ETV Bharat / state

बाहुबली विधायक अनंत सिंह को 10 साल की सजा, सरकारी आवास पर पसरा सन्नाटा

बाहुबली विधायक अनंत सिंह को दस साल की सजा सुनाई गई (MLA Anant Singh sentenced to ten years) है. साल 2019 में विधायक के पैतृक आवास पर हुए पुलिस की छापेमारी के दौरान घर से एके-47 मिला था. इसी मामले में विधायक को सजा सुनाई गई है. पढे़ं पूरी खबर..

बाहुबली विधायक अनंत सिंह का सरकारी आवास
बाहुबली विधायक अनंत सिंह का सरकारी आवास
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 5:07 PM IST

पटना: पटना जिले के मोकामा विधानसभा क्षेत्र से बाहुबली विधायक अनंत सिंह (Bahubali MLA Anant Singh) के पैतृक गांव नदमा स्थित उनके पुस्तैनी घर पर 16 अगस्त 2019 को हुए छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक एके-47 राइफल, हैंड ग्रेनेड और कारतूस आदि बरामद किये थे. करीब 11 घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन में अनंत सिंह के पैतृक आवास से AK-47 के साथ ही हैंड ग्रेनेड, 26 राउंड गोली और एक मैगजीन बरामद किया गया था. जिसके बाद उनके खिलाफ वारंट जारी हुआ और उन्होंने दिल्ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर किया था.

ये भी पढ़ें-'कोर्ट का सम्मान लेकिन फैसले के खिलाफ जाएंगे हाईकोर्ट', अनंत सिंह की सजा पर बोला RJD

विधायक के आवास पर पसरा सन्नाटा: इस मामले में करीब 3 सालों तक ट्रायल चलने के बाद एमपी-एमएलए कोर्ट ने अनंत सिंह को दोषी ठहराया और दस साल की सजा सुनाई. इसके साथ ही कोर्ट ने मोकामा विधायक के नौकर रहे सुनील राम को भी 10 साल की सजा सुनाई है. मोकामा विधायक अनंत सिंह के सजा के ऐलान के बाद ही उनके सरकारी आवास पर सन्नाटा पसर गया है. दूसरी ओर उनके आवास पर मौजूद समर्थक कह रहे हैं कि अगर विधायक अनंत सिंह की विधायकी चली गई तो वे जिसके सिर पर अपना हाथ रख देंगे, मोकामा क्षेत्र की जनता उसे मोकामा का विधायक स्वीकार कर लेगी.

एमपी-एमएलए कोर्ट ने सुनाई सजा: एमपी-एमएलए कोर्ट द्वारा बाहुबली विधायक अनंत सिंह को दस साल की सजा सुनाए जाने के बाद विधायक के मॉल रोड स्थित सरकारी आवास पर सन्नाटा पसरा हुआ नजर आ रहा है. बाहुबली विधायक अनंत सिंह के सरकारी आवास पर मौजूद समर्थक उदास हैं. हालांकि, उनका कहना है कि विधायक अनंत सिंह को अभी निचली अदालत में सजा सुनायी गयी है और निचली अदालत के द्वारा सुनाए गए इस सजा पर स्टे लगवाने के लिए जल्द ही ऊपरी अदालत के दरवाजे को खटखटाया जाएगा.

अनंत सिंह के समर्थकों में मायूसी: बाहुबली विधायक अनंत सिंह को दस साल की सजा सुनाई गई है. इसको लेकर उनके सरकारी आवास पर मौजूद एक समर्थक ने कहा कि राजनीतिक विद्वेष के कारण अनंत सिंह को फंसाया गया है. अदालत में जो फैसला सुनाया गया है उसको लेकर ऊपर के अदालत के दरवाजे खटखटाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि अगर बाहुबली विधायक की विधायकी जाती है तो वे अपने जिस समर्थक या कार्यकर्ता पर अपना हाथ रख देंगे. मोकामा की जनता अपने क्षेत्र का विधायक उसे चुन लेगी.

ये भी पढ़ें-बिहार में RJD विधायक अनंत सिंह की कुर्सी पर लटकी तलवार, जानिए क्या कहता है संविधान

पटना: पटना जिले के मोकामा विधानसभा क्षेत्र से बाहुबली विधायक अनंत सिंह (Bahubali MLA Anant Singh) के पैतृक गांव नदमा स्थित उनके पुस्तैनी घर पर 16 अगस्त 2019 को हुए छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक एके-47 राइफल, हैंड ग्रेनेड और कारतूस आदि बरामद किये थे. करीब 11 घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन में अनंत सिंह के पैतृक आवास से AK-47 के साथ ही हैंड ग्रेनेड, 26 राउंड गोली और एक मैगजीन बरामद किया गया था. जिसके बाद उनके खिलाफ वारंट जारी हुआ और उन्होंने दिल्ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर किया था.

ये भी पढ़ें-'कोर्ट का सम्मान लेकिन फैसले के खिलाफ जाएंगे हाईकोर्ट', अनंत सिंह की सजा पर बोला RJD

विधायक के आवास पर पसरा सन्नाटा: इस मामले में करीब 3 सालों तक ट्रायल चलने के बाद एमपी-एमएलए कोर्ट ने अनंत सिंह को दोषी ठहराया और दस साल की सजा सुनाई. इसके साथ ही कोर्ट ने मोकामा विधायक के नौकर रहे सुनील राम को भी 10 साल की सजा सुनाई है. मोकामा विधायक अनंत सिंह के सजा के ऐलान के बाद ही उनके सरकारी आवास पर सन्नाटा पसर गया है. दूसरी ओर उनके आवास पर मौजूद समर्थक कह रहे हैं कि अगर विधायक अनंत सिंह की विधायकी चली गई तो वे जिसके सिर पर अपना हाथ रख देंगे, मोकामा क्षेत्र की जनता उसे मोकामा का विधायक स्वीकार कर लेगी.

एमपी-एमएलए कोर्ट ने सुनाई सजा: एमपी-एमएलए कोर्ट द्वारा बाहुबली विधायक अनंत सिंह को दस साल की सजा सुनाए जाने के बाद विधायक के मॉल रोड स्थित सरकारी आवास पर सन्नाटा पसरा हुआ नजर आ रहा है. बाहुबली विधायक अनंत सिंह के सरकारी आवास पर मौजूद समर्थक उदास हैं. हालांकि, उनका कहना है कि विधायक अनंत सिंह को अभी निचली अदालत में सजा सुनायी गयी है और निचली अदालत के द्वारा सुनाए गए इस सजा पर स्टे लगवाने के लिए जल्द ही ऊपरी अदालत के दरवाजे को खटखटाया जाएगा.

अनंत सिंह के समर्थकों में मायूसी: बाहुबली विधायक अनंत सिंह को दस साल की सजा सुनाई गई है. इसको लेकर उनके सरकारी आवास पर मौजूद एक समर्थक ने कहा कि राजनीतिक विद्वेष के कारण अनंत सिंह को फंसाया गया है. अदालत में जो फैसला सुनाया गया है उसको लेकर ऊपर के अदालत के दरवाजे खटखटाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि अगर बाहुबली विधायक की विधायकी जाती है तो वे अपने जिस समर्थक या कार्यकर्ता पर अपना हाथ रख देंगे. मोकामा की जनता अपने क्षेत्र का विधायक उसे चुन लेगी.

ये भी पढ़ें-बिहार में RJD विधायक अनंत सिंह की कुर्सी पर लटकी तलवार, जानिए क्या कहता है संविधान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.