नई दिल्ली/पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने रामविलास पासवान के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने रामविलास के आवास पर पहुंचकर पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन किया और श्रद्धांजलि दी.
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हमारे दिल के बेहद करीब, मित्र, बड़े भाई, लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन से अत्यंत आहत महसूस कर रहा हूं. वो जीवन भर शोषित और वंचित समाज की आवाज बुलंद करते रहे. उनका जाना बिहार के साथ-साथ पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है.
74 वर्ष की उम्र में निधन
बता दें रामविलास पासवान का दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. लंबे समय से बीमार चल रहे थे. 74 वर्ष की उम्र में उनका निधन हुआ . राम विलास पासवान आठ बार सांसद रहे. 6 प्रधानमंत्रियों के साथ उन्होंने काम किया. छह सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे.
कल होगा अंतिम संस्कार
राम विलास पासवान के निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है. कल सुबह पटना के दीघा घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा.