ETV Bharat / state

श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के अध्यक्ष पहुंचे पटना, कहा- 'बाबू वीर कुंवर सिंह के परिवार को दिलाएंगे इंसाफ' - Sukhdev Singh Gogamedi

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Karni Sena National President Sukhdev Singh Gogamedi) आज जयपुर से पटना पहुंचे है. इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया है. उन्होंने राज्य सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है और बाबू वीर कुंवर सिंह के पौत्र वधू को इंसाफ दिलाने की बात कही है. पढ़ें पूरी खबर...

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पटना पहुंचे
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पटना पहुंचे
author img

By

Published : May 1, 2022, 5:00 PM IST

पटना: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (Shri Rashtriya Rajput Karni Sena) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) ने बिहार सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह (Babu Veer Kunwar Singh) के परिवार के साथ अन्याय हो रहा है. एक तरफ राज्य सरकार बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर विजयोत्सव मना रही है तो दूसरी तरफ उस दिन उनकी प्रपौत्र वधू को नजरबंद करके रखा गया.

यह भी पढ़ें: अमित शाह की मौैजूदगी में बिहार ने तोड़ा पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड, फहराया गया 77700 तिरंगा

"अमित शाह जी एक तरफ बाबू वीर कुवंर सिंह जी की जयंती विजयोत्सव के रूप में मना रहे थे और दूसरी तरफ प्रपौत्र वधू को नजरबंद कर रखा था. ये देश में हो क्या रहा है. हम कह रहे है उत्सव मनाओ, वोट लो, राजपूत वोट करने के लिए तैयार हैं लेकिन उनको कुछ तो दो"- सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना

हत्यारों को सजा दिलाएंगे: उन्होंने कहा कि हम बाबू वीर कुंवर सिंह के परिवार को लोगों से मिलने आए हैं. उनसे मिलकर पूरी समस्या को समझेंगे. जब तक कुंवर सिंह के प्रपौत्र के हत्यारे जिंदा हैं, तब तक हम चैन से बैठने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि राजपूत हमेशा कल्याण के कार्य करते आए हैं. राजपूतों की लड़ाई सिर्फ एक जाति के लिए नहीं होती है. हमने आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के आरक्षण की लड़ाई लड़ी और उसमें भी जीत हासिल कर सवर्णों को 10% आरक्षण दिलवाने का काम किया. पूरे देश में सरकार बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दे को गौण करने के लिए ही तरह-तरह की बातें कर रही है.

लाउडस्पीकर का मुद्दा बेवजह: उन्होंने मंदिर और मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाने वाले मुद्दे पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि बीजेपी इसको राजनीतिक रूप देने में लगी हुई है. चाहे उत्तर प्रदेश में बीजेपी ऐसा कर रही हो या महाराष्ट्र में एमएनएस, यह बिल्कुल ठीक नहीं है. निश्चित तौर पर अगर कानून बनना चाहिए तो पूरे देश के लिए होना चाहिए. उन्होंने कहा कि दशकों से मंदिर और मस्जिद में लाउडस्पीकर लगे हैं. उसके जरिए ही लोग इबादत और पूजा करते हैं. बीजेपी बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुख्य मुद्दों से ध्यान बंटाने के लिए ऐसा कर रही है.

देश में बिजली समस्या अहम: उन्होंने कहा कि पूरे देश में बिजली की समस्या है. निश्चित तौर पर कोयले की कमी है. कोयला का सारा भंडार पूंजीपतियों के हाथ में चला गया है. जानबूझकर बिजली की कमी की जा रही है. उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई सिस्टम से है. वैसा सिस्टम जिससे देश में बेरोजगारी बढ़ा रही है, महंगाई बढ़ रही है. बिहार में बाबू कुंवर सिंह के परिवार के साथ अन्याय हुआ है. करणी सेना लड़ाई के लिए मैदान में उतर चुकी है. जब तक उसे न्याय नहीं मिलेगा करनी सेना चैन से बैठने वाली नहीं है.

यह भी पढ़ें: 1857 की क्रांति के नायक बाबू वीर कुंवर सिंह के वंशज की पुलिस पिटाई से मौत! जांच के लिए SIT गठित

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (Shri Rashtriya Rajput Karni Sena) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) ने बिहार सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह (Babu Veer Kunwar Singh) के परिवार के साथ अन्याय हो रहा है. एक तरफ राज्य सरकार बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर विजयोत्सव मना रही है तो दूसरी तरफ उस दिन उनकी प्रपौत्र वधू को नजरबंद करके रखा गया.

यह भी पढ़ें: अमित शाह की मौैजूदगी में बिहार ने तोड़ा पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड, फहराया गया 77700 तिरंगा

"अमित शाह जी एक तरफ बाबू वीर कुवंर सिंह जी की जयंती विजयोत्सव के रूप में मना रहे थे और दूसरी तरफ प्रपौत्र वधू को नजरबंद कर रखा था. ये देश में हो क्या रहा है. हम कह रहे है उत्सव मनाओ, वोट लो, राजपूत वोट करने के लिए तैयार हैं लेकिन उनको कुछ तो दो"- सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना

हत्यारों को सजा दिलाएंगे: उन्होंने कहा कि हम बाबू वीर कुंवर सिंह के परिवार को लोगों से मिलने आए हैं. उनसे मिलकर पूरी समस्या को समझेंगे. जब तक कुंवर सिंह के प्रपौत्र के हत्यारे जिंदा हैं, तब तक हम चैन से बैठने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि राजपूत हमेशा कल्याण के कार्य करते आए हैं. राजपूतों की लड़ाई सिर्फ एक जाति के लिए नहीं होती है. हमने आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के आरक्षण की लड़ाई लड़ी और उसमें भी जीत हासिल कर सवर्णों को 10% आरक्षण दिलवाने का काम किया. पूरे देश में सरकार बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दे को गौण करने के लिए ही तरह-तरह की बातें कर रही है.

लाउडस्पीकर का मुद्दा बेवजह: उन्होंने मंदिर और मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाने वाले मुद्दे पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि बीजेपी इसको राजनीतिक रूप देने में लगी हुई है. चाहे उत्तर प्रदेश में बीजेपी ऐसा कर रही हो या महाराष्ट्र में एमएनएस, यह बिल्कुल ठीक नहीं है. निश्चित तौर पर अगर कानून बनना चाहिए तो पूरे देश के लिए होना चाहिए. उन्होंने कहा कि दशकों से मंदिर और मस्जिद में लाउडस्पीकर लगे हैं. उसके जरिए ही लोग इबादत और पूजा करते हैं. बीजेपी बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुख्य मुद्दों से ध्यान बंटाने के लिए ऐसा कर रही है.

देश में बिजली समस्या अहम: उन्होंने कहा कि पूरे देश में बिजली की समस्या है. निश्चित तौर पर कोयले की कमी है. कोयला का सारा भंडार पूंजीपतियों के हाथ में चला गया है. जानबूझकर बिजली की कमी की जा रही है. उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई सिस्टम से है. वैसा सिस्टम जिससे देश में बेरोजगारी बढ़ा रही है, महंगाई बढ़ रही है. बिहार में बाबू कुंवर सिंह के परिवार के साथ अन्याय हुआ है. करणी सेना लड़ाई के लिए मैदान में उतर चुकी है. जब तक उसे न्याय नहीं मिलेगा करनी सेना चैन से बैठने वाली नहीं है.

यह भी पढ़ें: 1857 की क्रांति के नायक बाबू वीर कुंवर सिंह के वंशज की पुलिस पिटाई से मौत! जांच के लिए SIT गठित

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.