नई दिल्ली/पटना: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) की सरकार के 7 साल ( Modi Government 7th anniversary ) पूरे हो गए हैं. इन सात सालों में पीएम मोदी ने देश की तकदीर और तस्वीर बदली है. इस दौरान उन्होंने देश का हर क्षेत्र में विकास किया है.
यह भी पढ़ें- मोदी सरकार ने 7 साल में गंवाई 70 साल की कमाई: कांग्रेस
शाहनवाज हुसैन ने कहा, "पिछले साल जब देश में कोरोना आया था तब देश में पीपीई किट, मास्क, वेंटिलेटर और दवाओं की कमी थी. प्रधानमंत्री ने उचित समय पर सभी सामानों का इंतजाम किया. देश ने कोरोना की पहली और दूसरी लहर का मजबूती से मुकाबला किया. कोरोना की दूसरी लहर में पूरी दुनिया ने भारत की मदद की."
आपदा में अवसर तलाश रही कांग्रेस
"एक गरीब मां का बेटा देश का प्रधानमंत्री है. यह कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं हो रहा है. कोरोना के कंधे पर बैठकर कांग्रेस आपदा में अवसर तलाश रही है और राजनीति कर रही है. कांग्रेस को यह पता होना चाहिए कि पूरी दुनिया और देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मजबूती से खड़ी है."- शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री
कांग्रेस ने मोदी सरकार को बताया हानिकारक
गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी सरकार के 7 वर्ष ( Modi Government 7th anniversary ) पूरा होने पर कांग्रेस ने हमला बोला है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार देश के लिए हानिकारक है. यह हर मोर्चे पर नाकाम रही है. देश की जनता का भरोसा तोड़ा है. कांग्रेस ने मोदी सरकार की 7 'बड़ी भूलों' पर एक आरोप पत्र जारी किया है. कांग्रेस ने मोदी सरकार की सात 'बड़ी विफलताओं' की सूची भी बनायी है. इसमें गिरती अर्थव्यवस्था, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और कोविड कुप्रबंधन शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- एंबुलेंस विवाद: ETV भारत संवाददाता पर FIR की चौतरफा निंदा, सरकार में शामिल HAM ने भी कहा- 'ये लोकतंत्र की हत्या'