारण मोतिहारी लोकसभा सीट पर होने वाला चुनाव एक प्रत्याशी के सियासत की चरमोत्कर्ष होगी और दूसरे प्रत्याशी की राजनीति शुरुआत. गौरतलब है कि राधा मोहन सिंह 5 बार इस क्षेत्र से बाजी मार चुके हैं. वह 2009 से लगातार यहां से सांसद हैं. वहीं, रालोसपा के प्रत्याशी आकाश कुमार सिंह पहली बार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत अजमा रहे हैं. आकाश कुमार सिंह कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह के पुत्र हैं. पिछले चुनाव में राधा मोहन सिंह अपने प्रतिद्वंदी राजद उम्मीदवार विनोद कुमार श्रीवास्तव को तकरीबन 2 लाख वोटों से हराया था.

  • 5.वैशाली संसदीय क्षेत्र... ( वर्तमान सांसद - राम किशोर सिंह, लोजपा )

रघुवंश सिंह - राजद प्रत्याशी
वीणा देवी - लोजपा प्रत्याशी
वैशाली की धरती पर राजनीतिक गुरु और उनके शिष्य के बीच चुनावी लड़ाई जोरों पर है. वैशाली लोकसभा क्षेत्र से रघुवंश प्रसाद सिंह और उनके शिष्य दिनेश कुमार सिंह की पत्नी वीणा देवी चुनावी मैदान में है. एक जमाना था जब रघुवंश सिंह को चुनाव लड़ाने में दिनेश सिंह ने महत्वपूर्ण सहयोगी की भूमिका निभाई थी, लेकिन आज गुरु और शिष्य आमने सामने हैं. वीणा देवी पहली बार चुनावी मैदान में है, तो वहीं रघुवंश प्रसाद सिंह ने वैशाली का प्रतिनिधित्व कई बार किया है. पिछले लोकसभा चुनाव में लोजपा के टिकट पर राम किशोर सिंह ने जीत दर्ज की थी. लेकिन इस बार राम किशोर सिंह बेटिकट हो गए और लोजपा प्रत्याशी की जगह जेडीयू एमएलसी दिनेश सिंह की पत्नी वीणा देवी को टिकट मिला है. पिछले चुनाव में राम सिंह ने तकरीबन 1 लाख से भी अधिक वोटों से रघुवंश सिंह को हराया था.

  • 6.गोपालगंज संसदीय क्षेत्र... ( वर्तमान सांसद - जनक राम, भाजपा )

डॉ आलोक सुमन - जेडीयू प्रत्याशी
सुरेंद्र राम महंत - राजद प्रत्याशी
गोपालगंज लोकसभा क्षेत्र में मुख्य लड़ाई जदयू और राजद के बीच है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद गोपालगंज के फुलवरिया के रहने वाले हैं. इसलिए गोपालगंज राजद के लिए काफी महत्वपूर्ण सीट माना जाता रहा है. इस सीट से लालू यादव के बड़े साले 2004 में चुनाव जीते थे. पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार डॉ ज्योति भारती को भाजपा के उम्मीदवार जनक राम ने 2.5 लाख से भी अधिक वोटों से हराया था.

  • 7.पश्चिम चंपारण ( बेतिया ) संसदीय क्षेत्र.. ( वर्तमान सांसद - डॉ. संजय कुमार अग्रवाल, भाजपा )

डॉ संजय जयसवाल- भाजपा प्रत्याशी

बृजेश कुशवाहा- रालोसपा प्रत्याशी
चंपारण सत्याग्रह की धरती पर सियासी जंग निर्णायक मोड़ पर आ गई है. शुरुआत में सामने आए कई चुनावी मुद्दे अब किनारे लग चुके हैं. यहां एनडीए व महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. एक ओर जहां डॉ संजय जयसवाल अपनी राजनीतिक विरासत बचाने की चुनौती से जूझ रहे हैं तो वहीं रालोसपा के उम्मीदवार बृजेश कुशवाहा राजनीतिक भविष्य की तलाश कर रहे हैं. 2014 में जेडीयू के टिकट पर प्रकाश झा ने चुनाव लड़ा था लेकिन डॉ संजय जयसवाल 1 लाख से भी अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी.

  • 8. वाल्मिकी नगर संसदीय क्षेत्र... ( वर्तमान सांसद - सतीश चंद्र दुबे, भाजपा )

बैद्यनाथ महतो - जेडीयू प्रत्याशी
शाश्वत केदार- कांग्रेस प्रत्याशी
वाल्मिकी नगर संसदीय क्षेत्र 2009 से अस्तित्व में आया है. पहली बार जदयू के बैजनाथ महतो ने यहां से जीत दर्ज की थी. इस बार भी बैजनाथ महतो ही जदयू के टिकट से उम्मीदवार हैं. वहीं विपक्ष में पूर्व मुख्यमंत्री केदार पांडे के पोते शाश्वत केदार कांग्रेस के टिकट पर चुनावी अखाड़े में है. हालांकि 2014 में भाजपा के उम्मीदवार सतीश चंद्र दुबे ने कांग्रेस उम्मीदवार पूर्णमासी राम को 1 लाख से भी अधिक वोटों से हराया था.

पटना: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 8 सीटों पर चुनाव होना है. इस चुनाव में उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है. चुनावी मैदान में पुराने चेहरों के अलावे इस बार कुछ नये चेहरे भी अपने किस्मत को अजमा रहे है. वहीं, 2014 लोकसभा चुनाव में छठे चरण के चुनाव में कुल सीटो में से 7 सीटों पर बीजेपी और 1 सीट पर एलजेपी ने जीत दर्ज की थी.

बिहार में पांच चरण के चुनाव बीत चुके हैं. अब तक कुल 24 सीटों पर बिहार की जनता ने बेहद उत्साह के साथ वोट किए हैं. छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो कहीं कोई भी बड़ी घटना नहीं हुई है. जिससे पुलिस प्रशासन और चुनाव आयोग भी काफी संतोषजनक स्थिति में हैं. रविवार 12 मई को अब छठे चरण का चुनाव होना है. मतदाताओं के सामने स्थानीय मुद्दों से लेकर देश की सुरक्षा तक के नारों के साथ नेतागण अपनी-अपनी बातों को पहुंचा रहे हैं. छठे चरण में वैशाली, गोपालगंज, सिवान, महाराजगंज, वाल्मीकि नगर, पश्चिमी चंपारण ( बेतिया ), पूर्वी चंपारण ( मोतिहारी ) और शिवहर लोकसभा सीटो पर चुनाव होने हैं. कुल 127 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है.

जानकारी देते संवाददाता

छठे चरण के चुनाव में 8 सीटों के लिए होने वाले मुकाबले पर ईटीवी भारत की खास रिर्पोट

  • 1.सिवान संसदीय क्षेत्र... ( वर्तमान सांसद - ओम प्रकाश यादव, बीजेपी)

कविता सिंह - जेडीयू प्रत्याशी
हिना शहाब - राजद प्रत्याशी
सिवान लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला राजद की हिना शहाब और जदयू की कविता सिंह के बीच है. हिना शहाब बाहुबली नेता शहाबुद्दीन की पत्नी है तो कविता सिंह बाहुबली अजय सिंह की पत्नी है. इस मामले में स्थानीय मतदाताओं के साथ-साथ चुनाव आयोग और पुलिस प्रशासन की नजर सिवान लोकसभा सीट पर ज्यादा पैनी बनी हुई है. राजद के टिकट पर जेल में बंद शहाबुद्दीन की पत्नी 2 बार इस क्षेत्र से चुनाव लड़ चुकी है और दोनों बार हिना शहाब चुनाव हार चुकी हैं. वहीं, कविता सिंह पहली बार सांसद बनने के लिए चुनावी मैदान में हैं. 2014 लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर ओम प्रकाश यादव चुनाव जीते थे. लेकिन इस बार जदयू के खाते में सिवान सीट जाने पर कविता सिंह जदयू की उम्मीदवार है. 2014 के लोकसभा चुनाव में 1 लाख से अधिक वोटों के अंतर से बीजेपी प्रत्याशी ओम प्रकाश यादव ने यहां जीत दर्ज की थी.

  • 2.महाराजगंज संसदीय क्षेत्र...( वर्तमान सांसद - जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, बीजेपी)

जनार्दन सिंह सिग्रीवाल - बीजेपी प्रत्याशी
रणधीर सिंह - राजद प्रत्याशी
साधु यादव - बीएसपी प्रत्याशी
महाराजगंज लोकसभा सीट कई मायनों में अहम है. महाराजगंज लोकसभा सिवान और छपरा के अधिकतर क्षेत्रों से प्रभावित विधानसभा का हिस्सा है. पिछले कई चुनावों से महाराजगंज सीट बीजेपी के खाते में जाती रही है. 2014 में महाराजगंज सीट से बीजेपी के जनार्दन सिंह सिग्रीवाल चुनाव जीते थे. वहीं, इनके विरोध में राजद के टिकट पर प्रभुनाथ सिंह चुनाव लड़े थे. वर्तमान में प्रभुनाथ सिंह सजायाफ्ता होकर जेल में बंद है लेकिन राजद अपनी परंपरा निभाते हुए प्रभुनाथ सिंह के बेटे रणधीर सिंह को यहां से उम्मीदवार बनाया है. महाराजगंज सीट से लालू प्रसाद के बड़े साले साधु यादव द्वारा दावेदारी से मुकाबला काफी दिलचस्प बन गया है. साधु यादव बसपा से के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. पिछली बार महाराजगंज से जेडीयू ने धूमल सिंह को चुनावी मैदान में उतारा था. हालांकि इस बार जेडीयू और बीजेपी एक साथ है. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि जीत का अंतर भी ज्यादा बड़ा होगा. 2014 में जनार्दन सिंह सिग्रीवाल 1.5 लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज किए थे.

  • 3.शिवहर संसदीय क्षेत्र.... ( वर्तमान सांसद - रामा देवी, बीजेपी )

रमा देवी - भाजपा प्रत्याशी
सैयद फैसल - राजद प्रत्याशी
शमीम आलम - एनसीपी प्रत्याशी
शिवहर संसदीय क्षेत्र पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी और शिवहर जिलों के 6 विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर बनाया गया है. छठे चरण के चुनाव तक पुराने मुद्दे यहां दरकिनार हो चुके हैं. इस लोकसभा क्षेत्र का रमादेवी लगातार प्रतिनिधित्व करती आ रही हैं. रमा देवी वैश्य समाज के बड़े नेता स्व. बृज बिहारी की पत्नी है. 2014 के चुनाव में रमा देवी 1 लाख से अधिक वोटों के अंतर से विजय हुई थी.

  • 4.पूर्वी चंपारण ( मोतिहारी) संसदीय क्षेत्र.... ( वर्तमान सांसद- राधा मोहन सिंह, भाजपा )

राधा मोहन सिंह - भाजपा प्रत्याशी
आकाश सिंह - रालोसपा प्रत्याशी
पूर्वी चंपारण मोतिहारी लोकसभा सीट पर होने वाला चुनाव एक प्रत्याशी के सियासत की चरमोत्कर्ष होगी और दूसरे प्रत्याशी की राजनीति शुरुआत. गौरतलब है कि राधा मोहन सिंह 5 बार इस क्षेत्र से बाजी मार चुके हैं. वह 2009 से लगातार यहां से सांसद हैं. वहीं, रालोसपा के प्रत्याशी आकाश कुमार सिंह पहली बार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत अजमा रहे हैं. आकाश कुमार सिंह कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह के पुत्र हैं. पिछले चुनाव में राधा मोहन सिंह अपने प्रतिद्वंदी राजद उम्मीदवार विनोद कुमार श्रीवास्तव को तकरीबन 2 लाख वोटों से हराया था.

  • 5.वैशाली संसदीय क्षेत्र... ( वर्तमान सांसद - राम किशोर सिंह, लोजपा )

रघुवंश सिंह - राजद प्रत्याशी
वीणा देवी - लोजपा प्रत्याशी
वैशाली की धरती पर राजनीतिक गुरु और उनके शिष्य के बीच चुनावी लड़ाई जोरों पर है. वैशाली लोकसभा क्षेत्र से रघुवंश प्रसाद सिंह और उनके शिष्य दिनेश कुमार सिंह की पत्नी वीणा देवी चुनावी मैदान में है. एक जमाना था जब रघुवंश सिंह को चुनाव लड़ाने में दिनेश सिंह ने महत्वपूर्ण सहयोगी की भूमिका निभाई थी, लेकिन आज गुरु और शिष्य आमने सामने हैं. वीणा देवी पहली बार चुनावी मैदान में है, तो वहीं रघुवंश प्रसाद सिंह ने वैशाली का प्रतिनिधित्व कई बार किया है. पिछले लोकसभा चुनाव में लोजपा के टिकट पर राम किशोर सिंह ने जीत दर्ज की थी. लेकिन इस बार राम किशोर सिंह बेटिकट हो गए और लोजपा प्रत्याशी की जगह जेडीयू एमएलसी दिनेश सिंह की पत्नी वीणा देवी को टिकट मिला है. पिछले चुनाव में राम सिंह ने तकरीबन 1 लाख से भी अधिक वोटों से रघुवंश सिंह को हराया था.

  • 6.गोपालगंज संसदीय क्षेत्र... ( वर्तमान सांसद - जनक राम, भाजपा )

डॉ आलोक सुमन - जेडीयू प्रत्याशी
सुरेंद्र राम महंत - राजद प्रत्याशी
गोपालगंज लोकसभा क्षेत्र में मुख्य लड़ाई जदयू और राजद के बीच है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद गोपालगंज के फुलवरिया के रहने वाले हैं. इसलिए गोपालगंज राजद के लिए काफी महत्वपूर्ण सीट माना जाता रहा है. इस सीट से लालू यादव के बड़े साले 2004 में चुनाव जीते थे. पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार डॉ ज्योति भारती को भाजपा के उम्मीदवार जनक राम ने 2.5 लाख से भी अधिक वोटों से हराया था.

  • 7.पश्चिम चंपारण ( बेतिया ) संसदीय क्षेत्र.. ( वर्तमान सांसद - डॉ. संजय कुमार अग्रवाल, भाजपा )

डॉ संजय जयसवाल- भाजपा प्रत्याशी

बृजेश कुशवाहा- रालोसपा प्रत्याशी
चंपारण सत्याग्रह की धरती पर सियासी जंग निर्णायक मोड़ पर आ गई है. शुरुआत में सामने आए कई चुनावी मुद्दे अब किनारे लग चुके हैं. यहां एनडीए व महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. एक ओर जहां डॉ संजय जयसवाल अपनी राजनीतिक विरासत बचाने की चुनौती से जूझ रहे हैं तो वहीं रालोसपा के उम्मीदवार बृजेश कुशवाहा राजनीतिक भविष्य की तलाश कर रहे हैं. 2014 में जेडीयू के टिकट पर प्रकाश झा ने चुनाव लड़ा था लेकिन डॉ संजय जयसवाल 1 लाख से भी अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी.

  • 8. वाल्मिकी नगर संसदीय क्षेत्र... ( वर्तमान सांसद - सतीश चंद्र दुबे, भाजपा )

बैद्यनाथ महतो - जेडीयू प्रत्याशी
शाश्वत केदार- कांग्रेस प्रत्याशी
वाल्मिकी नगर संसदीय क्षेत्र 2009 से अस्तित्व में आया है. पहली बार जदयू के बैजनाथ महतो ने यहां से जीत दर्ज की थी. इस बार भी बैजनाथ महतो ही जदयू के टिकट से उम्मीदवार हैं. वहीं विपक्ष में पूर्व मुख्यमंत्री केदार पांडे के पोते शाश्वत केदार कांग्रेस के टिकट पर चुनावी अखाड़े में है. हालांकि 2014 में भाजपा के उम्मीदवार सतीश चंद्र दुबे ने कांग्रेस उम्मीदवार पूर्णमासी राम को 1 लाख से भी अधिक वोटों से हराया था.

Intro:छठे चरण में 8 सीटों पर होने वाले चुनाव बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती। 2014 लोकसभा चुनाव में छठे चरण के सीटों पर 7 सीटों पर बीजेपी और 1 सीट पर एलजीपी ने जीत दर्ज की थी।
पांच चरण के चुनाव बीत चुके हैं। अब तक कुल 24 सीटों पर बिहार की जनता ने बेहद उत्साह के साथ वोट किए हैं। छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो कोई भी बड़ी घटना नहीं हुई है। जिससे पुलिस प्रशासन और चुनाव आयोग भी काफी संतोष जनक स्थिति में है। रविवार 12 मई को अब छठे चरण का चुनाव होने हैं। मतदाताओं के सामने स्थानीय मुद्दों से लेकर देश की सुरक्षा तक के नारों के साथ नेता गण अपनी अपनी बातों को परोस रहे हैं। छठे चरण में वैशाली, गोपालगंज, सिवान, महाराजगंज, वाल्मीकि नगर, पश्चिमी चंपारण ( बेतिया ), पूर्वी चंपारण ( मोतिहारी ) और शिवहर लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव होने हैं। कुल 127 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। जिसके भाग्य का फैसला 1 करोड़ 38 लाख मतदाता करेंगे।


Body:1.सिवान संसदीय क्षेत्र... ( वर्तमान सांसद - ओम प्रकाश यादव - बीजेपी)...
कविता सिंह - उम्मीदवार - जेडीयू
हिना साहब - उम्मीदवार - राजद
सिवान लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला राजद की हिना साहब और जदयू की कविता सिंह के बीच है। हिना साहब बाहुबली शहाबुद्दीन की पत्नी है। तो कविता सिंह बाहुबली अजय सिंह की पत्नी है। इस मामले में स्थानीय मतदाताओं के साथ साथ चुनाव आयोग और पुलिस प्रशासन की नजर सिवान लोकसभा सीट पर ज्यादा पैनी बनी हुई है। राजद के टिकट पर जेल में बंद शहाबुद्दीन की पत्नी 2 बार इस क्षेत्र से चुनाव लड़ चुकी है दोनों बार हिना साहब चुनाव हार चुकी है । वहीं कविता सिंह पहली बार सांसद बनने के लिए चुनावी मैदान में है। 2014 लोकसभा में भाजपा के टिकट पर ओम प्रकाश यादव चुनाव जीते थे । लेकिन इस बार जदयू खाते में सिवान सीट जाने पर कविता सिंह जदयू की उम्मीदवार है। 2014 के लोकसभा चुनाव में 1 लाख से अधिक वोटों के अंतर से बीजेपी प्रत्याशी ओम प्रकाश यादव ने यहां जीत दर्ज की थी।

2.महाराजगंज संसदीय क्षेत्र...( वर्तमान सांसद - जनार्दन सिंह सिग्रीवाल - बीजेपी)..
जनार्दन सिंह सिग्रीवाल - उम्मीदवार - बीजेपी
रणधीर सिंह - उम्मीदवार - राजद
साधु यादव - उम्मीदवार - बीएसपी
महाराजगंज लोकसभा सीट कई मायनों में अहम है। महाराजगंज लोकसभा सिवान और छपरा के अधिकतर क्षेत्रों से प्रभावित विधानसभा का हिस्सा है । एक जमाना था जब इन इलाकों में शहाबुद्दीन और प्रभुनाथ सिंह की तूती बोलती थी। लेकिन पिछले कई चुनावों से महाराजगंज सीट बीजेपी के खाते में है। 2014 में महाराजगंज सीट से बीजेपी के जनार्दन सिंह सिग्रीवाल चुनाव जीते थे । इनके विरोध में राजद के टिकट पर प्रभुनाथ सिंह चुनाव लड़े थे । वर्तमान में प्रभुनाथ सिंह सजायाफ्ता होकर जेल में बंद है। लेकिन राजद अपनी परंपरा निभाते हुए प्रभुनाथ सिंह के बेटे रणधीर सिंह को यहां से उम्मीदवार बनाया है। महाराजगंज सीट से लालू प्रसाद के बड़े साले साधु यादव द्वारा दावेदारी से मुकाबला काफी दिलचस्प बन गया है। साधु यादव बसपा से के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। पिछली बार महाराजगंज से जेडीयू ने धूमल सिंह को चुनाव लड़ गया था। हालांकि इस बार जेडीयू और बीजेपी एक साथ है। इसलिए उम्मीद की जा रही है। जीत का अंतर भी ज्यादा बड़ा होगा। 2014 में जनार्दन सिंह सिग्रीवाल 1.5 लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज किए थे।

3.शिवहर संसदीय क्षेत्र.... ( वर्तमान सांसद - रामा देवी - बीजेपी )...
रामा देवी - उम्मीदवार - भाजपा
सैयद फैसल - उम्मीदवार - राजद
शमीम आलम - उम्मीदवार - एनसीपी
शिवहर संसदीय क्षेत्र पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी और शिवहर जिलों के 6 विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर बनाया गया है। छठे चरण की चुनावी तक फीस बढ़ाने के साथ पुराने मुद्दे यहां दरकिनार हो चुके हैं । सियासी प्रतिद्वंद्विता में दो धारा एक ही चीज जा चुकी है। इस लोकसभा क्षेत्र से रामादेवी लगातार प्रतिनिधित्व करती आ रही है। राधा देवी वैश्य समाज के बड़े नेता स्व. बृज बिहारी की पत्नी है। 2014 के चुनाव में रमा देवी 1 लाख से अधिक वोटों के अंतर से विजय हुई थी।

4.पूर्वी चंपारण ( मोतिहारी) संसदीय क्षेत्र.... ( वर्तमान सांसद- राधा मोहन सिंह - भाजपा )....
राधा मोहन सिंह - उम्मीदवार - भाजपा
आकाश सिंह - उम्मीदवार - रालोसपा
पूर्वी चंपारण मोतिहारी लोकसभा सीट पर मौजूदा चुनाव एक प्रत्याशी के सियासी चरमोत्कर्ष और दूसरे की राजनीति शुरुआत का गवाह बनेगा। राधा मोहन सिंह 5 बार इस क्षेत्र से बाजी मार चुके हैं। 2009 से लगातार सांसद हैं। वहीं रालोसपा के प्रत्याशी आकाश कुमार सिंह पहली बार चुनावी मैदान में है । आकाश कुमार सिंह कांग्रेस के नेता अखिलेश सिंह के पुत्र हैं। पिछले चुनाव में राधा मोहन सिंह अपने प्रतिद्वंदी राजद उम्मीदवार विनोद कुमार श्रीवास्तव को तकरीबन 2 लाख वोटों से हराया था।


Conclusion:5.वैशाली संसदीय क्षेत्र... ( वर्तमान सांसद - रामा सिंह - लोजपा ) रघुवंश सिंह - उम्मीदवार - राजद
वीना देवी - उम्मीदवार - लोजपा
वैशाली की धरती पर राजनीतिक गुरु और उनके शिष्य के बीच लड़ाई जोरों पर है । वैशाली लोकसभा क्षेत्र में रघुवंश प्रसाद सिंह और उनके शिष्य दिनेश कुमार सिंह की पत्नी वीणा देवी चुनावी मैदान में है । एक जमाना था जब रघुवंश सिंह के चुनावी लड़ने में दिनेश सिंह की महत्वपूर्ण सहयोगी भूमिका निभाई थी । लेकिन आज गुरु और शिष्य आमने सामने हैं। वीणा देवी पहली बार चुनावी मैदान में है। तो वही रघुवंश प्रसाद सिंह वैशाली का प्रतिनिधित्व कई बार किया है । पिछले लोकसभा चुनाव में लोजपा के टिकट पर रामा किशोर सिंह ने जीत दर्ज की थी। लेकिन इस बार रामा किशोर सिंह बेटिकट हो गए और लोजपा के प्रत्याशी के तौर पर जेडीयू एमएलसी दिनेश सिंह की पत्नी वीणा देवी चुनावी अखाड़े में है । पिछले चुनाव में रमन सिंह ने तकरीबन 1 लाख से भी वोटों से रघुवंश सिंह को हराया था।

6.गोपालगंज संसदीय क्षेत्र... ( वर्तमान सांसद - जनक राम - भाजपा )
डॉ आलोक सुमन - उम्मीदवार - जेडीयू
सुरेंद्र राम महंत - उम्मीदवार - राजद
गोपालगंज लोकसभा क्षेत्र में मुख्य लड़ाई जदयू और राजद के बीच है। लालू प्रसाद गोपालगंज के फुलवरिया के रहने वाले हैं। इस मामले में भी इसलिए भी गोपालगंज राजद के लिए काफी महत्वपूर्ण सीट माना जाता रहा है । इस सीट से लालू यादव के बड़े साले 2004 में चुनाव जीते थे। पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार डॉ ज्योति भारती को जनक राम ने 2.5 लाख से भी अधिक वोटों से हराया था।

7.पश्चिम चंपारण ( बेतिया ) संसदीय क्षेत्र.. ( वर्तमान सांसद - डॉ. संजय कुमार अग्रवाल - भाजपा )...
चंपारण सत्याग्रह की धरती पर सियासी जंग के निर्णायक मोड़ पर आ गई है। शुरुआत में सामने आए कई चुनावी मुद्दे अब किनारे लग चुके हैं। एनडीए व महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला दिख रहा है। यहां एक और जहां डॉ संजय जयसवाल अपनी राजनीतिक विरासत बचाने की चुनौती से जूझ रहे हैं। तो वहीं रालोसपा के उम्मीदवार बृजेश कुशवाहा राजनीतिक भविष्य की तलाश कर रहे हैं। 2014 में जेडीयू के टिकट पर प्रकाश झा ने चुनाव लड़ा था। लेकिन डॉ संजय जयसवाल 1 लाख से भी अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी।

8. बाल्मीकि नगर संसदीय क्षेत्र... ( वर्तमान सांसद - सतीश चंद्र दुबे - भाजपा )
बैद्यनाथ महतो - उम्मीदवार - जेडीयू
शाश्वत केदार- उम्मीदवार - कांग्रेस
बाल्मीकि बाल्मीकि नगर संसदीय क्षेत्र 2009 से अस्तित्व में आया है । पहली बार जदयू के बैजनाथ महतो ने यहां से जीत दर्ज की थी । इस बार भी बैजनाथ महतो ही जदयू के टिकट से उम्मीदवार हैं । वहीं विपक्ष में पूर्व मुख्यमंत्री केदार पांडे के पोते शाश्वत केदार कांग्रेस के टिकट पर चुनावी अखाड़े में है। हालांकि 2014 में भाजपा के उम्मीदवार सतीश चंद्र दुबे ने कांग्रेस उम्मीदवार पूर्णमासी राम को 1 लाख से भी अधिक वोटों से हराया था । इस बार वाल्मीकि नगर गठबंधन के कारण जेडीयू के खाते में चला गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.