पटना: महाराष्ट की पिछली सरकार में मंत्री रहे उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे बिहार की राजधानी पटना में हैं. यहां उन्होंने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से राबड़ी आवास पर मुलाकात (Aditya Thackeray Meet Tejashwi Yadav)) की. दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई. यहां से दोनों नेता सीएम आवास के लिए निकल गए. मुख्यमंत्री आवास पर आदित्य ठाकरे और नीतीश कुमार के बीच बातचीत हुई. आदित्य ठाकरे के साथ राज्यसभा सांसद अनिल देसाई और प्रियंका चतुर्वेदी भी हैं.
ये भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट से राबड़ी आवास पहुंचे शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से हो रही मुलाकात
तेजस्वी यादव से मिले आदित्य ठाकरे : बताया जा रहा है कि इस दौरान तेजस्वी ने आदित्य ठाकरे को लालू यादव की जीवनी पर लिखी किताब भेंट की. इससे पहले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात के सवाल पर शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने मुंबई एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह एक ही उम्र के दो नेताओं के बीच की मुलाकात है. हमने कई बार फोन पर बात की है, लेकिन आज व्यक्तिगत मुलाकात होगी.
पार्टी के दो सांसद भी हैं साथः पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे, 32 वर्षीय आदित्य के साथ पार्टी के दो सांसद- पार्टी सचिव अनिल देसाई और उप नेता प्रियंका चतुर्वेदी- और अन्य पदाधिकारी बैठक में शामिल होंगे. हालांकि, यहां पार्टी के नेताओं ने यह टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि क्या बैठक के लिए कोई राजनीतिक एजेंडा तय किया गया क्योंकि वीर सावरकर पर हाल के विवाद को लेकर शिवसेना-यूबीटी वर्तमान में महा विकास अघाड़ी सहयोगी कांग्रेस के साथ एक चट्टानी पैच का अनुभव कर रही है.
''आज अलग-अलग विषयों पर चर्चा हुई है. देश में जो भी युवा महंगाई, रोजगार और संविधान के लिए काम करना चाहता हैं अगर वे आपस में बातचीत करते रहें तो देश में कुछ अच्छा कर सकेंगे. नीतीश जी और तेजस्वी जी अच्छा काम कर रहे है. हम सभी युवा नेता आपस में बातचीत करते रहे तो देश में अच्छा कर सकेंगें. ये दोस्ती आगे चलती रहेंगे,हम दोनों लंबे रेस के घोड़े है.'' - आदित्य ठाकरे, शिवसेना नेता
''अभी लोकतंत्र और संविधान को बचाने की चुनौती हमारे सामने है और इसे बचाने के लिए हमसे जो बनेगा वो हम करेंगे.'' - तेजस्वी यादव, बिहार के उपमुख्यमंत्री