पटना: कृषि बिल के विरोध में विपक्ष आज देशव्यापी प्रदर्शन कर रहा है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल पटना समेत पूरे बिहार में जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन कर रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए हैं.
किसान विरोध प्रदर्शन में पुहंचे शिवानंद
प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि हम चुनाव के लिए तैयार हैं लेकिन सरकार को यह जवाब देना होगा कि आखिर जब संसद का सत्र कोरोना वायरस के कारण छोटा कर दिया गया हैं तो फिर चुनाव की इतनी जल्दी क्यों है.
'सरकार को चुनाव की जल्दी क्यों'
राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि संसद सत्र को केंद्र सरकार ने संक्रमण की आशंका की वजह से छोटा कर दिया लेकिन चुनाव की इतनी जल्दी क्यों है. अगर बड़ी संख्या में लोगों को संक्रमण होगा तो इसका जवाब कौन देगा और इसके लिए जिम्मेदार कौन होगा.
चुनाव के लिए तैयार है राजद- शिवानंद
बता दें कि चुनाव आयोग आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है जिसमें बिहार चुनाव की घोषणा होने की संभावना है. संभावना जताई जा रही है कि बिहार में विधानसभा चुनाव दो से तीन चरण में हो सकते हैं इसे लेकर शिवानंद तिवारी ने कहा कि हम पूरी तरह तैयार हैं. चुनाव कितने भी चरण में हो इससे कोई परेशानी नहीं है.