पटना: राजधानी से सटे दानापुर पुरानी पानापुर घाट पर पीपापुल की रेलिंग तोड़ते हुए सवारी गाड़ी गंगा नदी में गिरने से एक परिवार के 9 लोगों के डूबने से शादी का घर में मातमा पसरा गया. अकिलपुर और चित्रकूट नगर घर में खुशियां का माहौल मातमा में बदल गया है. अकिलपुर निवासी मदन सिंह के पुत्र राकेश का तिलक समारोह समाप्त होने के बाद शुक्रवार को मदन सिंह के चाचा, चाची व रिश्तेदार समेत 9 लोग गंगा नदी में डूब गए.
ये भी पढ़ें- दानापुर पीपापुल हादसा: राकेश की हालत खराब, नर्सिंग होम में भर्ती
9 लोगों की डूबने से दर्दनाक मौत
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह पूरा परिवार और रिश्तेदार सवारी गाड़ी से मरवा की तैयारी को लेकर चित्रकूट नगर जा रहे थे. पुरानी पानापुर घाट पर पीपापुल की रेलिंग तोड़ते हुए सवारी गाड़ी गंगा नदी में गिरने से 9 लोगों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, जदयू नेता संजय सिंह मृतक के घर जाकर परिजनों को सांत्वना दी. उन्होंने बताया यह बहुत बड़ा हादसा है. एक परिवार के 9 लोग गंगा नदी में समा गए. घर के अंदर महिलाओं की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया है.
ये भी पढ़ें- पीपा पुल हादसा: थम गई शहनाई की धुन, पसर गया मातम
26 अप्रैल को होनी थी शादी
दरअसल, बाढ़ प्रखंड के राणा बीघा पंचायत के स्वर्गीय हरिवंश सिंह और सरोज देवी की पुत्री नीतू की शादी दानापुर के चित्रकूट नगर निवासी मदन सिंह के पुत्र राकेश कुमार सिंह से आगामी 26 अप्रैल को तय थी. दो दिन पहले ही तिलक हुआ था. लड़के वाले अपने पैतृक गांव अकिलपुर से तिलक समारोह संपन्न होने के बाद वापस दानापुर चित्रकूट नगर लौट रहे थे. तभी दानापुर में पीपापुल पर उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में गिर गया. इस हादसे में 9 लोगों की जान चली गई. जिस कारण वधू पक्ष के घर भी मातमी सन्नाटा पसर गया.
ये भी पढ़ें- दियारा के अंतहीन दर्द की कहानी है - दानापुर के पानापुर का पीपा पुल और घाट
सालों बाद घर में आई थी खुशियां
घटना पर लड़की के चाचा उपेंद्र प्रसाद ने कहा कि घर में कई साल बाद खुशियां आई थी. वह भी अचानक इस कदर मातम में बदल जाएगी हमने सोचा भी नहीं था. भाई के नहीं रहने पर भी हम बडे़ धूमधाम से शादी का आयोजन कर रहे थे. पंडाल सज चुका था. सारा इंतजाम पूरा हो गया था. रिश्तेदारों के आने का सिलसिला भी शुरू हो चुका था लेकिन यह अनहोनी हो गई. उन्होंने कहा कि हम सभी भी अकिलपुर से तिलक समारोह होने के बाद लौट गए. कुछ देर बाद इसकी जानकारी मिली. वहीं, घटना के बाद युवती का रो-रोकर बुरा हाल है.