पटना: दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी की जनसभा में लगाए गए 'देश के गद्दारों को, गोली मारो.....को' नारे पर आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर यह नारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को पसंद है तो इसे राष्ट्रगीत बना दिया जाए.
दिल्ली के राजीव चौक पर लगे 'देश के गद्दारों को' जैसे विवादित नारे पर आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा, 'हम तो प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से अनुरोध करेंगे कि 'गोली मारो...को' ही राष्ट्रगीत बना दिया जाए.'
उन्होंने आगे कहा कि, 'जिस अनुराग ठाकुर ने ये नारा लगाया था वो कैबिनेट के सम्मानित सदस्य के रूप में मौजूद हैं. इसका मतलब है कि देश के प्रधानमंत्री इस नारे को काफी पसंद कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'इसलिए हमने कहा कि इसे राष्ट्रगीत में बदल दिया जाए.'
सांसद अनुराग ठाकुर की जनसभा में लगे थे नारे
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान 27 जनवरी को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर रिठाला से बीजेपी उम्मीदवार मनीष चौधरी के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे थे. जनसभा को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने राजधानी दिल्ली के शाहीनबाग में चल रहे सीएए विरोधी प्रदर्शन को लेकर निशाना साधा. साथ ही, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जनसभा में मौजूद लोगों ने देश के गद्दारों को, गोली मारो.. के नारे भी लगाए थे.
दिल्ली के राजीव चौक स्टेशन के अंदर लगे थे नारे
इतना ही नहीं, राजधानी दिल्ली में 29 फरवरी को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर कुछ युवाओं ने संशोधित नागरिकता कानून यानी सीएए के समर्थन में नारे लगाए. हालांकि, प्रदर्शन कर रहे लोगों को सीआईएसएफ ने रोका और उन्हें दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया.