पटना: जम्मू- कश्मीर में हाल के दिनों में आतंकवादी घटनाएं बढ़ी हैं. जिसके बाद देश की सियासत गरमा गई है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बयान दिया है कि धारा 370 हटने के बाद भी वहां अशांति और बढ़ी है. केंद्र सरकार शांति स्थापित करने में नाकाम है. ऐसे में बिहार सरकार मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ओर से उठाए गए कई सवालों पर पलटवार किया है.
इसे भी पढ़ें : BJP के निशाने पर राहुल गांधी- 'चुनाव का समय आते ही बन जाते हैं कश्मीरी पंडित'
उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कश्मीर में हाल में जो कुछ घटनाएं घटी है. वह दुर्भाग्यपूर्ण है, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि ऐसे समय में राहुल गांधी सवाल खड़ा कर रहे हैं तो कोई हैरानी की बात नहीं है. क्योंकि उन्हें सवाल खड़ा करने की आदत है. जब कांग्रेस सत्ता में आई थी तो राहुल गांधी जवाबदेही से बचते थे और जब विपक्ष में है तो रोज नया सवाल खड़ा करते हैं.
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हाल के दिनों में कश्मीर में जो आतंकवादी घटना बढ़ी हैं उस पर लगाम लगाया जाएगा. आतंकवादी घटना में बिहार के भी एक व्यक्ति शहीद हुए हैं. जिन लोगों ने ऐसी कायराना हरकत की है उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. आज पाकिस्तान और आतंकवादी प्रचार कर रहे हैं कि कश्मीर में हालात खराब हैं. ऐसे में अभी के समय राहुल गांधी को पाकिस्तानियों और आतंकवादियों के सुर में सुर नहीं मिलाना चाहिए.
बता दें कि कश्मीर में हिंसा की घटनाओं पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि हमारे कश्मीरी भाई-बहनों पर हो रहे इन हमलों की हम कड़ी निंदा करते हैं व मृतकों के परिवारों को शोक संवेदनाएं भेजते हैं. इसके अलावा इन घटनाओं को लेकर उन्होंने केंद्र सरकार के अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ‘कश्मीर में हिंसा की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. आतंकवाद ना तो नोटबंदी से रुका ना अनुच्छेद 370 हटाने से- केंद्र सरकार सुरक्षा देने में पूरी तरह असफल रही है.’
ये भी पढ़ें : राहुल गांधी ने दिल्ली में रामविलास पासवान को दी श्रद्धांजलि