पटना: बिहार विधानसभा में इस बार कई युवा चेहरे नजर आ रहे हैं. जिनमें शूटर श्रेयसी सिंह भी एक हैं. जमुई से भाजपा की टिकट पर चुनकर आईं श्रेयसी सिंह ने कहा सदन की कार्यवाही जिस प्रकार से चल रही है. हम लोग उसे सीख रहे हैं.
सदन में सबको मिल रहा है बोलने का मौका
दिवंगत केन्द्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की बेटी शूटर श्रेयसी सिंह बीजेपी के टिकट पर जमुई से इस बार विधायक बनी है. राजनैतिक परिवार रसे ताल्लुक रखने के बावजूद श्रेयसी कहती हैं कि पहली बार विधायक बनने के बाद कई राजनैतिक व शासकीय बिंदुओं को समझ रहीं हैं. वहीं, सदन की कार्यवाही को लेकर श्रेयसी का कहना है कि अच्छा लग रहा है सभी दल को बोलने का मौका मिल रहा है. वहीं, विपक्ष के हंगामे पर श्रेयसी सिंह का कहना है कि विपक्ष भी अपनी बात अपने तरीके से रख रहा है. सभी युवा व नए विधायक जो पहली बार विधायक बने हैं, अभी सदन के भीतर के होने वाली कार्यवाही को सीख रहे हैं. यहां सुने क्या कहा विधायक श्रेयसी सिंह ने..
बता दें कि श्रेयसी सिंह के माता -पिता बांका से सांसद रह चुके हैं. बीते लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन के भीतर जदयू के हिस्से बांका सीट चले जाने के उनकी मां पुतुल सिंह को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया था. वह निर्दलिय चुनाव लड़ी और हार गईं.
युवाओं का इस बार दबदबा
इस बार 105 नए सदस्य चुनकर आए हैं. उसमें बड़ी संख्या में युवा चेहरे हैं. पुराने सदस्यों में भी कई युवा चेहरे चुनकर आए हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव दूसरी बार विधानसभा चुनकर आए हैं. वही आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद भी पहली बार चुनाव जीते हैं. बीजेपी में भी कई सदस्य युवा हैं नितिन नवीन की बात करें काफी सक्रिय रहते हैं. इस बार सभी दल में है युवा चेहरे देखने को मिल रहे हैं. वाम दल में भी इस बार कई विधायक चुनकर आए हैं. उसमें कुछ युवा चेहरे भी हैं.