ETV Bharat / state

पटना में रामनवमी पर निकाली जा रही हैं झांकियां, राम मंदिर की तर्ज पर बनी झांकी आकर्षण का केंद्र - Etv Bharat news

बिहार में आज रामनवमी का त्योहार (Ram Navami Celebration In Bihar) धूमधाम से मनाया जा रहा है. रामनवमी को लेकर राजधानी पटना में अलग-अलग पूजा समिति की ओर से झांकियां निकाली जाती है. इस बार पटना में झांकी के माध्यम से आयोध्या में बन रहे राम मंदिर को दिखाया जाएगा. पढ़िए पूरी रिपोर्ट..

पटना में अयोध्या के राम मंदिर के तर्ज पर झांकी
पटना में अयोध्या के राम मंदिर के तर्ज पर झांकी
author img

By

Published : Apr 10, 2022, 5:13 PM IST

Updated : Apr 10, 2022, 8:08 PM IST

पटना: राजधानी पटना में चारों तरफ रामनवमी की धूम देखने को मिल रही है. इस बार रामनवमी के दिन पटना की सड़कों पर अयोध्या की झलक देखने को मिलेगी. इस बार रामनवमी की शोभायात्रा (Shobha Yatra On Ram Navami In Patna) के दौरान अयोध्या के मंदिर मॉडल के रूप में प्रदर्शित करने वाली झांकी दिखाई देगी. युवा सनातन सेवा की तरफ से पिछले 7 दिनों में बिहार के कलाकारों की ओर से थर्माकोल और प्लाई से राम मंदिर का मॉडल तैयार करवाया गया है. इसे लेकर राम भक्त काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: आज रामनवमी की धूम, मंदिरों पर दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़

पटना में अयोध्या के राम मंदिर का दर्शन: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का प्राकट्य दिवस पर अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की तर्ज पर बनाया गया मंदिर मॉडल की झांकी पटना में आकर्षण का केंद्र रहेगी. इस बार शहर में 40 से ज्यादा झांकियां विभिन्न जगहों से निकलकर डाकबंगला चौराहे पर पहुंचेगी. जिसमें राम मंदिर की तर्ज पर बनायी झांकी लोगों को काफी आकर्षित करेगी. साथ ही प्रभु श्री राम का भव्य प्रतिमा प्लास्टिक ऑफ पेरिस और थर्माकोल से बनवाया गया है. अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर बनाया गया मंदिर मॉडल की झांकी पूरी तरह से थर्माकोल से बनाया गया है.

डाकबंगला चौराहा पर निकाली जाएगी झांकियां: पटना के डाकबंगला चौराहे पर आज विभिन्न राज्यों के कलाकार भक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर समा बांधेंगे. वहीं, बैंड-बाजे, ढोल और नगाड़ों के साथ जय श्री राम का नारा लगाते हुए राम भक्त जुलूस में शामिल होकर डाकबंगला चौराहा पहुचंगे. इस साल सैंकड़ो की संख्या में महिलाएं अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए हाथ में तलवार और माथे पर पगड़ी बांधकर शोभा यात्रा में शामिल होंगी. पिछले दो वर्षों से कोरोना महामारी के कारण शोभा यात्रा नहीं निकाली जा रही थी. लेकिन इस साल रामनवमी के मौके पर भगवान राम की शोभा यात्रा निकाली जा रही है.

ये भी पढ़ें: रामनवमी के अवसर पर श्रद्दालुओं की भारी भीड़, पटना के हनुमान मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की लगी कतार

बिहार के कलाकारों ने बनाया राम मंदिर का मॉडल: युवा सनातन सेवा के अध्यक्ष शिव शक्ति सिंह ने बताया कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की तर्ज पर मंदिर का मॉडल बनाया गया है. अयोध्या में किस तरह से राम मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है. इस झांकी के माध्यम से श्रद्धालुओं को दिखाने की कोशिश की गई है. उन्होंने कहा कि बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. बिहार के कलाकार ने ही आयोध्या में बन रहे राम मंदिर की तर्ज पर मंदिर का मॉडल बनाया गया है. वहीं, युवा सनातन सेवा के सदस्य राहुल देव ने बताया कि आज अयोध्या को पटना में उतारने की कोशिश की गई है. इस झांकी में प्रभु राम की एक भव्य प्रतिमा बनायी गई है. जो भी काफी आकर्षक है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राजधानी पटना में चारों तरफ रामनवमी की धूम देखने को मिल रही है. इस बार रामनवमी के दिन पटना की सड़कों पर अयोध्या की झलक देखने को मिलेगी. इस बार रामनवमी की शोभायात्रा (Shobha Yatra On Ram Navami In Patna) के दौरान अयोध्या के मंदिर मॉडल के रूप में प्रदर्शित करने वाली झांकी दिखाई देगी. युवा सनातन सेवा की तरफ से पिछले 7 दिनों में बिहार के कलाकारों की ओर से थर्माकोल और प्लाई से राम मंदिर का मॉडल तैयार करवाया गया है. इसे लेकर राम भक्त काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: आज रामनवमी की धूम, मंदिरों पर दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़

पटना में अयोध्या के राम मंदिर का दर्शन: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का प्राकट्य दिवस पर अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की तर्ज पर बनाया गया मंदिर मॉडल की झांकी पटना में आकर्षण का केंद्र रहेगी. इस बार शहर में 40 से ज्यादा झांकियां विभिन्न जगहों से निकलकर डाकबंगला चौराहे पर पहुंचेगी. जिसमें राम मंदिर की तर्ज पर बनायी झांकी लोगों को काफी आकर्षित करेगी. साथ ही प्रभु श्री राम का भव्य प्रतिमा प्लास्टिक ऑफ पेरिस और थर्माकोल से बनवाया गया है. अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर बनाया गया मंदिर मॉडल की झांकी पूरी तरह से थर्माकोल से बनाया गया है.

डाकबंगला चौराहा पर निकाली जाएगी झांकियां: पटना के डाकबंगला चौराहे पर आज विभिन्न राज्यों के कलाकार भक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर समा बांधेंगे. वहीं, बैंड-बाजे, ढोल और नगाड़ों के साथ जय श्री राम का नारा लगाते हुए राम भक्त जुलूस में शामिल होकर डाकबंगला चौराहा पहुचंगे. इस साल सैंकड़ो की संख्या में महिलाएं अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए हाथ में तलवार और माथे पर पगड़ी बांधकर शोभा यात्रा में शामिल होंगी. पिछले दो वर्षों से कोरोना महामारी के कारण शोभा यात्रा नहीं निकाली जा रही थी. लेकिन इस साल रामनवमी के मौके पर भगवान राम की शोभा यात्रा निकाली जा रही है.

ये भी पढ़ें: रामनवमी के अवसर पर श्रद्दालुओं की भारी भीड़, पटना के हनुमान मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की लगी कतार

बिहार के कलाकारों ने बनाया राम मंदिर का मॉडल: युवा सनातन सेवा के अध्यक्ष शिव शक्ति सिंह ने बताया कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की तर्ज पर मंदिर का मॉडल बनाया गया है. अयोध्या में किस तरह से राम मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है. इस झांकी के माध्यम से श्रद्धालुओं को दिखाने की कोशिश की गई है. उन्होंने कहा कि बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. बिहार के कलाकार ने ही आयोध्या में बन रहे राम मंदिर की तर्ज पर मंदिर का मॉडल बनाया गया है. वहीं, युवा सनातन सेवा के सदस्य राहुल देव ने बताया कि आज अयोध्या को पटना में उतारने की कोशिश की गई है. इस झांकी में प्रभु राम की एक भव्य प्रतिमा बनायी गई है. जो भी काफी आकर्षक है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 10, 2022, 8:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.