ETV Bharat / state

पटना: तारामंडल में लगी सिल्क की प्रदर्शनी, त्योहारों के लिए शानदार कलेक्शन है मौजूद - भागलपुरी सिल्क और टसर सिल्क की प्रदर्शनी

तारामंडल के प्लेनेटोरियम हॉल में छह दिवसीय सिल्क प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ. इस प्रदर्शनी में राज्य के 16 राज्यों से सिल्क के बुनकरों ने 200 से ज्यादा प्रकार के सिल्क की वैरायटी का प्रदर्शनी लगाया है.

सिल्क प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 12:01 AM IST

पटनाः राजधानी में तारामंडल के प्लेनेटोरियम हॉल में छह दिवसीय सिल्क प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ. इस प्रदर्शनी में राज्य के 16 राज्यों से सिल्क बुनकरों ने 200 से ज्यादा प्रकार की सिल्क वैरायटी प्रदर्शनी में लगाई गईं. इस प्रदर्शनी में सिल्क पर ठेठ देशी रंग से होने वाली परंपरागत कढ़ाई और बुनाई का काम लोगों को आकर्षित कर रहा है.

छह दिवसीय सिल्क प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ
सिल्क प्रदर्शनी में मैसूर सिल्क की साड़ियां, जॉर्जेट सिल्क की साड़ियां, शिफॉन सिल्क की साड़ियां, टसर सिल्क, कांचीपुरम सिल्क साड़ियां और शादी की साड़ियां जैसे कई सिल्क की वैरायटी मौजूद है. इस प्रदर्शनी में बिहार की भागलपुरी सिल्क और उस पर मधुबनी पेंटिंग बिहार की सिल्क की परंपरा को समृद्ध कर रहा है.

Patna
सिल्क प्रर्दशनी महिलाओं को कर रहे आकर्षित

सिल्क बुनकरों को एक प्लेटफार्म मुहैया कराना
शिल्प प्रदर्शनी के आयोजक अमित ने बताया कि इस प्रदर्शनी का मकसद ग्रामीण क्षेत्र के सिल्क बुनकरों को एक प्लेटफार्म मुहैया कराना है. उन्होंने बताया कि सबसे खास बात यह है कि सिल्क की वैरायटी की शुरुआत 500 रूपए से हो रही है और लाख रूपए तक सिल्क के कपड़े मौजूद हैं. बिहार के मधुबनी, दरभंगा और भागलपुर से भागलपुरी सिल्क और टसर सिल्क की प्रदर्शनी बुनकर लगाए हुए हैं.

तारामंडल में छह दिवसीय सिल्क प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ

सिल्क प्रर्दशनी महिलाओं को कर रहे आकर्षित
देश के विभिन्न राज्यों से सिल्क के बुनकर यहां आए हैं. दशहरा, दिवाली, छठ पूजा, भाई दूज और करवा चौथ जैसे त्योहारों को लेकर प्रदर्शनी में सिल्क के कलेक्शन मौजूद है. भागलपुरी सिल्क पर मधुबनी पेंटिंग के दुपट्टे 500 रूपए से शुरू है और यह महिलाओं को ज्यादा आकर्षित कर रहे हैं. इस सिल्क प्रदर्शनी के आयोजक अमित ने बताया कि यहां असमिया धागे से बनी खड्डी साड़ी पर जरी का काम देखने लायक है.

पटनाः राजधानी में तारामंडल के प्लेनेटोरियम हॉल में छह दिवसीय सिल्क प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ. इस प्रदर्शनी में राज्य के 16 राज्यों से सिल्क बुनकरों ने 200 से ज्यादा प्रकार की सिल्क वैरायटी प्रदर्शनी में लगाई गईं. इस प्रदर्शनी में सिल्क पर ठेठ देशी रंग से होने वाली परंपरागत कढ़ाई और बुनाई का काम लोगों को आकर्षित कर रहा है.

छह दिवसीय सिल्क प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ
सिल्क प्रदर्शनी में मैसूर सिल्क की साड़ियां, जॉर्जेट सिल्क की साड़ियां, शिफॉन सिल्क की साड़ियां, टसर सिल्क, कांचीपुरम सिल्क साड़ियां और शादी की साड़ियां जैसे कई सिल्क की वैरायटी मौजूद है. इस प्रदर्शनी में बिहार की भागलपुरी सिल्क और उस पर मधुबनी पेंटिंग बिहार की सिल्क की परंपरा को समृद्ध कर रहा है.

Patna
सिल्क प्रर्दशनी महिलाओं को कर रहे आकर्षित

सिल्क बुनकरों को एक प्लेटफार्म मुहैया कराना
शिल्प प्रदर्शनी के आयोजक अमित ने बताया कि इस प्रदर्शनी का मकसद ग्रामीण क्षेत्र के सिल्क बुनकरों को एक प्लेटफार्म मुहैया कराना है. उन्होंने बताया कि सबसे खास बात यह है कि सिल्क की वैरायटी की शुरुआत 500 रूपए से हो रही है और लाख रूपए तक सिल्क के कपड़े मौजूद हैं. बिहार के मधुबनी, दरभंगा और भागलपुर से भागलपुरी सिल्क और टसर सिल्क की प्रदर्शनी बुनकर लगाए हुए हैं.

तारामंडल में छह दिवसीय सिल्क प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ

सिल्क प्रर्दशनी महिलाओं को कर रहे आकर्षित
देश के विभिन्न राज्यों से सिल्क के बुनकर यहां आए हैं. दशहरा, दिवाली, छठ पूजा, भाई दूज और करवा चौथ जैसे त्योहारों को लेकर प्रदर्शनी में सिल्क के कलेक्शन मौजूद है. भागलपुरी सिल्क पर मधुबनी पेंटिंग के दुपट्टे 500 रूपए से शुरू है और यह महिलाओं को ज्यादा आकर्षित कर रहे हैं. इस सिल्क प्रदर्शनी के आयोजक अमित ने बताया कि यहां असमिया धागे से बनी खड्डी साड़ी पर जरी का काम देखने लायक है.

Intro:राजधानी पटना के तारामंडल में प्लेनेटोरियम हॉल मैं छह दिवसीय सिल्क प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ है। इस प्रदर्शनी में देश के विभिन्न राज्यों से बुनकर आए हुए हैं और अपने सिल्क की प्रदर्शनी लगाए हुए हैं. बनारस जम्मू और लद्दाख जैसे जगहों से बुनकर आए हैं और यहां 100 से ज्यादा स्टॉल लगे हैं.


Body:शिल्प प्रदर्शनी के पहले दिन लोगों का अच्छा रेस्पॉन्स देखने को मिला और महिलाओं ने खूब खरीददारी भी की. कुछ महिलाओं का मानना था कि पटना के हिसाब से रेट थोड़ा ज्यादा है लेकिन कुछ महिलाओं का मानना था कि रीजनेबल रेट में यहां सिल्क के प्रोडक्ट्स मिल रहे हैं. महिलाओं ने बताया कि यहां सिल्क की अच्छी क्वालिटी मिल रही है और अलग-अलग वैरायटी के सिल्की के अच्छे कलेक्शन देखने को मिल रहे हैं.


Conclusion:सिल्क प्रदर्शनी में स्टॉल लगाए बुनकरों ने बताया कि उनके पास हजार रुपये से लेकर ₹20000 तक के रेंज में कपड़े मौजूद है. बुनकरों ने बताया कि सिर्फ प्रदर्शनी के पहले दिन लोगों का अच्छा रिस्पांस मिला है. लद्दाख से आए मोहम्मद शहजाद आलम ने बताया कि उनके पास पशमीना, कतान, लद्दाख का ट्रेडिशनल टयूलिप गार्डन के कलेक्शन है. जम्मू से आए जितेंद्र ने बताया कि उनके स्टॉल पर हैंडलूम साड़ियां हैं और सिल्क की लो मेंटेनेंस साड़ियां हैं जो लोग खूब पसंद कर रहे हैं. कोलकाता से आए विश्वजीत ने बताया कि फेस्टिवल सीजन को लेकर उनके पास कलेक्शन है और सिल्की के अलावा भी अन्य साड़ियां उनके स्टॉल पर है. उन्होंने कहा कि फेस्टिवल सीजन को लेकर साड़ियां महिलाएं खूब पसंद कर रही हैं. उन्होंने बताया कि डिफरेंट टाइप के सिल्क के दुपट्टे युवतियों को खूब आकर्षित कर रही हैं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.