ETV Bharat / state

बिहार में अपराधियों का तांडव, अलग-अलग वारदातों में 3 की गोली मारकर हत्या, 3 घायल - Shot dead in four districts of Bihar

राज्य में आपराधिक मामले कम होने की बजाय बढ़ते ही जा रहे हैं. कहीं जमीन का मुद्दा तो कहीं लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया जाता है.

बिहार में जमकर चली गोलियां
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 1:37 PM IST

पटना: राज्य के कई जिलों में गोलियों की गूंज सुनाई पड़ी है. इस गोलीबारी में 3 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं 3 लोग जख्मी भी हुए हैं. अलग-अलग जिलों में अपराधियों ने तांडव मचाया है.

दरअसल राज्य में आपराधिक मामले कम होने के बजाय बढ़ते ही जा रहे हैं. कहीं जमीन का मुद्दा तो कहीं लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया जाता है. ऐसी ही चार घटनाएं सामने आयी है, जिसमें अपराधियों ने बड़ी बेरहमी से हत्या को अंजाम दिया है.

सीतामढ़ी जिले की वारदात
पहली घटना सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया गांव की है. जहां एक युवक की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अभी हत्या की वजह सामने नहीं आयी है. बताया गया है कि मृत युवक बैरगनिया परसौनी पंचायत के सतपुरवा वार्ड-13 का रहने वाला है, जिसका नाम हरिकिशन महतो है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है.

वैशाली में दो भाईयों की हत्या

वैशाली जिले की वारदात
वहीं, दूसरी घटना वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र की है. जहां मधुरापुर गांव में देर रात अपराधियों ने सोए हुए दो भाइयों को मौत के घाट उतार दिया. मृतक के भाई ने बताया कि दोनों भाई हमेशा की तरह मंदिर के चबूतरे पर सोए हुए थे. वहीं, बदमाशों ने दोनों पर अंधाधुंध गोलियां चला दी. गोली लगते ही एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे भाई की अस्पताल जाने के दौरान मौत हो गयी. हत्या का आरोप मृतकों के दो चचेरे भाइयों पर लगा है, जो घटना को अंजाम देने के बाद से फरार हो गए हैं. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम के लिए शव को हाजीपुर अस्पताल भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.

मुजफ्फरपुर जिले की वारदात
ऐसी ही एक घटना मुजफ्फरपुर के साहेबगंज में हुई जब लूटेरों ने एक आभूषण कारोबारी कृष्णा कुमार को गोली मार दी और उसकी बाइक और जेवर लूट लिये. इस मामले में पुलिस का कहना है कि जांच जारी है, लुटेरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

मोतिहारी जिले की वारदात
वहीं, चौथी वारदात मोतिहारी जिले की है. बताया गया कि जिले के चिरैया थाना क्षेत्र के मीरपुर इलाके में रसोई गैस एजेंसी के मैनेजर और ड्राईवर को बदमाशों ने गोली मार दिया और उनके पास रखे पैसे लेकर और फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पटना: राज्य के कई जिलों में गोलियों की गूंज सुनाई पड़ी है. इस गोलीबारी में 3 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं 3 लोग जख्मी भी हुए हैं. अलग-अलग जिलों में अपराधियों ने तांडव मचाया है.

दरअसल राज्य में आपराधिक मामले कम होने के बजाय बढ़ते ही जा रहे हैं. कहीं जमीन का मुद्दा तो कहीं लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया जाता है. ऐसी ही चार घटनाएं सामने आयी है, जिसमें अपराधियों ने बड़ी बेरहमी से हत्या को अंजाम दिया है.

सीतामढ़ी जिले की वारदात
पहली घटना सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया गांव की है. जहां एक युवक की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अभी हत्या की वजह सामने नहीं आयी है. बताया गया है कि मृत युवक बैरगनिया परसौनी पंचायत के सतपुरवा वार्ड-13 का रहने वाला है, जिसका नाम हरिकिशन महतो है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है.

वैशाली में दो भाईयों की हत्या

वैशाली जिले की वारदात
वहीं, दूसरी घटना वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र की है. जहां मधुरापुर गांव में देर रात अपराधियों ने सोए हुए दो भाइयों को मौत के घाट उतार दिया. मृतक के भाई ने बताया कि दोनों भाई हमेशा की तरह मंदिर के चबूतरे पर सोए हुए थे. वहीं, बदमाशों ने दोनों पर अंधाधुंध गोलियां चला दी. गोली लगते ही एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे भाई की अस्पताल जाने के दौरान मौत हो गयी. हत्या का आरोप मृतकों के दो चचेरे भाइयों पर लगा है, जो घटना को अंजाम देने के बाद से फरार हो गए हैं. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम के लिए शव को हाजीपुर अस्पताल भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.

मुजफ्फरपुर जिले की वारदात
ऐसी ही एक घटना मुजफ्फरपुर के साहेबगंज में हुई जब लूटेरों ने एक आभूषण कारोबारी कृष्णा कुमार को गोली मार दी और उसकी बाइक और जेवर लूट लिये. इस मामले में पुलिस का कहना है कि जांच जारी है, लुटेरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

मोतिहारी जिले की वारदात
वहीं, चौथी वारदात मोतिहारी जिले की है. बताया गया कि जिले के चिरैया थाना क्षेत्र के मीरपुर इलाके में रसोई गैस एजेंसी के मैनेजर और ड्राईवर को बदमाशों ने गोली मार दिया और उनके पास रखे पैसे लेकर और फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.