ETV Bharat / state

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस: कोरोना वॉरियर्स पर की गई पुष्प वर्षा, डॉक्टरों ने मीडिया को कहा- धन्यवाद

author img

By

Published : May 4, 2020, 12:18 AM IST

रविवार को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पत्रकारों ने कोरोना योद्धाओं पर फूलों की वर्षा कर उन्हें सम्मानित किया गया.

paliganj
paliganj

पटना: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. इस क्रम में कई ऐसे कोरोना वॉरियर्स हैं, जो अपने जान की परवाह किए बगैर लगातार लोगों की सेवा कर रहे हैं. ऐसे ही लोगों को सम्मान देने के लिए पालीगंज पत्रकार संघ ने अनुमंडल पुलिस और डॉक्टर के ऊपर पुष्प वर्षा की. साथ ही उन्हें फल देकर सम्मानित किया गया. वहीं, पुलिस और डॉक्टरों ने भी पत्रकारों के ऊपर पुष्प की वर्षा की.

'मीडिया की भूमिका अहम'
इस दौरान पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि सूचनाओं और जानकारियों को लोगों तक पहुंचाने काम मीडिया का है, जो हमारे पत्रकार सही तरीके से कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के इस दौर में मीडिया की भूमिका काफी अहम हो गई है. इस आपदा की घड़ी में मीडिया ही लोगों को सही जानकारी पहुंचा रही है.

दिन-रात मेहनत कर रहे कोरोना वॉरियर्स
वहीं, पालीगंज अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर बिपिन कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी से लोगों को बचाने में अपने परिवार की चिंता छोड़कर पुलिस, डॉक्टर, सफाईकर्मी और मीडिया के लोग दिन-रात लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि लालगंज सेहरा क्वॉरेंटाइन सेंटर पर आठ पुरुष, दो महिला, दो बच्चे को 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया है, जो सभी सुरक्षित हो चुके हैं, इन लोगों को जल्द ही सर्टीफिकेट देकर छोड़ दिया जयगा.

पटना: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. इस क्रम में कई ऐसे कोरोना वॉरियर्स हैं, जो अपने जान की परवाह किए बगैर लगातार लोगों की सेवा कर रहे हैं. ऐसे ही लोगों को सम्मान देने के लिए पालीगंज पत्रकार संघ ने अनुमंडल पुलिस और डॉक्टर के ऊपर पुष्प वर्षा की. साथ ही उन्हें फल देकर सम्मानित किया गया. वहीं, पुलिस और डॉक्टरों ने भी पत्रकारों के ऊपर पुष्प की वर्षा की.

'मीडिया की भूमिका अहम'
इस दौरान पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि सूचनाओं और जानकारियों को लोगों तक पहुंचाने काम मीडिया का है, जो हमारे पत्रकार सही तरीके से कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के इस दौर में मीडिया की भूमिका काफी अहम हो गई है. इस आपदा की घड़ी में मीडिया ही लोगों को सही जानकारी पहुंचा रही है.

दिन-रात मेहनत कर रहे कोरोना वॉरियर्स
वहीं, पालीगंज अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर बिपिन कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी से लोगों को बचाने में अपने परिवार की चिंता छोड़कर पुलिस, डॉक्टर, सफाईकर्मी और मीडिया के लोग दिन-रात लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि लालगंज सेहरा क्वॉरेंटाइन सेंटर पर आठ पुरुष, दो महिला, दो बच्चे को 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया है, जो सभी सुरक्षित हो चुके हैं, इन लोगों को जल्द ही सर्टीफिकेट देकर छोड़ दिया जयगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.