पटना: पटना के बहुप्रतीक्षित आर ब्लॉक दीघा सड़क के दोनों तरफ सीवरेज के निकासी के लिए सीवर पाइप लाइन बिछाया जाएगा. सड़क के किनारे सीवर पाइप लाइन बिछाने का काम मई तक पूरा करने का निर्देश भी जारी कर दिया गया है.
पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने बुडको को निर्देश दिया है कि 7 दिनों के अंदर सीवर पाइप लाइन का सर्वे और डिजाइन आदि का काम पूरा किया जाये और मई के अंत तक पाइप लाइन बिछाने का काम पूरा कर लिया जाए. पटना के प्रमंडलीय आयुक्त सह बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के एमडी संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि आर ब्लॉक दिघा के संवेदक को ये निर्देश दिया गया है.
वाहनों का दबाव होगा कम
प्रोजेक्ट में ड्रेनेज आदि का काम जल्द से जल्द पूरा करने और नवनिर्मित ड्रेन पुल-पुलिया की साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि पटना में बुडको द्वारा सीवरेज लाइन बनाने का काम चल रहा है लेकिन इस नए आर ब्लॉक दीघा पथ में ऐसा कोई प्रावधान नहीं था. भविष्य में अगर कभी सीवरेज लाइन की जरूरत पड़ी तो इस सड़क को तोड़ना पड़ता. बता दें कि आर ब्लॉक दीघा पथ के बन जाने से बेली रोड पर वाहनों का दबाव कम हो जाएगा. इसके अलावा पाटलिपुत्र कॉलोनी और बोरिंग रोड जैसी सड़कों पर भी वाहनों का दबाव काफी कम होगा.