पटना: राजधानी के औरंगाबाद SH-2 मार्ग पर अनियंत्रित एक ट्रक पलट गया, जिससे ट्रक पर लदा गेंहू पानी में भीगने से बर्बाद हो गया. घटना दुल्हिन बाजार प्रखंड अंतर्गत पटना औरंगाबाद-SH2 मार्ग पर अछुआ गांव के पास की है, जहां पटना से ट्रक पर गेंहू लोड कर दुल्हिन बाजार प्रखंड अंतर्गत अछुआ SFC गोडाउन में जा रहा था. इसी बीच मुख्य मार्ग से होकर गोडाउन के तरफ सम्पर्क सड़क पर अनियंत्रित होकर ट्रक सड़क किनारे पानी से भरे गढ़े में पलट गया.
जान-माल का नहीं हुआ नुकसान
ट्रक पलटने के कारण ट्रक पर लोड गेंहू पानी में भींग कर बर्बाद हो गया. वहीं सड़क किनारे बने ब्रह्म मंदिर टूट कर ध्वस्त हो गया, जिसके कारण ग्रामीण उग्र हो गए. जानकारी के मुताबिक ट्रक पलटने की जगह ग्रामीणों सहित कॉलेज के छात्र छात्राओं की भीड़ रहती है. वहीं प्रतिदिन ब्रह्म स्थान मंदिर में पूजा करने वालो की भीड़ भी रहती थी. लेकिन एक बड़ा हादसा होने के बाद भी जान माल का नुकसान नहीं हुआ.
चालक और उपचालक है घायल
ग्रामीण प्रमोद कुमार ने बताया कि SFC गोडाउन का अनाज लदा ट्रक पलटने के कारण ब्रह्म बाबा का मंदिर बिल्कुल ध्वस्त हो गया. उन्होंने बताया कि ब्रह्म बाबा की कृपा से किसी जानमाल की नुकसान नहीं हुआ. हम सभी ग्रामीण ट्रक चालक और SFC कर्मी से मंदिर बनाने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने बताया की SFC प्रभारी AGM दीपक कुमार ने मंदिर बनाने का अस्वाशन दिया है.
घटना की सूचना मिलने के बाद दुल्हिन बाजार पुलिस घटनास्थल पहुंच कर जांच पड़ताल करने में जुटी है. वहीं ट्रक के चालक उपचालक मामूली रूप से घायल हुए हैं, जिनका निजी अस्पताल में इलाज कराई गई है.