पटना: जिले में बुधवार को ट्रांसपोर्ट नगर के ओमकार नाथ धाम शिव मंदिर की पांचवीं वर्षगांठ के मौके पर शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के पहले दिन कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश शोभायात्रा में हजारों महिलाओं समेत कई श्रद्धालुओं ने भाग लिया.
'यात्रा में 1 हजार महिलाओं ने लिया भाग'
आयोजन समिति अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर के ओमकार धाम शिव मंदिर की पांचवी वर्षगांठ के मौके पर कलश शोभायात्रा निकाली गयी. जिसमें 1 हजार महिलाओं ने गंगा जल भरकर कलश यात्रा गायघाट से निकाला जो विभिन्न रास्ते होते हुए शिव भजन के साथ आयोजन स्थल तक पहुंचा.
पांचवीं वर्षगांठ के मौके पर शोभायात्रा
साथ ही उन्होंने बताया कि उसके बाद 24 घंटे का अखंड पाठ, शिवरात्रि के दिन शिवशक्ति विवाह, सामूहिक भंडारा और शिव जागरण का आयोजन भी किया जाएगा. ओमकार धाम शिव मंदिर के पांचवीं वर्षगांठ के मौके पर हर साल की तरह इस साल भी कलश शोभायात्रा निकाला गया.