पटना: जेएनयू की घटना पर पूरे देश में बवाल मचा है. राजनीतिक दल भी घटना की भर्त्सना कर रहे हैं. राजद नेता शिवानंद तिवारी ने भी घटना को दुखद बताते हुए कहा है कि कुलपति और पुलिस की सभी प्रणाली संदेह के घेरे में है. राजद उपाध्यक्ष ने कहा कि जेएनयू जैसे बड़े संस्थान में मारपीट की घटना से देश की छवि धूमिल होती है.
मूकदर्शक बनी रही पुलिस
जेएनयू में मारपीट की घटना को लेकर राजद ने चिंता व्यक्त की है. शिवानंद तिवारी ने कहा कि एकतरफा मारपीट की घटना को वहां अंजाम दिया गया है. जब मारपीट की घटना हो रही थी, तब पुलिस मूकदर्शक बनी हुई थी.
ये भी पढ़ें: बिहारी मजदूरों की मौत के बाद सरकार हुई गंभीर, राज्यों को पत्र लिख मांगी जानकारी
संदेह के घेरे में दिल्ली पुलिस
शिवानंद तिवारी ने कहा कि जिस तरीके से वहां एकतरफा मारपीट की घटना हुई है, वो चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि जेएनयू के कुलपति और दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में है. दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में मारपीट की घटना हुई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.