ETV Bharat / state

बिहार के उद्योग जगत की तकदीर और तस्वीर बदल कर रहेंगे: शाहनवाज हुसैन - बाराबंकी मेगा फूड पार्क

बिहार में ज्यादा से ज्यादा उद्योग लगाने को लेकर उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) दूसरे राज्यों का दौरा कर रहे हैं. शाहनवाज हुसैन ने बाराबंकी में मेगा फूड पार्क, कोका-कोला और ऑर्गेनिक इंडिया आदि प्लांट का भ्रमण कर जानकारी हासिल ली.

शाहनवाज हुसैन
शाहनवाज हुसैन
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 6:49 AM IST

पटना: बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) ने मंगलवार को यूपी के बाराबंकी स्थित एग्रो फूड पार्क (Agro Food Park In Barabanki) का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने तमाम पहलुओं की विस्तार से जानकारी हासिल की. बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले उद्योग मंत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात की थी.

इसे भी पढ़ें: शाहनवाज हुसैन ने चंडीगढ़ के उद्योगपतियों को किया आमंत्रित, कहा- बहुत जल्द बिहार बनेगा उद्योग का हब

उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना के प्रयासों से शाहनवाज हुसैन का बाराबंकी में मेगा फूड पार्क (Mega Food Park In Barabanki) का दौरा रखा गया, जो अत्यंत सफल रहा. उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार के मुजफ्फरपुर में मेगा फूर्ड पार्क का निर्माण होना है. उत्तर प्रदेश के मेगा फूड पार्क की बारीकियों को समझकर बिहार में भी मेगा फूड पार्क को बहुत अच्छे से विकसित करना चाहते हैं. जिससे बिहार के किसानों को लाभ मिलने के साथ युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा हो और ये मेगा फूड पार्क अपने आप में एक मिसाल भी बने.

ये भी पढ़ें: उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन की घोषणा- बहुरेंगे बिहार रेशम एवं वस्त्र संस्थान के दिन

बाराबंकी एग्रो (मेगा) फूड पार्क के दौरे के दौरान बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कोका कोला (एसएलएमजी बेवरेड लिमिटेड) और ऑर्गेनिक इंडिया लिमिटेड कंपनी की उत्पादन ईकाईयों का विस्तृत भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने कंपनी के प्रबंधन से बात कर सभी पहलुओं की बारीकी से अध्ययन किया.

मैनुफेक्चरिंग यूनिट के भ्रमण के बाद एग्रो फूड पार्क एरिया में कार्यरत्त सभी बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक भी की गई. बैठक में जिन कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया उनमें एसएलएमजी बेवरेज लिमिटेड (कोका कोला), ऑर्गेनिक इंडिया, ज्ञान डेयरी, वीटा डे, बॉम्बे नमकीन, महाराष्ट्र फीड, तनसुख हर्बल, अंकुर ट्रेडर्स, लालजी मसाले, माता मनसा जी नमकीन, जैन प्लास्टिक और पवार इंडस्ट्रीज शामिल हैं.

औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों से बैठक के बाद सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बहुत सी कंपनियों ने कंपनी के आगामी विस्तार के लिए बिहार आने की इच्छा जाहिर की है. जैये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश पर भरोसा है, वैसे ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन पर पूरा यकीन है. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में निवेश को लेकर उद्योग जगत का रुख काफी सकारात्मक है.

सैयद शाहनवाज हुसैन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 2018 में जो फूड पार्क का प्रोपोजल बना था, वो जमीन पर साकार होते हुए देखा जा रहा है. यह किसी चमत्कार से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में उद्योग का बहुत अच्छा माहौल है. उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना दिन-रात यूपी को पूर्ण विकसित प्रदेश बनाने के लिए प्रयास करते रहे हैं.

सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आने वाला वक्त बिहार और उत्तर प्रदेश का होगा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के उद्योग जगत की भी तकदीर तस्वीर बदल कर रहेंगे. बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ मयूर माहेश्वरी की भी काफी प्रशंसा की.

शाहनवाज ने कहा कि बाराबंकी एग्रो (मेगा) फूड पार्क के दौरे को सफल बनाने में उनका बहुत योगदान है. यूपीएसआईडीए (UPSIDA) के अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नीति और फूड पार्क नीति पर अत्यंत सारगर्भित प्रस्तुतीकरण दिया. इस दौरान विकास प्रक्रिया के अपने सभी अनुभव साझा किए. सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बाराबंकी एग्रो (मेगा) फूड पार्क में प्लांट देखकर, उत्पादन ईकाईयों की प्रोसेसिंग समझकर और पूरे मेगा फूड पार्क की डिजाइन से लेकर अन्य चीजों की जानकारी हासिल कर बिहार में उद्योगों को चमकाने में काफी मदद मिलेगी.

पटना: बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) ने मंगलवार को यूपी के बाराबंकी स्थित एग्रो फूड पार्क (Agro Food Park In Barabanki) का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने तमाम पहलुओं की विस्तार से जानकारी हासिल की. बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले उद्योग मंत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात की थी.

इसे भी पढ़ें: शाहनवाज हुसैन ने चंडीगढ़ के उद्योगपतियों को किया आमंत्रित, कहा- बहुत जल्द बिहार बनेगा उद्योग का हब

उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना के प्रयासों से शाहनवाज हुसैन का बाराबंकी में मेगा फूड पार्क (Mega Food Park In Barabanki) का दौरा रखा गया, जो अत्यंत सफल रहा. उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार के मुजफ्फरपुर में मेगा फूर्ड पार्क का निर्माण होना है. उत्तर प्रदेश के मेगा फूड पार्क की बारीकियों को समझकर बिहार में भी मेगा फूड पार्क को बहुत अच्छे से विकसित करना चाहते हैं. जिससे बिहार के किसानों को लाभ मिलने के साथ युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा हो और ये मेगा फूड पार्क अपने आप में एक मिसाल भी बने.

ये भी पढ़ें: उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन की घोषणा- बहुरेंगे बिहार रेशम एवं वस्त्र संस्थान के दिन

बाराबंकी एग्रो (मेगा) फूड पार्क के दौरे के दौरान बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कोका कोला (एसएलएमजी बेवरेड लिमिटेड) और ऑर्गेनिक इंडिया लिमिटेड कंपनी की उत्पादन ईकाईयों का विस्तृत भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने कंपनी के प्रबंधन से बात कर सभी पहलुओं की बारीकी से अध्ययन किया.

मैनुफेक्चरिंग यूनिट के भ्रमण के बाद एग्रो फूड पार्क एरिया में कार्यरत्त सभी बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक भी की गई. बैठक में जिन कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया उनमें एसएलएमजी बेवरेज लिमिटेड (कोका कोला), ऑर्गेनिक इंडिया, ज्ञान डेयरी, वीटा डे, बॉम्बे नमकीन, महाराष्ट्र फीड, तनसुख हर्बल, अंकुर ट्रेडर्स, लालजी मसाले, माता मनसा जी नमकीन, जैन प्लास्टिक और पवार इंडस्ट्रीज शामिल हैं.

औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों से बैठक के बाद सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बहुत सी कंपनियों ने कंपनी के आगामी विस्तार के लिए बिहार आने की इच्छा जाहिर की है. जैये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश पर भरोसा है, वैसे ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन पर पूरा यकीन है. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में निवेश को लेकर उद्योग जगत का रुख काफी सकारात्मक है.

सैयद शाहनवाज हुसैन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 2018 में जो फूड पार्क का प्रोपोजल बना था, वो जमीन पर साकार होते हुए देखा जा रहा है. यह किसी चमत्कार से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में उद्योग का बहुत अच्छा माहौल है. उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना दिन-रात यूपी को पूर्ण विकसित प्रदेश बनाने के लिए प्रयास करते रहे हैं.

सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आने वाला वक्त बिहार और उत्तर प्रदेश का होगा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के उद्योग जगत की भी तकदीर तस्वीर बदल कर रहेंगे. बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ मयूर माहेश्वरी की भी काफी प्रशंसा की.

शाहनवाज ने कहा कि बाराबंकी एग्रो (मेगा) फूड पार्क के दौरे को सफल बनाने में उनका बहुत योगदान है. यूपीएसआईडीए (UPSIDA) के अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नीति और फूड पार्क नीति पर अत्यंत सारगर्भित प्रस्तुतीकरण दिया. इस दौरान विकास प्रक्रिया के अपने सभी अनुभव साझा किए. सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बाराबंकी एग्रो (मेगा) फूड पार्क में प्लांट देखकर, उत्पादन ईकाईयों की प्रोसेसिंग समझकर और पूरे मेगा फूड पार्क की डिजाइन से लेकर अन्य चीजों की जानकारी हासिल कर बिहार में उद्योगों को चमकाने में काफी मदद मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.