पटना: भारतीय सेना (Indian Army) के दानापुर बीआरसी में सैनिकों के आश्रितों के लिये सेना में भर्ती की प्रक्रिया लगातार जारी है. दूसरे दिन शनिवार को दानापुर बिहार रेजिमेंट सेंटर (Danapur Bihar Regiment Center) द्वारा रेजिमेंट के पीटी मैदान में दौड़ का आयोजन किया गया था.
यह भी पढ़ें - सेना में नौकरी के नाम पर जालसाजी करने वाले ठग को आर्मी इंटेलिजेंस ने किया गिरफ्तार
बिहार के अलावा पड़ोसी राज्य झारखंड से भी अभ्यर्थी दौड़ने के लिए पहुंचे थे. अभ्यर्थियों का शैक्षणिक प्रमाण पत्र और शारीरिक जांच के बाद चार हजार अभ्यर्थी दौड़े में शामिल हुए. जिसमें से छह सौ युवकों का चयन किया गया है. चयनित अभ्यर्थियों का बीम, लॉन्ग जंप कराया गया.
रेजिमेंट के सैन्य अधिकारी ने बताया कि बिहार और झारखंड के विभिन्न जिले से आये सैनिकों के आश्रित बच्चों ने दौड़ में भाग लिया. जिसमें सैनिक जीडी, सैनिक ट्रेड मैन, सैनिक लिपिक व स्टोर कीपर पद के लिए दौड़ आयोजित की गई है.
सैन्य अधिकारी ने बताया कि रविवार को उड़ीसा राज्य के सैनिक के आश्रित बच्चे दौड़ में भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल जांच के बाद लिखित परीक्षा लिया जायेगा. लिखित परीक्षा में मेरिट लिस्ट में आने वाले सैनिक आश्रितों के बच्चों को सेना में भर्ती किया जायेगा.
सैन्य अधिकारियों ने अभ्यर्थियों से अपील किया है कि दलालों के झांसे में नहीं फंसें. बहाली प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें - मुजफ्फरपुर सेना बहाली: फर्जी दस्तावेज के साथ पकड़े गये यूपी के अभ्यर्थी, पुलिस ने कराया उठक बैठक