पटना: बिहार में वैक्सीनेशन (Corona Vaccination in Bihar) की गति पर ब्रेक है. राज्य के 33 जिलों में वैक्सीन के अभाव में वैक्सीनेशन बाधित हुआ है. 12 जिले ऐसे हैं जहां वैक्सीन के अभाव में टीकाकरण पूरी तरह ठप है.
यह भी पढ़ें: Mega Vaccination Campaign: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का दावा- 'लक्ष्य की ओर बढ़ रहा अभियान'
बिहार के ज्यादातर जिलों में वैक्सीनेशन बाधित
बिहार सरकार अधिक-अधिक लोगों का वैक्सीनेशन कराना चाहती है. राजधानी पटना में कुछ सेंटरों पर 24 घंटे टीकाकरण हो रहा है. लेकिन सुदूरवर्ती जिलों में वैक्सीन का घोर अभाव है और वैक्सीनेशन कार्य पूरी तरह बाधित है. बिहार के 38 जिलों में से 33 जिले ऐसे हैं जहां वैक्सीन की कमी है.
वैक्सीन की कमी के वजह से लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर से वापस लौटना पड़ रहा है. राज्य के 12 जिलों में वैक्सीन के अभाव में टीकाकरण बाधित है. 25 जून से ही राज्य में वैक्सीन का अभाव है. भागलपुर, पूर्णिया, मुंगेर, सीतामढ़ी, दरभंगा, शेखपुरा सहित कई जिलों में वैक्सीनेशन ठप है.
यह भी पढ़ें: एक और स्वदेशी वैक्सीन Carbavax का चल रहा पटना AIIMS में ट्रायल, ये है इसकी खासियत
लगभग आठ लाख वैक्सीन पहुंच रहा है बिहार
बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने कहा है कि कुछ दिनों से बिहार में वैक्सीन की कमी थी. पर्याप्त मात्रा में आवंटन नहीं मिलने की वजह से विभाग को परेशानी हो रही थी. आज 7 लाख 45 हजार वैक्सीन बिहार को मिलने की उम्मीद है. वैक्सीन मिलने के साथ ही जिलों को आवंटित कर दिया जाएगा और भविष्य में वैक्सीन की कमी से टीकाकरण बाधित नहीं होगा.- मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री