ETV Bharat / state

शहीद संजय सिन्हा के नाम पर बना पंचायत समिति का सभाकक्ष, शुभारंभ होने से ग्रामीणों में खुशी - village empowerment

ग्राम सशक्तिकरण में अच्छे कार्यों के लिए केंद्र सरकार की ओर से पंचायत समिति को 25 लाख का अवार्ड दिया गया था. उस राशि को सभी पंचायत समितियों ने सभा कक्ष के रूप में बनाकर शहीद संजय सिंह के नाम पर इस पूरे भवन को समर्पित कर दिया.

शहीद संजय सिन्हा
शहीद संजय सिन्हा
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 7:11 PM IST

पटना: शहीद संजय सिन्हा (Martyr Sanjay Sinha) के नाम पर मसौढ़ी प्रखंड परिसर में नवनिर्मित पंचायत समिति सभाकक्ष (Panchayat Samiti Hall) का उद्घाटन किया गया. तारेगना मठ के रहने वाले संजय साल 2019 में पुलवामा अटैक (Pulwama Attac) में शहीद हुए थे.

ये भी पढ़ें: पुलवामा आतंकी हमले में शहीद संजय सिन्हा पर बनी भोजपुरी फिल्म रिलीज, 3 बच्चों की संघर्ष की है कहानी

मसौढ़ी प्रखंड परिसर में नवनिर्मित पंचायत समितियों के फंड से बना पंचायत समिति सभाकक्ष को शहीद संजय सिंह के नाम पर समर्पित कर दिया गया है. पुलवामा अटैक में शहीद हुए मसौढ़ी के लाल शहीद संजय सिन्हा की स्मृति पर इस सभा कक्ष का नाम रखा गया है.

दरअसल ग्राम सशक्तिकरण में अच्छे कार्यों के लिए केंद्र सरकार की ओर से पंचायत समिति नेशनल अवार्ड से मसौढ़ी को सम्मानित किया गया था. जिसके तहत 25 लाख की राशि दी गई थी. इसी राशि से पंचायत समिति सभाकक्ष का निर्माण कराया गया था और इसी सभाकक्ष को शहीद संजय सिंह के नाम पर समर्पित कर दिया गया है.

इस सभा कक्ष का उद्घाटन मसौढ़ी के प्रखंड प्रमुख रामाकांत रंजन किशोर ने किया. वहीं इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेश कुमार और अंचलाधिकारी मृत्युंजय कुमार समेत सभी मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और वार्ड मौजूद रहे.

आपको याद दिलाएं कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में आतंकी हमले में बस पर सवार सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. उन शहीदों में मसौढ़ी के तारेगना मठ निवासी संजय कुमार सिन्हा भी शामिल थे. उनका शव 16 फरवरी को उनके घर पहुंचा था.

ये भी पढ़ें: शहीद के नाम पर सरकार नहीं बना पाई सड़क, ग्रामीणों ने चंदा कर पीसीसी रोड का किया निर्माण

उस समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शहीद के स्वजनों से उनके घर पर मिले थे और स्वजनों व ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने शहीद के नाम पर मसौढ़ी में किसी सार्वजनिक जगह पर उनकी एक प्रतिमा स्‍थापित करने और शहीद के घर से तारेगना रेलवे गुमटी पूर्वी तिमुहानी के पास तक एक सड़क निर्माण बनाने की घोषणा की थी. सीएम नीतीश कुमार ने सड़क का शिलान्यास भी किया था, लेकिन जब सरकार ने विकास कार्यों पर ध्यान नहीं दिया तो ग्रामीणों ने चंदा जमा कर शहीद के नाम से सड़क का निर्माण कर दिया. ग्रामीणों ने सामूहिक चंदा इक्ट्ठा कर श्रमदान से पीसीसी सड़क का निर्माण किया. जिसका उद्घाटन आईपीएस प्रशिक्षु शुभम आर्य ने किया.

पटना: शहीद संजय सिन्हा (Martyr Sanjay Sinha) के नाम पर मसौढ़ी प्रखंड परिसर में नवनिर्मित पंचायत समिति सभाकक्ष (Panchayat Samiti Hall) का उद्घाटन किया गया. तारेगना मठ के रहने वाले संजय साल 2019 में पुलवामा अटैक (Pulwama Attac) में शहीद हुए थे.

ये भी पढ़ें: पुलवामा आतंकी हमले में शहीद संजय सिन्हा पर बनी भोजपुरी फिल्म रिलीज, 3 बच्चों की संघर्ष की है कहानी

मसौढ़ी प्रखंड परिसर में नवनिर्मित पंचायत समितियों के फंड से बना पंचायत समिति सभाकक्ष को शहीद संजय सिंह के नाम पर समर्पित कर दिया गया है. पुलवामा अटैक में शहीद हुए मसौढ़ी के लाल शहीद संजय सिन्हा की स्मृति पर इस सभा कक्ष का नाम रखा गया है.

दरअसल ग्राम सशक्तिकरण में अच्छे कार्यों के लिए केंद्र सरकार की ओर से पंचायत समिति नेशनल अवार्ड से मसौढ़ी को सम्मानित किया गया था. जिसके तहत 25 लाख की राशि दी गई थी. इसी राशि से पंचायत समिति सभाकक्ष का निर्माण कराया गया था और इसी सभाकक्ष को शहीद संजय सिंह के नाम पर समर्पित कर दिया गया है.

इस सभा कक्ष का उद्घाटन मसौढ़ी के प्रखंड प्रमुख रामाकांत रंजन किशोर ने किया. वहीं इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेश कुमार और अंचलाधिकारी मृत्युंजय कुमार समेत सभी मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और वार्ड मौजूद रहे.

आपको याद दिलाएं कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में आतंकी हमले में बस पर सवार सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. उन शहीदों में मसौढ़ी के तारेगना मठ निवासी संजय कुमार सिन्हा भी शामिल थे. उनका शव 16 फरवरी को उनके घर पहुंचा था.

ये भी पढ़ें: शहीद के नाम पर सरकार नहीं बना पाई सड़क, ग्रामीणों ने चंदा कर पीसीसी रोड का किया निर्माण

उस समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शहीद के स्वजनों से उनके घर पर मिले थे और स्वजनों व ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने शहीद के नाम पर मसौढ़ी में किसी सार्वजनिक जगह पर उनकी एक प्रतिमा स्‍थापित करने और शहीद के घर से तारेगना रेलवे गुमटी पूर्वी तिमुहानी के पास तक एक सड़क निर्माण बनाने की घोषणा की थी. सीएम नीतीश कुमार ने सड़क का शिलान्यास भी किया था, लेकिन जब सरकार ने विकास कार्यों पर ध्यान नहीं दिया तो ग्रामीणों ने चंदा जमा कर शहीद के नाम से सड़क का निर्माण कर दिया. ग्रामीणों ने सामूहिक चंदा इक्ट्ठा कर श्रमदान से पीसीसी सड़क का निर्माण किया. जिसका उद्घाटन आईपीएस प्रशिक्षु शुभम आर्य ने किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.