ETV Bharat / state

विश्वेश्वरैया भवन आग मामले की जांच के लिए बनाई गई सात सदस्यीय कमेटी, एक सप्ताह में देगी रिपोर्ट - विश्वेश्वरैया भवन आग मामले की जांच

पटना में विश्वेश्वरैया भवन में आग लगने के मामले (Visvesvaraya Bhawan Fire Case In Patna) पर विपक्ष की ओर से सरकार पर आरोप लगाया जा रहा है. वहीं, इस मामले पर जानकारी देते हुए भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि आरोप लगाना विपक्षा का काम है. सरकार पूरे मामले की जांच के लिए सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. एक सप्ताह में कमेटी अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. पढ़ें पूरी खबर..

Building Construction Minister Ashok Chaudhary
Building Construction Minister Ashok Chaudhary
author img

By

Published : May 13, 2022, 4:47 PM IST

पटना: बीते दिनों राजधानी पटना के विश्वेश्वरैया भवन में आग लग गई थी. इस मामले की जांच को लेकर एक कमेटी बनाई गई है. भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी (Building Construction Minister Ashok Chaudhary) ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वश्वरैया भवन में लगी आग मामले की जांच को लेकर सात सदस्यीय कमेटी बनाई गई है. जिसमें भवन निर्माण और बिजली विभाग के प्रमुख अभियंता सहित अन्य विभागों के अभियंता और अधिकारी शामिल हैं. कमेटी को एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ें-पटना के विश्वेश्वरैया भवन में लगी भीषण आग, 8 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू

आरोप लगाना विपक्ष का काम: मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि विपक्ष का काम ही है आरोप लगाना. वे यह उम्मीद नहीं कर सकते हैं कि उनके साथ होंगे, लेकिन आग किस कारण से लगी है. शार्ट सर्किट से लगी है या और कोई कारण है, यह तो जांच रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चलेगा. मुख्यमंत्री ने भी कहा है कि जरूरी इक्विपमेंट उपलब्ध कराए जाएंगे. रिपोर्ट के बाद चाहे बिजली की व्यवस्था हो या अन्य व्यवस्था किस तरह से की जाए उसको देखेंगे.

"आरोप लगाने के अधिकार सबको है. हम विपक्ष से ये नहीं उम्मीद करते हैं कि हमारे साथ जो घटना होगी उसमें वो खड़ा रहेगा. विपक्ष का काम है आरोप लगाना. विपक्ष अपना आरोप लगा रहा है. लेकिन इसके उपर बजावत: एक कमेटी गठित की गई है. मुख्य अभियंता के अध्यक्षता में सात लोगों की कमेटी बनाई गई है. कमेटी जांच कर रही है. एक सप्ताह में वह रिपोर्ट देगी. उसके बाद कैसे भविष्य में सैल्सेस हो उसको लेकर मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है. हर तरह से हमलोग उसकी व्यवस्था कर रहे हैं."- अशोक चौधरी, मंत्री, भवन निर्माण विभाग

क्या है पूरा मामला: राजधानी पटना के विश्वेश्वरैया भवन (Fire at Visvesvaraya Bhavan) में बुधवार की सुबह-सुबह अचानक आग लग गई. आग की वजह से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना की जानकारी दमकल टीम को दी गई. आग की सूचना के तुरंत बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ी मौके पर पहुंच गई. इसके साथ ही पुलिस की टीम भी मौके मौजूद थी. इस दौरान बिल्डिंग में फंसे लोगों को रेस्‍क्‍यू किया गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

तेजस्वी यादव ने जांच की मांग कीः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने विश्वेश्वरैया भवन में सुबह से लगी आग को लेकर सरकार पर निशाना साधा था. तेजस्वी यादव ने कहा कि हालात यह है कि हमने अपने फंड से और राबड़ी देवी जी ने अपने फंड से फायर बिग्रेड के लिए राशि दी थी. उस फायर बिग्रेड को बुलाया जा रहा है तो आप कल्पना कर सकते हैं, आपदा विभाग की क्या स्थिति है. इस महीने में खेतों में आग लग जाती है जिसे देखते हुए हम लोगों ने अपने क्षेत्र में फायर ब्रिगेड की गाड़ी उपलब्ध कराई है, उसका इस्तेमाल हो रहा है. यह जांच का विषय है कि आग कैसे लगी, आग लगी है या लगाई गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बीते दिनों राजधानी पटना के विश्वेश्वरैया भवन में आग लग गई थी. इस मामले की जांच को लेकर एक कमेटी बनाई गई है. भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी (Building Construction Minister Ashok Chaudhary) ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वश्वरैया भवन में लगी आग मामले की जांच को लेकर सात सदस्यीय कमेटी बनाई गई है. जिसमें भवन निर्माण और बिजली विभाग के प्रमुख अभियंता सहित अन्य विभागों के अभियंता और अधिकारी शामिल हैं. कमेटी को एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ें-पटना के विश्वेश्वरैया भवन में लगी भीषण आग, 8 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू

आरोप लगाना विपक्ष का काम: मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि विपक्ष का काम ही है आरोप लगाना. वे यह उम्मीद नहीं कर सकते हैं कि उनके साथ होंगे, लेकिन आग किस कारण से लगी है. शार्ट सर्किट से लगी है या और कोई कारण है, यह तो जांच रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चलेगा. मुख्यमंत्री ने भी कहा है कि जरूरी इक्विपमेंट उपलब्ध कराए जाएंगे. रिपोर्ट के बाद चाहे बिजली की व्यवस्था हो या अन्य व्यवस्था किस तरह से की जाए उसको देखेंगे.

"आरोप लगाने के अधिकार सबको है. हम विपक्ष से ये नहीं उम्मीद करते हैं कि हमारे साथ जो घटना होगी उसमें वो खड़ा रहेगा. विपक्ष का काम है आरोप लगाना. विपक्ष अपना आरोप लगा रहा है. लेकिन इसके उपर बजावत: एक कमेटी गठित की गई है. मुख्य अभियंता के अध्यक्षता में सात लोगों की कमेटी बनाई गई है. कमेटी जांच कर रही है. एक सप्ताह में वह रिपोर्ट देगी. उसके बाद कैसे भविष्य में सैल्सेस हो उसको लेकर मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है. हर तरह से हमलोग उसकी व्यवस्था कर रहे हैं."- अशोक चौधरी, मंत्री, भवन निर्माण विभाग

क्या है पूरा मामला: राजधानी पटना के विश्वेश्वरैया भवन (Fire at Visvesvaraya Bhavan) में बुधवार की सुबह-सुबह अचानक आग लग गई. आग की वजह से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना की जानकारी दमकल टीम को दी गई. आग की सूचना के तुरंत बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ी मौके पर पहुंच गई. इसके साथ ही पुलिस की टीम भी मौके मौजूद थी. इस दौरान बिल्डिंग में फंसे लोगों को रेस्‍क्‍यू किया गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

तेजस्वी यादव ने जांच की मांग कीः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने विश्वेश्वरैया भवन में सुबह से लगी आग को लेकर सरकार पर निशाना साधा था. तेजस्वी यादव ने कहा कि हालात यह है कि हमने अपने फंड से और राबड़ी देवी जी ने अपने फंड से फायर बिग्रेड के लिए राशि दी थी. उस फायर बिग्रेड को बुलाया जा रहा है तो आप कल्पना कर सकते हैं, आपदा विभाग की क्या स्थिति है. इस महीने में खेतों में आग लग जाती है जिसे देखते हुए हम लोगों ने अपने क्षेत्र में फायर ब्रिगेड की गाड़ी उपलब्ध कराई है, उसका इस्तेमाल हो रहा है. यह जांच का विषय है कि आग कैसे लगी, आग लगी है या लगाई गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.