पटना: जदयू के वरिष्ठ नेता और उद्योग मंत्री श्याम रजक ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण को लेकर दिए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. श्याम रजक ने कहा है कि यदि आरक्षण से किसी तरह की भी छेड़छाड़ हुई, तो गरीब सड़कों पर खून बहा देंगे. उन्होंने कहा कि आरक्षण पर किसी तरह की चर्चा की जरूरत नहीं है.
तेजस्वी यादव ने भी दी कड़ी प्रतिक्रिया
विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव कई दिनों के बाद जब मंगलवार को पटना लौटे, तो उन्होंने भी आरक्षण को लेकर भागवत के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. वहीं अब जदयू की तरफ से भी उद्योग मंत्री श्याम रजक ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. श्याम रजक ने खास बातचीत में कहा कि आरक्षण पर किसी तरह की चर्चा और समीक्षा की कोई जरूरत नहीं है. चर्चा उस मानसिकता पर होनी चाहिए, जो सही ढंग से इसे लागू नहीं होने दे रहा है.
श्याम रजक पहले भी कर चुके हैं आंदोलन
श्याम रजक ने कहा कि आरएसएस ने अपने संगठन में किस तरह से आरक्षण को लागू कर रखा है, पहले वो उस पर ध्यान दें. उन्होंने एक तरह से साफ कर दिया कि आरक्षण पर किसी तरह से उनकी पार्टी समझौता नहीं करेगी. बता दें कि पहले भी आरक्षण के मुद्दे पर श्याम रजक ने बिहार में आंदोलन चलाया था.
आरक्षण को लेकर तेज हुई सियासत
आरक्षण को लेकर पहले भी सियासत होती रही है. अब एक बार फिर से आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान के बाद बिहार में आरक्षण को लेकर सियासत तेज हो गई है. पिछले विधानसभा चुनाव में भी आरएसएस प्रमुख के बयान के बाद महागठबंधन के नेताओं ने आरक्षण को भुनाया था और उस समय महागठबंधन में जदयू भी शामिल थी. चुनाव में महागठबंधन को जबरदस्त जीत मिली थी.