पटना: लोक आस्था के महापर्व छठ का समय चल रहा है और सड़क पर चारों तरफ छठी मैया के गीत बजते सुनाई दे रहे हैं. छठ के गीतों में शारदा सिन्हा के गीतों का क्रेज आज भी बरकरार है. शारदा सिन्हा के छठ गीतों के टक्कर में अब तक किसी कलाकार के गाने नहीं आए हैं.
ईटीवी भारत संवाददाता ने म्यूजिक कैसेट के दुकानदार से जानने की कोशिश की कि किस गायक के छठ गीतों के कैसेट ज्यादा बिक रहे हैं. पता चला कि अब कैसेट की बिक्री ना के बराबर रह गई है. लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अधिक गाने सुन रहे हैं. गायक भी अपने गाने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर रहे हैं.
ना के बराबर रह गई है सीटी कैसेट की बिक्री
पटना के बाकरगंज में सीडी कैसेट के दुकानदार श्याम किशोर प्रसाद का कहना है कि अब सभी गायक अपने गाने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर रहे हैं. इसलिए नए कैसेट बाजार में नहीं आ रहे हैं.
"मेरे पास पुराने गीतों का कैसेट मौजूद है. अब ऑनलाइन लोग ज्यादा गाने सुन रहे हैं इस कारण गानों के कैसेट की बिक्री ना के बराबर रह गई है. जो लोग सीडी कैसेट के कद्रदान हैं वे अभी भी दुकान आते हैं और कैसेट की खरीदारी करते हैं. छठ के समय शारदा सिन्हा के गीतों के कैसेट हमेशा से ज्यादा बिकते हैं. उसके बाद पवन सिंह, खेसारी लाल, रितेश पांडे और खुशबू उत्तम जैसे कलाकारों के गीत लोग सुनते हैं."- श्याम किशोर प्रसाद, सीडी कैसेट दुकानदार