ETV Bharat / state

युवाओं को पार्टी से जोड़ेंगे, बिहार युवा कांग्रेस अध्यक्ष बोले- राहुल गांधी के साथ हैं Youth - state president of Bihar Youth Congress

बिहार युवा कांग्रेस अध्यक्ष (Bihar Youth Congress President Shiv Prakash) शिवप्रकाश गरीब दास ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता होगी और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को अपनी पार्टी में जोड़ना भी प्राथमिकता रहेगी. पढ़ें खबर...

बिहार युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीबदास
बिहार युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीबदास
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 6:21 PM IST

बिहार युवा कांग्रेस अध्यक्ष शिवप्रकाश गरीब दास

पटना : बिहार युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीबदास (State President of Bihar Youth Congress ) ने कहा कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस में जोड़ना हमारा लक्ष्य होगा. जिस तरह से कांग्रेस के पुराने वोटर अलग हो गए हैं. उन वोटरों को फिर से कांग्रेस में लाने की मुहिम को लेकर हम भी बिहार में काम करेंगे. शिव प्रकाश गरीबदास को सोमवार को पटना के सदाकत आश्रम में युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन बीबी ने बधाई दी. मौके पर बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह और कई कांग्रेस के नेता भी सदाकत आश्रम में मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें : 'नीतीश पीएम कैंडिडेट' के सवाल पर ये क्या बोल गए बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह?

युवाओं की समस्याओं का करेंगे समाधान: युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि युवाओं की जो समस्या है, उसका समाधान करने की कोशिश हम लोग भी करेंगे. क्योंकि अभी बिहार में हम सरकार के अंग हैं. महागठबंधन की सरकार है तो युवाओं की समस्या पर फोकस करना है. उसके साथ ज्यादा से ज्यादा युवाओं को कांग्रेस में जोड़ना है और इसी मुहिम को लेकर हम बिहार में काम करेंगे.

युवाओं को राहुल गांधी का संदेश पहुंचाएंगे: बिहार में भारत जोड़ो यात्रा शुरू हो रही है. उसमें घर-घर तक हम जाएंगे और युवाओं को राहुल गांधी का संदेश पहुंचाएंगे. निश्चित तौर पर बिहार के युवा भी राहुल गांधी को अपना आदर्श मानते हैं. ज्यादा से ज्यादा संख्या में कांग्रेस से जुड़ना चाहते हैं.

युवा कांग्रेस की सदस्यता अभियान भी शुरू करेंगे: उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को धर्म के नाम पर बरगलाने की कोशिश कुछ दल के लोग कर रहे हैं. बिहार में हम इन्हें कतई नहीं होने देंगे. बिहार के युवाओं को हम कांग्रेस के साथ जोड़ने की मुहिम का शुरुआत करेंगे. विश्वविद्यालय से लेकर सभी जगह मुहिम चलाकर युवा कांग्रेस की सदस्यता अभियान भी शुरू करेंगे.

"संगठन को मजबूत और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को अपने पार्टी में जोड़ना प्राथमिकता होगी. हर स्तर पर युवाओं की मदद भी हमारा संगठन करेगा. बिहार में युवाओं को कहीं कोई दिक्कत होगी तो युवा कांग्रेस मदद करेगी. इसी लक्ष्य को लेकर बिहार में अपना काम शुरू करेंगे." -शिवप्रकाश गरीब दास, युवा कांग्रेस अध्यक्ष, बिहार

बिहार युवा कांग्रेस अध्यक्ष शिवप्रकाश गरीब दास

पटना : बिहार युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीबदास (State President of Bihar Youth Congress ) ने कहा कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस में जोड़ना हमारा लक्ष्य होगा. जिस तरह से कांग्रेस के पुराने वोटर अलग हो गए हैं. उन वोटरों को फिर से कांग्रेस में लाने की मुहिम को लेकर हम भी बिहार में काम करेंगे. शिव प्रकाश गरीबदास को सोमवार को पटना के सदाकत आश्रम में युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन बीबी ने बधाई दी. मौके पर बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह और कई कांग्रेस के नेता भी सदाकत आश्रम में मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें : 'नीतीश पीएम कैंडिडेट' के सवाल पर ये क्या बोल गए बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह?

युवाओं की समस्याओं का करेंगे समाधान: युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि युवाओं की जो समस्या है, उसका समाधान करने की कोशिश हम लोग भी करेंगे. क्योंकि अभी बिहार में हम सरकार के अंग हैं. महागठबंधन की सरकार है तो युवाओं की समस्या पर फोकस करना है. उसके साथ ज्यादा से ज्यादा युवाओं को कांग्रेस में जोड़ना है और इसी मुहिम को लेकर हम बिहार में काम करेंगे.

युवाओं को राहुल गांधी का संदेश पहुंचाएंगे: बिहार में भारत जोड़ो यात्रा शुरू हो रही है. उसमें घर-घर तक हम जाएंगे और युवाओं को राहुल गांधी का संदेश पहुंचाएंगे. निश्चित तौर पर बिहार के युवा भी राहुल गांधी को अपना आदर्श मानते हैं. ज्यादा से ज्यादा संख्या में कांग्रेस से जुड़ना चाहते हैं.

युवा कांग्रेस की सदस्यता अभियान भी शुरू करेंगे: उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को धर्म के नाम पर बरगलाने की कोशिश कुछ दल के लोग कर रहे हैं. बिहार में हम इन्हें कतई नहीं होने देंगे. बिहार के युवाओं को हम कांग्रेस के साथ जोड़ने की मुहिम का शुरुआत करेंगे. विश्वविद्यालय से लेकर सभी जगह मुहिम चलाकर युवा कांग्रेस की सदस्यता अभियान भी शुरू करेंगे.

"संगठन को मजबूत और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को अपने पार्टी में जोड़ना प्राथमिकता होगी. हर स्तर पर युवाओं की मदद भी हमारा संगठन करेगा. बिहार में युवाओं को कहीं कोई दिक्कत होगी तो युवा कांग्रेस मदद करेगी. इसी लक्ष्य को लेकर बिहार में अपना काम शुरू करेंगे." -शिवप्रकाश गरीब दास, युवा कांग्रेस अध्यक्ष, बिहार

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.