वैशाली: मंत्री श्याम रजक ने जिला मुख्यालय हाजीपुर में उद्योग भवन का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस उद्योग भवन से यहां के स्थानीय लोगों को काफी लाभ मिलेगा. वहीं, जदयू के उपाध्यक्ष पीके के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी लाइन से हटकर बयान देने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने में जदयू पीछे नहीं हटती है.
'पार्टी में लोकतांत्रिक तरीके से होती है बात'
श्याम रजक ने पीके के बगावती तेवर के सवालों पर सधे शब्दों में बयान देते हुए कहा कि जदयू कार्यकर्ताओं की पार्टी है और इसके मुखिया सीएम नीतीश कुमार हैं. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के बयानों का हवाला देते हुए कहा कि कोई भी पार्टी कार्यकर्ता और नेता लोकतांत्रिक तरीके से पार्टी फोरम में अपनी बात रख सकता है. लेकिन जो लोग भी इस परिधि से बाहर आकर बयान देगा. पार्टी उस पर सख्त कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी.
सीएए और दिल्ली में बीजेपी गठबंधन का विरोध कर रहे हैं पीके
गौरतलब है कि जदयू के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर और पवन वर्मा इन दिनों पार्टी लाइन से हटकर बयानबाजी कर रहे हैं. वे पार्टी के फैसलों की सार्वजनीक आलोचना करने से भी नहीं चूक रहे हैं. इसको लेकर जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने भी कार्रवाई के संकेत दिए थे. बता दें कि प्रशांत किशोर और पवन वर्मा नागरिकता संशोधन कानून और दिल्ली में बीजेपी से गठबंधन का खुलेआम विरोध कर रहे हैं.