ETV Bharat / state

रविवार के दिन मसौढ़ी के पंजाब नेशनल बैंक में बजने लगा सायरन, मचा हड़कंप

मसौढ़ी में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में रविवार के दिन अचानक खतरे का सायरन (Danger Alert Siren in Masuarhi) बजने लगा. आनन-फानन में पुलिस बैंक में पहुंच गई और ताला खुलवाकर बैंक के अंदर छानबीन करने लगी. कई घंटों के जांच के बाद भी सायरन बजने के कारण का खुलासा नहीं हो सका. पढ़ें पूरी खबर...

मसौढ़ी के PNB बैंक में बजने लगा सायरन
मसौढ़ी के PNB बैंक में बजने लगा सायरन
author img

By

Published : Jun 19, 2022, 6:45 PM IST

पटना(मसौढ़ी): राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में हुए उपद्रव का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि रविवार की सुबह करीब 10 बजे अचानक पंजाब नेशनल बैंक का सायरन बजने लगा (Siren Of PNB Bank Start Ringing). एक तरफ जहां पुलिस में हड़कंप मच गया तो वहीं स्थानीय लोग भी असमंजस में पड़ गए. इस दौरान इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.


यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर बैंक लूटकांड: पुलिस ने किया मामले का उद्भेदन, पांच अपराधी गिरफ्तार, 35 हजार कैश बरामद


सायरन सुनकर थाने में मचा हड़कंप: पुलिस स्टेशन बैंक से महज चंद कदम दूर है. ऐसे में रविवार के दिन बैंक में खतरे का सायरन बजते ही पुलिस थाना में हड़कंप मच गया. लूट की आशंका होने पर पुलिसकर्मी भागते हुए बैंक पहुंच गए. इसके बाद बैंक के सुरक्षाकर्मी को बुलाया गया और बैंक का ताला खुलवाकर बंद गई. इस दौरान मीडियाकर्मी सहित किसी को भी बैंक के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया गया. घंटों छानबीन के बाद भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा. ऐसे में अचानक सायरन बजने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.

यह भी पढ़ें: औरंगाबाद में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से 2.37 लाख रुपये की लूट

सायरन को बंद करने वास्ते काटा गया तार: काफी खोजबीन के बाद भी सायरन बजने का कारण समझ नहीं आया तो पुलिस ने सायरन की आवाज बंद करने के लिए तार काट दिया. बताया जा रहा है कि सायरन बजने के कारण की जांच बैंक कर्मचारी करेंगे. इसके बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा. पुलिस बैंक में जांच के बाद वापस लौट गई. इसके बाद स्थानीय लोग भी निश्चिंत हो गए.

पटना(मसौढ़ी): राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में हुए उपद्रव का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि रविवार की सुबह करीब 10 बजे अचानक पंजाब नेशनल बैंक का सायरन बजने लगा (Siren Of PNB Bank Start Ringing). एक तरफ जहां पुलिस में हड़कंप मच गया तो वहीं स्थानीय लोग भी असमंजस में पड़ गए. इस दौरान इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.


यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर बैंक लूटकांड: पुलिस ने किया मामले का उद्भेदन, पांच अपराधी गिरफ्तार, 35 हजार कैश बरामद


सायरन सुनकर थाने में मचा हड़कंप: पुलिस स्टेशन बैंक से महज चंद कदम दूर है. ऐसे में रविवार के दिन बैंक में खतरे का सायरन बजते ही पुलिस थाना में हड़कंप मच गया. लूट की आशंका होने पर पुलिसकर्मी भागते हुए बैंक पहुंच गए. इसके बाद बैंक के सुरक्षाकर्मी को बुलाया गया और बैंक का ताला खुलवाकर बंद गई. इस दौरान मीडियाकर्मी सहित किसी को भी बैंक के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया गया. घंटों छानबीन के बाद भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा. ऐसे में अचानक सायरन बजने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.

यह भी पढ़ें: औरंगाबाद में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से 2.37 लाख रुपये की लूट

सायरन को बंद करने वास्ते काटा गया तार: काफी खोजबीन के बाद भी सायरन बजने का कारण समझ नहीं आया तो पुलिस ने सायरन की आवाज बंद करने के लिए तार काट दिया. बताया जा रहा है कि सायरन बजने के कारण की जांच बैंक कर्मचारी करेंगे. इसके बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा. पुलिस बैंक में जांच के बाद वापस लौट गई. इसके बाद स्थानीय लोग भी निश्चिंत हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.