पटना: राजधानी में इन दिनों नगर विकास विभाग और नगर निगम के सफाई कर्मी सुर्खियों में है. नगर विकास विभाग ने जो पत्र जारी किया था. उस पत्र के विरोध में पटना नगर निगम के 4 हजार 3 सौ दैनिक सफाई कर्मी सोमवार से ही अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर चले गए हैं. जिससे शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. शहर में हर तरफ कचरे ही कचरे दिख रहे हैं.
हड़ताल रहेगा जारी
शहर की सफाई व्यवस्था देखने की जिम्मेदारी नगर निगम के सभी अंचल कार्यालयों से होती है. लेकिन सफाई कर्मियों ने हड़ताल पर जाकर अंचल कार्यालय के गेट पर ताले जड़ दिए हैं और शहर के अलग-अलग जगहों पर कूड़े डाल दिये है. हड़ताली कर्मी यहीं नहीं रुके कोई कर्मी ऑफिस न जाये इसके लिए अंचल कार्यालय के गेट पर ही कूड़े कचरे डाल दिये है.
वहीं, हड़ताल के समर्थन कर रहे लगभग एक दर्जन सफाई निरीक्षक को भी सस्पेंड किया गया है और उनपर विभागीय कार्रवाई चल रही है. हड़ताल कर रहे लोगों का कहना है कि जब तक सरकार आउटसोर्सिंग एजेंसी को बाहर नहीं करती है, तब तक हड़ताल जारी रहेगा.
हड़ताल का छठा दिन
बता दें कि पटना नगर निगम में हड़ताल का आज छठा दिन है. जिसके कारण शहर में जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा हुआ है. इस कूड़े से अब बीमारी फैलने का भी डर सताने लगा है. देखना है कि नगर विकास विभाग और नगर निगम के सफाई कर्मियों के बीच वार्ता कब सफल होती है. सफाई कर्मचारी हड़ताल तोड़ सफाई के काम पर कब तक वापस आते हैं.