पटना: प्रदेश में कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) को लेकर महाअभियान चलाया जा रहा है. लेकिन टीकाकरण के इस महाअभियान में वैक्सीन (Shortage of Vaccine) की किल्लत एक गंभीर समस्या बन गई है. राजधानी पटना की बात करें तो यहां वैक्सीन का संकट गहरा गया है.
ये भी पढ़ें: BPSC 65वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, 1142 अभ्यर्थी हुए सफल
राजधानी पटना में वैक्सीन की किल्लत होने की वजह से पटना जिले के 208 वैक्सीनेशन सेंटरों में शहरी क्षेत्र के 18 वैक्सीनेशन सेंटर पर ही वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सीनेशन बंद है.
सेंटर पर वैक्सीन की कमी
सरकार प्रतिदिन लोगों को वैक्सीनेशन को लेकर जागरूक कर रही है और वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination Campaign) में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील कर रही है. लेकिन इसी बीच जागरूक होकर लोग जब वैक्सीन लेने जा रहे हैं, तो वैक्सीनेशन सेंटर से उन्हें बिना वैक्सीन लिए लौटना पड़ रहा है. क्योंकि सेंटर पर वैक्सीन की कमी होने की वजह से वैक्सीनेशन कार्य बंद है.
पटना के न्यू गार्डिनर रोड हॉस्पिटल में चल रहा वैक्सीनेशन सेंटर वैक्सीन की कमी के वजह से पिछले 3 दिनों से बंद है. पटना के जिस वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है, उनमें से अधिकांश पर दिन के 2 बजे तक ही वैक्सीन का स्टॉक समाप्त हो जा रहा है.
ये भी पढ़ें: ना मास्क, ना सोशल डिस्टेंसिंग.... कहीं भारी ना पड़ जाये ये लापरवाही
"आज पटना के शहरी क्षेत्र में 18 जगहों पर वैक्सीनेशन कार्य चल रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ गिने-चुने सेंटर हैं, जहां पहले से वैक्सीन का कुछ स्टॉक बचा हुआ है. वहां पर वैक्सीनेशन कार्य चल रहा है. पटना जिले में बीते 4 से 5 दिनों में वैक्सीनेशन में लगातार कमी देखने को मिल रही है. आए दिन वैक्सीन की कमी की वजह से बंद रहने वाले वैक्सीनेशन सेंटरों की संख्या ज्यादा रह रही है"- डॉ. एसपी विनायक, डिस्ट्रिक्ट इम्यूनाइजेशन ऑफिसर, पटना
वैक्सीन की डिमांड बढ़ी
डॉ. एसपी विनायक ने बताया कि वैक्सीन की कमी की बात नहीं है. लेकिन डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गयी है. जिस प्रकार से जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, उससे वैक्सीनेशन को लेकर लोग काफी जागरूक हुए हैं. वैक्सीनेशन अभियान में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. ऐसे में अब वैक्सीन की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गयी है. इस हिसाब से सप्लाई नहीं हो पा रही है. जिस वजह से वैक्सीन की थोड़ी कमी हो जा रही है.
ये भी पढ़ें: Bagaha News: गंडक नदी में पुल के पाये से टकराकर पलटी नाव, 2 लापता
"अभी वैक्सीनेशन अभियान में शहरी क्षेत्र को अधिक से अधिक कवर करने पर इसलिए जोड़ दिया जा रहा है. क्योंकि इन क्षेत्रों में कोरोना के मामले ज्यादा मिले थे. इसके अलावा जिले के जिन इलाकों में पॉजिटिव केस ज्यादा रहे थे, वहां वैक्सीनेशन अभियान पर अधिक बल दिया जा रहा है"- डॉ. एसपी विनायक, डिस्ट्रिक्ट इम्यूनाइजेशन ऑफिसर, पटना
आज रात तक वैक्सीन पहुंचने की उम्मीद
बता दें कि 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे के मौके पर राजधानी पटना में विशेष वैक्सीनेशन अभियान का आयोजन होना था. लेकिन वैक्सीन की कमी की वजह से यह आयोजन नहीं हो पा रहा है. डॉक्टर एसपी विनायक ने बताया कि वैक्सीन की जब पर्याप्त उपलब्धता हो जाएगी, उसके बाद किसी दिन विशेष अभियान का आयोजन किया जाएगा.
उन्होंने आज देर रात तक वैक्सीन पटना पहुंचने की उम्मीद जतायी. इसके बाद पटना जिले को भी पर्याप्त वैक्सीन आवंटित की जाएगी. उसके बाद अगले दिन से सभी केंद्रों पर पूर्व की भांति वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू कर दिया जाएगा.