पटना: राजधानी के उद्योग भवन स्थित उद्योग विभाग के कार्यालय में गुरुवार को बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) की अध्यक्षता में अहम बैठक का आयोजन किया गया. जहां कर्मचारियों के बीच 25 वर्षों से लंबित राशियों का भुगतान किया गया. साथ ही बची हुई राशियों को भी तुरंत भुगतान करने का आश्वासन दिया गया.
ये भी पढ़ें: 25 साल के बकाए वेतन में से सिल्क मिलकर्मियों को मिला 6 माह का वेतन, शाहनवाज हुसैन बोले- पाई-पाई चुकाएगी सरकार
बिहार सरकार के उद्योग विभाग में पिछले 25 वर्षों से कर्मचारियों का वेतन भुगतान नहीं किया गया था. जिसको देखते हुए उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने गुरुवार को 786 कर्मियों के बीच बकाए वेतन का भुगतान किया, जिसके बाद कर्मियों की आंखों में खुशी के आंसू दिखे.
जिन कर्मचारियों को बकाया वेतन दिया गया है, उनमें 418 हथकरघा एवं शिल्प कार्य विभाग के हैं, 314 औषधि विभाग के और 54 वस्त्र निगम के कर्मचारी हैं. कुल 29 करोड़ रुपए की राशि लोगों में वितरित की गई है. बकाया 77 करोड़ की राशि जल्द ही कर्मियों को दी जाएगी. वहीं, 25 साल के बकाए वेतन मिलने से तमाम कर्मचारी काफी खुश दिखे.
ये भी पढ़ें: बोले शाहनवाज हुसैन- CM नीतीश के नेतृत्व में ये रोजगार और उद्योग का है कार्यकाल
इस मौके पर उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन से कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (Confederation of Indian Industry) के डेलीगेट ने मुलाकात की. बैठक में आगामी 4 अक्टूबर को पटना में राष्ट्रीय स्तर पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन करने का फैसला लिया गया है.
इस सेमिनार में देशभर के उद्योगपति जुड़ेंगे. इसके माध्यम से बिहार में सरकार द्वारा उद्योग लगाने को लेकर उद्यमियों को दी जाने वाली सहूलियत, सुविधा और योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, ताकि बिहार में दूसरे राज्य से उद्योगपति आकर अपना उद्योग स्थापित कर सकें.
इस दौरान उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हम बिहार में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए पूरी तत्परता से काम कर रहे हैं. आने वाले दिनों में सकारात्मक नतीजे भी दिखने लगेंगे.