पटना: बिहार विधान परिषद के लंबे समय तक उपसभापति रहे सलीम परवेज (Salim Parvez) की एक बार फिर से जदयू (JDU) में घर वापसी हो रही है. सलीम परवेज ने इस साल मई में आरजेडी (RJD) से इस्तीफा दे दिया था और जदयू में वापसी का इंतजार कर रहे थे. रविवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे. इसके लिए पार्टी में मिलन समारोह का आयोजन किया गया है.
यह भी पढ़ें- मो. शहाबुद्दीन की मौत के बाद राजद के वरिष्ठ नेता ने तेजस्वी पर लगाये गंभीर आरोप, दिया इस्तीफा
सलीम परवेज लंबे समय तक जदयू में रहे. 2014 में छपरा से लोकसभा का चुनाव भी जदयू की टिकट पर लड़ा हालांकि जीत नहीं पाए. नीतीश कुमार के महागठबंधन से अलग होने के बाद आरजेडी में शामिल हो गए. लेकिन इस साल आरजेडी से मोहभंग हो गया और एक बार फिर से जदयू में वापसी हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें- लालू से मिले सलीम परवेज, हरिशंकर यादव और पूर्व मंत्री वृषण पटेल, कहा- उनके आने का है इंतजार
ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद सभी पुराने साथियों को फिर से जदयू के साथ जोड़ा जा रहा है. पिछले दिनों लोजपा से विनोद कुमार सिंह को वापस जदयू में लाया गया और अब सलीम परवेज को शामिल कराया जा रहा है. यह आरजेडी के लिए बड़ा झटका भी होगा क्योंकि छपरा में सलीम परवेज की अच्छी पकड़ है.
सलीम परवेज अपने समर्थकों के साथ जदयू कार्यालय में पार्टी के कई नेताओं की उपस्थिति में शामिल होंगे. जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे.
यह भी पढ़ें- शहाबुद्दीन की मौत के बाद सलीम परवेज ने छोड़ा तेजस्वी का साथ, कहा- हो न्यायिक जांच
बता दें कि सलीम परवेज राजद में बड़ा मुस्लिम चेहरा थे. सलीम परवेज ने राजद से पहले ही पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के निधन के बाद उनके सम्मान के सवाल पर पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. ऐसे में कयास लगाए जा रहा था जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो सकते हैं.